महिलाओं के लिए खुश खबरी है। अब यूपीएसआरटीसी ने महिलाओं का सम्मान और
बढ़ा दिया है। महिला के बस में चढ़ते ही पुरुषों को महिला आरक्षित सीट
तत्काल खाली करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करने पर कंडक्टर स्वयं सीट खाली
कराएंगे। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए परिवहन आयुक्त ने सभी आरएम व
एआरएम को सर्कुलर जारी कर नए आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं.
ये है नई व्यवस्था
पहले अपनी सीटों पर पुरुषों को बैठा देख महिलाओं को खड़े- खड़े ही सफर
करना पड़ता था। या फिर किसी पुरुष की सहानुभूति का उन्हें अहसानमंद होना
पड़ता था। लेकिन अब महिला को आते ही उसकी सीट पर बैठे पुरुष सीट छोड़नी
होगी। यदि पुरुष सीट नहीं छोड़ता, तो कंडक्टर को तुरंत सीट खाली करानी
होगी। अन्यथा बस में लिखे नंबर पर शिकायत के बाद संबंधित ड्राइवर और
कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।
महिला आरक्षित लिखा होना जरूरी
लखनऊ से जारी सर्कुलर में यह भी स्पष्ट है कि ड्राइवर के पीछे वाली सीट
के पीछे प्रत्येक बस में महिला आरक्षित सीट लिखा होना भी जरूरी है। इसके
लिए काम शुरू कर दिया गया है. Read more Meerut News http://inextlive.jagran.com/meerut/
No comments:
Post a Comment