Thursday, June 30, 2016

यह क्या? 15 फीट रास्ते में छह फीट चौड़ा नाला

 अब आप नगर निगम के निर्माण विभाग को क्या कहेंगे? विभाग ने 15 फीट के रास्ते में छह फीट नाला निकाल दिया। प्रस्ताव पर खफा महुईसुघरपुर वार्ड के प्रयागपुरम कॉलोनी के नागरिकों ने बुधवार को कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त से बात कर कार्रवाई की जाएगी.

100 से अधिक घरों का रास्ता

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गौरव राय ने बताया कि यहां वर्तमान में तीन फीट चौड़ा नाला है। जिससे कॉलोनी का पानी आसानी से बाहर चला जाता है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और पार्षद की मिली भगत से नाले को चौड़ा किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब नगर निगम द्वारा नाला चौड़ा करके कॉलोनीवासियों के लिए और अधिक प्रॉब्लम खड़ी कर रहा है। पूरे साल यहां आने- जाने वालों को परेशानी तो होगी ही खुले नालों के कारण यहां दुर्घटना की भी आशंका बढ़ जाएगी। सबसे अधिक डर बच्चों को होगा, जो कभी अकेले आते समय अचानक नाले में गिर कर घायल हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य रूप से अजय कुमार लाल, राघवेंद्र प्राताप सिंह, संतोष सिंह, रामानंद गुप्ता, वशिष्ठ मुनि चौबे, राजू यादव, शिव प्रसाद राय, राजेश शुक्ल, भानू प्रताप यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।   Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

गार्ड को गोली मार कर लूट ली रायफल

बिजली विभाग के बाबागंज उपकेंद्र पर तैनात गार्ड रिटायर्ड फौजी को ड्यूटी पर आते समय रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी डबल बैरल रायफल लूट ली। गोली उसके कंधे व दाहिने हाथ में लगी। इलाज के लिए उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया.

कंधई इलाके में हुई घटना

कंधई थाना क्षेत्र के गनईडीह गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रामशिरोमणि पांडेय अवकाश ग्रहण करने के बाद शहर के बाबागंज विद्युत उपकेंद्र पर कैश गार्ड की नौकरी करते हैं। रोज की भांति वह बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे साइकिल से ड्यूटी पर आ रहे थे। रास्ते में कंधई थाना क्षेत्र खीरीबीरपुल के पूर्व चौखड़ा गांव के पास सामने से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और डबल बैरल की रायफल छीन कर भाग निकले.

गोली से घायल फौजी रेफर

गोली चलने की आवाज सुनकर राहगीरों के साथ आसपास के लोग दौड़ पड़े। इसकी सूचना गार्ड के परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में परिजन भी आ गए। घायल रामशिरोमणि को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही एसओ कंधई सुरेश कुमार सैनी, सीओ नंद कुमार ओझा तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी स्वमीनाथ मौके पर गए और घटना स्थल का जायजा लिया। रिटायर्ड फौजी राम शिरोमणि पांडेय को गोली मारने की घटना में उनके भाई राम लखन पांडेय की तहरीर पर कंधई पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी पूर्वी स्वामीनाथ ने बताया कि बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

नेवी इंजीनियर के 5.50 लाख पर किया हाथ साफ

थाना सदर एरिया में शातिरों ने नेवी इंजीनियर की कार से बैग पार कर दिया। इंजीनियर ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए बैंक से रुपया निकाला था। पीडि़त थाना सदर में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

बैंक से निकाले थे रुपये

थाना सदर डिफेंस स्टेट निवासी भूपेंद्र इटेलियन कम्पनी में नेवी में इंजीनियर हैं। वह मूल रूप से बाद के रहने वाले हैं। छुट्टियों में वह घर पर आए हुए थे। उन्हें प्लॉट की रजिस्ट्री करानी थी। मंगलवार की दोपहर वह 11.15 बजे एमजी रोड स्थित सेंट्रल बैंक से साढ़े पांच लाख रुपये निकाले थे। रुपये चालक सीट के पास ड्रॉ में रख दिए थे। इसके बाद वह नंद चौराहे के पास पीएनबी से रुपये निकालने आए.

शीशा तोड़ कर रुपया पार किया

उन्होंने एक शोरूम के पास कार खड़ी कर दी। वह पीएनबी में टोकन लेकर फिर से बाहर आए। कार को देखा तो उसका शीशा टूटा हुआ था। अंदर रखे रुपये गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। इसी के बाद पुलिस को सूचना दी। पीडि़त के मुताबिक आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

सेंसर डिवाइस लगाएगी हादसों पर ब्रेक

बसों से होने वाले एक्सीडेंट पर ब्रेक लगाने के लिए रोडवेज विभाग ने अपनी वॉल्वो व स्कैनिया बसों में एंटी कोलीजन डिवाइस का ट्रायल शुरू कर दिया है। सेंसर बेस्ड ये डिवाइस बसों को हादसों से बचाने में कारगर साबित होगी। डिवाइस की खासियत है कि बस चलाते हुए अगर ड्राइवर को झपकी आ जाती है तो ये डिवाइस उसे नींद से भी जगा देगी। इसके बाद भी अगर ड्राइवर कोई रिसपांस नहीं देता है तो डिवाइस खुद बस में ब्रेक लगा देगी.

