इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में सियायत सरगर्म हो चली है। हर एक्टिविटी
पर बखेड़ा खड़ा हो जाना फिर एमएचआरडी तक शिकायती पत्रों का दौर चलना यहां
का शगल बता जा रहा है। ताजा मामला रैगिंग से जुड़ा है। मंगलवार को बीए के
स्टूडेंट से रैगिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आता है और ठीक दूसरे दिन
पीडि़त छात्र ही खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए रैगिंग की घटना से
इंकार कर देता है। ऐसे में बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर कौन है जो
कैंपस का माहौल खराब कर देना चाहता है.
बीए के छात्र से रैगिंग का आरोप
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े ट्रस्ट के एक हास्टल में मंगलवार को बीए
के छात्र से रैगिंग का मामला प्रकाश में आया। इससे यूनिवर्सिटी
एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मच गया। बताया गया कि बीए के छात्र ने एक रिसर्च
स्कालर पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत यूजीसी की
नेशनल एंटी रैगिंग सेल से की है।
शुरू हुई जांच
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो। एनके शुक्ला एवं
डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार ने जांच शुरू की। इस दौरान पीडि़त बताए जा
रहे छात्र ने स्वयं को फर्जी फंसाए जाने की बात कहकर उसके साथ किसी भी तरह
की रैगिंग किए जाने से इंकार कर दिया। इसके लिए उसने लिखित जवाब भी भेजते
हुए रैगिंग के आरोप में किसी पर कार्रवाई न करने का आग्रह किया। उधर
छात्रावास के अधीक्षक ने भी ऐसी घटना से इनकार कर दिया है। इसके बाद जांच
टीम ने एविडेंस के रूप में आरोपी और पीडि़त दोनों छात्रों का पत्र लगाकर
एंटी रैगिंग सेल को जानकारी भेजी. Read more Allahabad News http://inextlive.jagran.com/allahabad/
No comments:
Post a Comment