इस बारे में कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिद्धार्थ आनंद, रेम्बो फ्रेंचाइजी
को हिंदी में बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब कभी
भी इस प्रोजेक्ट के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहला नाम रितिक रोशन का ही
दिमाग में आता है। हालांकि अभी तक उन्होंने इस बारे में कुछ फाइनल नहीं
किया है।
ऐसा होगा किरदार
वहीं दूसरी ओर अब प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि यह बात तय हो चुकी है कि इस रोल में रितिक ही परदे पर नजर आएंगे। यह आइकॉनिक कैरेक्टर जॉन रेम्बो का होगा। सूत्रों ने बताया कि रेम्बो की हिंदी रीमेक में रितिक ही सिल्वेस्टर स्टेलॉन का किरदार निभाएंगे। यह देसी वर्जन होगा। सिद्धार्थ ने इसके अधिकार कई साल पहले खरीदे थे। वो अब फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं।
सिद्धार्थ कर चुके हैं साथ में काम
सिद्धार्थ ने पहली बार फिल्म 'बैंग बैंग' में रितिक रोशन के साथ काम किया था। यह फिल्म साल 2014 में आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा सौदा साबित हुई थी। यह एक्शन फिल्म टॉम क्रूज की फिल्म 'नाइट एंड डे' की रीमेक थी, जो कि साल 2010 में आई थी। Read more Entertainment News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala
ऐसा होगा किरदार
वहीं दूसरी ओर अब प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि यह बात तय हो चुकी है कि इस रोल में रितिक ही परदे पर नजर आएंगे। यह आइकॉनिक कैरेक्टर जॉन रेम्बो का होगा। सूत्रों ने बताया कि रेम्बो की हिंदी रीमेक में रितिक ही सिल्वेस्टर स्टेलॉन का किरदार निभाएंगे। यह देसी वर्जन होगा। सिद्धार्थ ने इसके अधिकार कई साल पहले खरीदे थे। वो अब फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं।
सिद्धार्थ कर चुके हैं साथ में काम
सिद्धार्थ ने पहली बार फिल्म 'बैंग बैंग' में रितिक रोशन के साथ काम किया था। यह फिल्म साल 2014 में आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा सौदा साबित हुई थी। यह एक्शन फिल्म टॉम क्रूज की फिल्म 'नाइट एंड डे' की रीमेक थी, जो कि साल 2010 में आई थी। Read more Entertainment News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala
No comments:
Post a Comment