बुधवार को चर्चित पुष्पा सकलानी हत्याकांड में साक्ष्य छुपाने के आरोपी
सिपाही ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोप है कि यह
सिपाही घटनास्थल से लिए गए फिंगर प्रिंट्स की रिपोर्ट लैब से लेकर आया,
लेकिन न्यायालय में जमा नहीं की। यह बात सीबीआई की जांच में सामने आई थी।
न्यायालय ने आरोपी सिपाही को जमानत भी दे दी।
गला रेत कर हुई थी हत्या
क्म् अक्टूबर ख्0क्ख् को पूर्व बार संघ अध्यक्ष ओपी सकलानी की पत्नी
पुष्पा सकलानी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने लूट के इरादे से
हत्या किए जाने का खुलासा किया था। कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,
लेकिन ओपी सकलानी पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हुए। सीबीआई जांच की
मांग लेकर वे हाई कोर्ट गए। हाईकोर्ट ने तीन जनवरी ख्0क्फ् को राज्य सरकार
को इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए। ख्ब् जनवरी ख्0क्फ् को
सीबीआई जांच शुरू हुई। प्रकरण में फरार मुख्य अभियुक्त बरेली निवासी सुपारी
किलर बिल्ला को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और चार्जशीट दाखिल कर
दी। सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि घटना के वक्त पुलिस ने फिंगर
प्रिंट्स लिए और उन्हें पंडितवाड़ी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया।
इसके अगले दिन सिपाही नवीन चंद्र को रिपोर्ट लेने के लिए भेजा गया। जांच
में पता चला कि नवीन चंद्र ने रिपोर्ट प्रयोगशाला से रिसीव तो की, लेकिन
न्यायालय में जमा नहीं कराई। इस आधार पर सीबीआइ कोर्ट ने नवीन चंद्र के
खिलाफ वारंट जारी किया। बुधवार को नवीनचंद्र ने सीबीआई अदालत में
आत्मसमर्पण कर दिया। Read more Dehradun News http://inextlive.jagran.com/dehradun/
No comments:
Post a Comment