हमेशा की तरह इस बार भी फोर्ब्स पत्रिका ने 2016 की अरबपतियों की सालाना
रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें हाल ही में निकाली गई 1,810 अरबपतियों की सूची
में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का नाम सबसे ऊपर है। 75 अरब
डॉलर की दौलत के साथ गेट्स इस बार भी टॉप पर हैं। पिछले साल की तुलना में
नेटवर्थ में 4.2 अरब डॉलर की गिरावट जरूर दिखी लेकिन फिर भी टॉप पर रहें।
गेट्स 17 साल से इस सूची में पहले नंबर पर हैं। फोर्ब्स पत्रिका यह सूची
लगातार 22 सालों से निकाल रही है। सबसे खास बात तो यह है कि यह इस साल
लगतार तीन साल से बिल गेट्स टॉप पर बने हैं। वहीं सूची में स्पेन के अरबपति
अमानसियो ओर्टेगा दूसरे, बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे तीसरे,
मेक्सिको केकार्लोस स्लिम चौथे व अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को पांचवें
स्थान पर हैं।
84 भारतीय शामिल
इसके अलावा इस सूची में सबसे खास बात तो यह है कि करीब 84 भारतीय शामिल हुए हैं। जिसमें मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं। मुकेश अंबानी को 20.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सूची में 36वां स्थान मिला है। इसके अलावा दिलीप सांघवी 44वें, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 55वें, एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 88वें स्थान पर काबिज है। सुनील मित्तल (219वें), गौतम अडानी (453वें), सावित्री जिंदल (453वें), राहुल बजाज (722वें), लक्ष्मी निवास मित्तल (135वें), एनआर नारायणमूर्ति (959वें) और आनंद महिंद्रा (1577वें)इन पायदानों पर मौजूद हैं।
84 भारतीय शामिल
इसके अलावा इस सूची में सबसे खास बात तो यह है कि करीब 84 भारतीय शामिल हुए हैं। जिसमें मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं। मुकेश अंबानी को 20.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सूची में 36वां स्थान मिला है। इसके अलावा दिलीप सांघवी 44वें, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 55वें, एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 88वें स्थान पर काबिज है। सुनील मित्तल (219वें), गौतम अडानी (453वें), सावित्री जिंदल (453वें), राहुल बजाज (722वें), लक्ष्मी निवास मित्तल (135वें), एनआर नारायणमूर्ति (959वें) और आनंद महिंद्रा (1577वें)इन पायदानों पर मौजूद हैं।
Read more Business News http://inextlive.jagran.com/business
No comments:
Post a Comment