Tuesday, March 8, 2016

WhatsApp सेटिंग्‍स में हुए बड़े बदलाव, अब ऐसी दिखेगी आपकी डीपी

व्‍हाट्सएप ने अपने एंड्रायड वर्जन एप्‍लीकेशन को अपडेट करते हुए सेटिंग में कुछ चेंज किया है। सेटिंग ऑप्‍शन खोलते ही अब आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल सेटिंग मिलेगी। इसमें यूजर्स को प्रोफाइल पिक भी नजर आएगी। यही नहीं व्‍हॉट्सएप सेटिंग में प्रोफाइल पिक्‍चर अब सर्किल में नजर आएगी, अभी तक यह चौकोर होती थी। इसके अलावा आइकन और ले-आउट में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। यह पहले से ज्‍यादा अच्‍छा नजर आ रहा है।

इस वर्जन में होगा उपलब्‍ध

यह बदलाव सिर्फ एंड्रायड के version 2.12.506 में मिलेगा। इसे आप वाई-फाई कें जरिए अपग्रेड कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्‍ले स्‍टोर या व्‍हॉट्सएप वेबसाइट पर जाकर एपीके फाइल डाउनलोड करके अपने फोन के व्‍हॉट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

डॉक्‍यूमेंट शेयरिंग हुई आसान

अभी हाल ही में व्‍हाट्सएप ने एक बड़ा अपडेट किया था। इस अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप पर एक दूसरे को फाइल्स यानी की पीडीएफ डॉक्‍यूमेंट आसानी से भेज सकते हैं। इसके लिए अब उन्‍हें न तो किसी सिस्‍टम की जरूरत होगी और न किसी ईमेल का सहारा लेना पड़ेगा। इसके लिए अब यूजर्स को बस अपना  v2.12.453 वर्जन अपडेट करना होगा। जैसे ही व्‍हाट्सएप का ये वर्जन अपडेट हो जाएगा वैसे ही इसमें डॉक्यूमेंट्स शेयर ऑप्‍शन मिल जाएगा। Read more Tech News http://inextlive.jagran.com/tech-news

No comments:

Post a Comment