संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन आए दिन सामने आ रहे फर्जीवाड़े व अनुशासन तोड़ने वालों से परेशान है। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में पांच संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का डिसीजन लिया है। इस प्रपोजल पर मुहर भी लग चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो फ्0 अप्रैल तक कैमर लग भी जाएंगे.
फ्ख् पॉइंट्स चिन्हित
यूनिवर्सिटी में कुल फ्ख् स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाने को चिन्हित किया गया है। संसाधन के अभाव में कई फेज में सीसी कैमरे लगवाने का डिसीजन लिया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल पांच संवेदनशील स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये जाएंगे। इसमें वीसी हाउस, ऑफिस, योग साधना केंद्र, सेंट्रल ऑफिस का मेन गेट, सर्टिफिकेट सेक्शन व वीसी ऑफिस की गैलरी शामिल है। वहीं टेंडर के स्थान पर कोटेशन के माध्यम से कैमरा लगवाने का डिसीजन लिया गया है ताकि इसे मूर्त रूप दिया जा सके। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सेंट्रल ऑफिस के चैनल के पास कैमरा लगने से बेवजह हंगामा रुकेगा। Read more Varanasi News http://inextlive.jagran.com/varanasi/
फ्ख् पॉइंट्स चिन्हित
यूनिवर्सिटी में कुल फ्ख् स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाने को चिन्हित किया गया है। संसाधन के अभाव में कई फेज में सीसी कैमरे लगवाने का डिसीजन लिया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल पांच संवेदनशील स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये जाएंगे। इसमें वीसी हाउस, ऑफिस, योग साधना केंद्र, सेंट्रल ऑफिस का मेन गेट, सर्टिफिकेट सेक्शन व वीसी ऑफिस की गैलरी शामिल है। वहीं टेंडर के स्थान पर कोटेशन के माध्यम से कैमरा लगवाने का डिसीजन लिया गया है ताकि इसे मूर्त रूप दिया जा सके। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सेंट्रल ऑफिस के चैनल के पास कैमरा लगने से बेवजह हंगामा रुकेगा। Read more Varanasi News http://inextlive.jagran.com/varanasi/
No comments:
Post a Comment