Monday, March 21, 2016

जेपीएससी से पहले सरकारी वेबसाइट पर मेंस व इंटरव्यू के मा‌र्क्स

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पांचवी सिविल सेवा परीक्षा के मेन्स और इंटरव्यू का नंबर फ्क् मार्च को जारी करना है। लेकिन, इससे पहले ही ये नंबर झारखंड सरकार की वेबसाइट पर जारी हो चुका है। जिसे कई कैंडिडेट्स देख भी चुके हैं। इस मामले में जेपीएससी लेट हो चुका है। 

कैंडिडेट्स के नाम व कैटेगरी भी 

झारखंड सरकार की वेबसाइट पर जारी किए गए पांचवी सिविल सेवा परीक्षा के मेन्स और इंटरव्यू के मा‌र्क्स में कैंडिडेट्स के नाम व कैटेगरी भी दिखाए गए हैं। इसमें कई कैंडिडेट अपना नंबर देख भी चुके हैं। जबकि जेपीएससी का नंबर जारी करने की तारीख अभी बहुत आगे हैं। हालांकि, जेपीएससी की ओर से स्टूडेंट को उनकी कॉपी भी देखने का मौका दिया जाता है। 

जेपीएसी की वेबसाइट पर फ्क् को रिजल्ट

जेपीएससी ने कहा है कि अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स का कट ऑफ मा‌र्क्स कैटेगरी वाइज रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसे आयोग की वेबसाइट पर फ्0 मार्च से अपलोड कर दिया जाएगा। कैटेगरी वाइज चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी। गौरतलब हो कि जेपीएससी ने पांचवी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट ख्क् फरवरी को जारी कर दिया था। हालांकि, इस परीक्षा को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। See more http://inextlive.jagran.com/ranchi/

No comments:

Post a Comment