Monday, March 21, 2016

स्पेशल बसेज बन गई 'जनरल'

ट्रेन्स में बर्थ की मची मारामारी से पैसेंजर्स को राहत दिलाने के लिए रोडवेज ने स्पेशल बसेज तो जरूर चलाई हैं लेकिन उसमें भी राहत की उम्मीद करना बेमानी है। हाल यह है कि स्पेशल बसेज भी होली की भीड़ में जनरल बस सी हो गई हैं। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रोडवेज ने रविवार से दिन- रात बस सेवा का शुभारंभ जरूर किया है लेकिन पहले ही दिन यात्रियों को रोडवेज की बसों में सीट के लिए जूझना पड़ा। एसी में सफर करने की लालसा लिये पहुंचे यात्रियों को जनरल बसेज में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इन सिटीज के लिए फुल हैं बस

यूपीएसआरसीटी रोडवेज की वेबसाइट पर स्पेशल बसेज में टिकट बुक कराने में पैसेंजर्स हांफ जा रहे हैं। बनारस से नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर आदि महानगरों के लिए चलने वाली बसेज में मार्च लास्ट तक टिकट फुल हो चुकी है। कैंट रोडवेज बस स्टेशन से डेली ख्0 एसी बसें, तीन शताब्दी व तीन वॉल्वो बसेज का संचालन हो रहा है।

इतने बजे छूटती हैं स्पेशल बसेज

बनारस से नई दिल्ली के लिए दोपहर क्ख् बजे जनरथ एसी बस और दोपहर दो बजे बनारस टू दिल्ली के लिए वॉल्वो भी शुरू है। ये बसें इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, इटावा, मुरादाबाद, ग्रेटर नोएडा होते हुए नई दिल्ली पहुंचती हैं। जबकि रात में नौ बजे कानपुर के लिए शताब्दी एसी बस रोजाना कैंट रोडवेज बस अड्डे से छूटती है। इसके बाद रात में साढ़े दस बजे लखनऊ के लिए वॉल्वो भी चल रही है। रात दस बजे ही बनारस से गोरखपुर, सोनौली, काठमाण्डू के बीच वॉल्वो बस सेवा यात्रियों के लिए है। इसके अलावा रोडवेज की ऑर्डिनरी बसेज भी अन्य महानगरों के लिए चलाई जा रही हैं See more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

No comments:

Post a Comment