कंट्रोल करेगा बस की स्पीड

रेलवे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध तंत्र ने दुर्घटना को रोकने के लिए बसों में एण्टी कोलिजन डिवाइस का यूज करने की तैयारी की है। इस डिवाइस की विशेषता यह है कि बस चलाने के दौरान अगर ड्राइवर को झपकी आ जाती है तो ये डिवाइस सायरन बजा कर ड्राइवर को जगा देगी। वहीं बस की स्पीड आटोमैटिकली कंट्रोल भी कर देगी.

डिवाइस लगाएगी खुद ब्रेक

रास्ते में चलते वक्त अगर किसी बस के सामने कोई आ जाता है और निर्धारित दूरी पर ब्रेक नहीं लगता है तो ये डिवाइस खुद ही ब्रेक लगा देगी। इस डिवाइस में लगे सेंसर 20 मीटर तक की दूरी को ट्रेस करेंगे। पहले एक सायरन बजा कर ब्रेक लगाने का निर्देश देंगे, लेकिन अगर ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया तो खुद ब्रेक लगा देंगे। डिवाइस स्पीड के हिसाब से ब्रेक लगाएगी। यानी कि अगर स्पीड कम है तो ब्रेक देर में लगेगी और अगर स्पीड ज्यादा है तो ब्रेक भी जल्दी लगाएगी.  Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

क्लासेज पर बदलाव की तलवार

 शैक्षिक सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ महीना का समय गुजरजाने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा परिषद अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स किस राइटर और पब्लिशर्स की बुक पढ़ेंगे। मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहली बार 11वीं और 12वीं के सिलेबस को अलग- अलग किया कर दिया है। अब ऐसी स्थिति में दो दिन बाद शुरू होने वाली क्लासेज में स्टूडेंट्स को किस किताब से पढ़ाया विभाग के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

एक जुलाई से लगेंगी क्लासेज

बता देंकि शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका हो, लेकिन सुचारू रूप से क्लासेज एक जुलाई से लगेंगी। लेकिन अभी तक शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिशा- निर्देश नहीं दिए हैं कि 11वीं और 12वीं की क्लासेज में किस राइटर और पब्लिशर्स की किताबें चलेंगी। दरअसल, शासन 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस इसलिए अलग- अलग कर दिया था कि उन्हें भारी- भारी किताबें न ढोनी पड़े। वहीं परिषद ने 11वीं और 12वीं के सिलेबस में हिन्दी साहित्य और हिन्दी सामान्य को अनिवार्य विषय के रूप में रखा है। बाकी सब्जेक्ट्स स्टूडेंट्स अपने से चुन सकते हैं।

कला वर्ग छात्रों के लिए विषय

कला वर्ग के स्टूडेंट्स हिन्दी के अलावा इतिहास, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संगीत गायन, चित्रकला, भूगोल, क प्यूटर, गृहविज्ञान, कप्यूटर, सैन्य विज्ञान, मानव विज्ञान, काष्ठ कला सैन्य विज्ञान समेत 18 विषयों में चार मनचाहे सब्जेक्ट चुन सकते हैं। 

Monday, June 27, 2016

वैज्ञानिकों ने की पुष्टि, मिला 2000 साल पुराना सुपर कंप्‍यूटर

एक सदी पहले मिले थे इस कंप्‍युटर के अवशेष
कुछ गोताखोरों को यूनान के एक द्वीप पर करीब 116 साल पहले साल 1900 में एक समुद्र में डूबे जहाज पर इस कंप्‍यूटर के अवशेष मिले थे और तभी से वैज्ञानिक इसके रहस्‍य को खेजने का प्रयास कर रहे थे। इस तकनीक को ‘एंटीकायथेरा मैकेनिज्‍म’ का नाम दिया गया है।

क्‍या इस मैकेनिज्‍म का रहस्‍य
हालाकि शोध करने वालों ने अभी अपना पहला चरण पूरा किया है और आशा व्‍यक्‍त की है कि अगले चरणों में और भी रहस्‍यों का पता चलेगा। अभी लगता है कि ‘एंटीकायथेरा मैकेनिज्म’ से यह सुपर कंप्यूटर प्राचीन यूनानियों के लिए सूर्य, चंद्रमा और ग्रहों की चाल का चार्ट तैयार करने में मदद करता था। जिसके जरिये वे भविष्‍य का अनुमान लगाते थे। इसके जरिये सूर्य और चंद्र ग्रहण के बारे में भी जानकारी मिलती थी।

82 टुकड़ों में छिपे हैं रहस्‍य
वैज्ञानिको को इस सुपर कंप्‍यूटर के 832 टुकड़े मिले हैं जिन पर बेहद महीन अक्षरों में यूनानी भाषा में खगोलीय कोड लिखे हुए हैं। करीब 60 से 100 साल पहले के बताये जा रहे इस कंप्‍यूटर में कांसे के बने यंत्रों का प्रयोग किया गया है। इस पर लिखे अक्षर माइक्रोस्‍कोप से ही पढ़े जा सकते हैं। वहीं अभी वैज्ञानिक ये रहस्‍य नहीं सुलक्षा सके हें कि आखिर ये गणना करता किस तरह था।

