Monday, March 28, 2016

आजम खां तक पहुंची डोर टू डोर की नाकामी

नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम पर अब करप्शन की कालिख के आरोप लगे हैं। करोड़ों की इस मुहिम पर नगर निगम पार्षद ने ही भेदभाव तरीके से काम करने और सफाई के नाम पर जमकर करप्शन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वार्ड 49 रहपुरा चौधरी के पार्षद मुख्तियार खान ने नगर विकास मंत्री आजम खां से मामले की शिकायत की है। नगर निगम ने साल 2014- 15 में डोर टू डोर मुहिम में 9 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। लेकिन कार्यकारिणी की बैठक में मुहिम के फेल होने पर पार्षदों ने विरोध जताया था। जिसके बाद निगम ने 2016- 17 के बजट में डोर टू डोर मुहिम पर खर्च 10 करोड़ से घटाकर 4 करोड़ रुपए कर दिया.

सफाईकर्मियाें की मौज
नगर विकास मंत्री को भेजी गई शिकायत में पार्षद ने आरोप लगाए हैं कि डोर टू डोर मुहिम उन्हीं वार्डो में संचालित हो रही, जहां सफाईकर्मियों की तादाद ज्यादा है। जिन वार्डो में सफाईकर्मियों की कमी है, वहां पर जानबूझकर मुहिम को शुरू न कराने के आरोप लगाए गए हैं। वार्ड 49 रहपुरा चौधरी में 17 सफाईकर्मियों की जरूरत है। लेकिन यहां मौजूदा समय में महज 10 कर्मचारी है। वहीं वार्ड 17 नदौसी में 29 सफाईकर्मियों की जरूरत है, लेकिन यहां महज 17 सफाईकर्मी ही ड्यूटी कर रहे। इन दोनो ही वार्डो में डोर टू डोर नहीं चल रहीं। वहीं वार्ड 41 बुखारपुरा में डोर टू डोर मुहिम चल रही, बावजूद इस वार्ड में 41 सफाईकर्मी ड्यूटी कर रहे। जिस पर पार्षद ने आपत्ति उठाई है. Read more Bareilly News

No comments:

Post a Comment