Thursday, March 31, 2016

मतदाता सूची में गलती पर नपेंगे बीएलओ

निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए बीएलओ घर- घर जाकर जानकारी एकत्र करें। जिससे निर्वाचक नामावली को शत- प्रतिशत शुद्ध किया जा सके। 2017 में होने वाले चुनाव के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची चाहिए। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। एक ही स्थान पर बैठकर बनाई गई सूची नहीं चलेगी। यदि किसी तरह की लापरवाही होती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम नलिनीकांत सिंह ने गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित बीएलओ ट्रेनिंग के दौरान ये बातें कही.

'मरे मतदाता' बर्दाश्त नहीं

एसडीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी हैं। उनका नाम मतदाता सूची में नहीं दिखना चाहिए। साथ ही जिन युवतियों की शादी हो गई और वे अपने ससुराल जा चुकी हैं, उनका नाम भी हटाया जाना चाहिए। कई मतदाताओं का वोटरलिस्ट में दो जगहों पर नाम है, एक नाम हर हाल में हटा दिया जाना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि के होने का मतलब है कि आपने अपना काम ठीक से नहीं किया.

ठीक कराएं वोटर कार्ड

एसडीएम ने कहा कि मतदाताओं के वोटर कार्ड ठीक कराने की जिम्मेदारी उठाएं। किसी का वोटर कार्ड गायब हो गया है, तो नए के लिए आवेदन लें। फोटो ठीक नहीं है, नाम गलत है, या कोई और गड़बड़ी है। हर तरह की त्रुटि दूर होनी चाहिए। एसडीओ ने मतदाताओं से भी अनुरोध किया कि वे अपने बीएलओ से संपर्क कर वोटर कार्ड की गड़बड़ी ठीक कराकर नया वोटर कार्ड ले लें।  Read more Gorakhpur News http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

No comments:

Post a Comment