Monday, March 21, 2016

रेलवे बना रहा विदेशी मेहमानों का डाटा बैंक

भारतीय रेल अब सफर करने वाले विदेशी मेहमानों का डेटा भी रखेगी। किस शहर से कितने विदेशी पर्यटक रेल से यात्रा करते हैं, इसका डाटा बैंक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे पर्यटकों से फीडबैक भी लिए जाने की बात चल रही है। विदेशी पर्यटकों से आए फीडबैक के जरिए कुछ जरूरी बदलाव भी किए जाने पर विचार चल रहा है। 

आईआरसीटीसी ने किए कई बदलाव 

आईआरसीटीसी आए दिन कई बदलाव कर रही है। फूड ऑन ट्रैक से लेकर रिटायरिंग रूम बुक करने की सुविधा तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि हो कि भ्भ् फीसदी रेलवे टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुक होती हैं और इसके फ् करोड़ के आसपास रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। वहीं तकरीबन ख्0 लाख लोग हर रोज लॉग इन करते हैं। इसी कारण आईआरसीटीसी ने अपने सर्वरों की संख्या भी बढाई है। पहले जहां हर मिनट में 7ख् सौ टिकट कटते थे वहीं अब हर मिनट क्भ् हजार टिकट कटने का दावा रेलवे करती है। 

अब भरना होगा राष्ट्रीयता भी
यूजर की बड़ी संख्या को देखते हुए ही एक नया डिसीजन लिया गया है। अब पैसेंजर को टिकट बुक करते समय अपना राष्ट्रीयता भी भरना होगा। यह भारतीय यूजर के लिए अनिवार्य नहीं है। इसके जरिए यह आंकड़े जुटाए जाने हैं कि कितने विदेशी पर्यटक किस स्टेशन को मिलते हैं। इसके साथ ही अब आईडी कार्ड का नंबर और आईडी कार्ड का प्रकार भी ऑन लाइन ही भर सकते हैं। See more http://inextlive.jagran.com/patna/

No comments:

Post a Comment