चीन का है आधुनिक सुपर कंप्‍यूटर
जिस तरह ये प्राचीन सुपर कंप्‍यूटर ग्रीक की देन है उसी तरह वर्तमान संपर कंप्‍यूटर चीन का है जो ‘सनवे तायहूलाइट’ है और ये 93.01 PFLOPS यानी लोटिंग प्वाइंट ऑपरेशन प्रति सेकंड की गति से गणना करता है।

ये 12 मजेदार साइन बोर्ड कहीं और नहीं भारत में ही मिलते हैं

 सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड काफी महत्‍वपूर्ण होते हैं। यात्री किस वक्‍त कहां पर है इसका पता साइन बोर्ड से लग जाता है। इन साइन बोर्ड का सबसे अच्‍छा इस्‍तेमाल लेह-मनाली हाईवे पर किया गया है। जहां पर बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने इन साइन बोर्ड पर कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिसे पढ़ने के बाद सड़क पर चलने वाला हर शख्‍स ठहाके मारकर हंसेगा। हालांकि इसके साथ ही इसमें एक मैसेज भी दिया गया है। आइए पढ़ें बोर्ड पर लिखे ये स्‍लोगन....


1. लॉंग ड्राइव पर गए हैं तो गाड़ी जरा आराम से चलाएं। कहीं थोड़े समय का ये थ्रिल आपकी जान न ले ले।

2. एक बार हुए स्‍लिप तो हॉस्‍पिटल की मिल जाएगी ट्रिप।

3. तो समझ गए न...गाड़ी चलाते वक्‍त सोना नहीं है।

4. पड़ोसी से प्‍यार तो करें, लेकिन ड्राइविंग के दौरान नहीं।

5. शराब, स्‍पीड और ओवरलोड से बचकर रहें।

6. यह कोई रैली नहीं है डियर, तो फिर जल्‍दी किस बात की।

7. ये तो भई गजब है...अब आपको कौन सा LATE पसंद है।

8. जिंदगी तो वैसे ही छोटी है तो उसे और छोटा न बनाए।

बांधे हाथ व आंख पर पट्टी, कहा-भागो, फिर काट डाला

रविवार की रात तालिबानी अंदाज में अज्ञात लोगों ने तीन युवकों की टांगी से काट- काट कर हत्या कर दी। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस ट्रिपल मर्डर में सबसे पहले युवकों के हाथ पीछे कर कपड़े से बांधे गए। फिर आंखों पर पट्टी बांधी। इसके बाद दौड़ा- दौड़ा कर एक- एक कर सबको काट डाला। इस नृशंस हत्याकांड को राजधानी से महज ख्0 किलोमीटर दूर नामकुम थाना क्षेत्र की हहाप पंचायत के बुंडूबेड़ा के ककड़ी जंगल में अंजाम दिया गया। तीनों मृतक डुडुरदाग गांव के रहने वाले थे, जिनमें से दो सगे भाई थे। इनके नाम सिंगराय हजाम, विष्णु हजाम तथा शंकी चरण हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बंगाल की एक टॉवर कंपनी में मजदूरी का काम करते थे। टॉवर कंपनी का तार हहाप बुंडूबेड़ा गांव में स्थित सरना स्थल के बीच से जा रहा था। इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा पहले किया जा चुका था। उस दौरान इन तीनों युवकों व ग्रामीणों के बीच बकझक भी हुई थी। इसके बाद तीनों युवक बुंडूबेड़ा गांव से लौट गए थे। लेकिन, रविवार को तीनों युवक फिर एक सीबीजेड बाइक जेएच- 0क्बीई- ख्877 पर सवार होकर गांव गए हुए थे। बताया जाता है कि तीनों को गांव में दोबारा देखकर ग्रामीण एकजुट होने लगे। ग्रामीणों ने तीनों को बंधक बना लिया और कपड़े से हाथ को पीछे बांध दिया। आंखों पर पट्टी बांधी। इसके बाद उनलोगों को ककड़ी जंगल ले जाया गया, जहां उनलोगों को भागने के लिए कहा। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक- एक कर तीनों की गर्दन कुल्हाड़ी से काट डाली। एक युवक वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने उस पर भी टांगी से वार किया। टांगी से वार होने के बाद वह एक झाड़ी में गिर पड़ा। इसके बाद टांगी से काट कर उसकी भी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने टांगी को किया बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ और क्लू हाथ लगे हैं। उस आधार पर छानबीन की जा रही है.

शाम से ही लापता थे तीनों

परिजनों के अनुसार, तीनों युवक रविवार की शाम से ही लापता थे। इस संबंध में उनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.

क्वोट

तीनों की हत्या किन वजहों से हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। युवकों की पहचान हो गई है। आशंका है कि तीनों की हत्या आपसी दुश्मनी से हुई है। हालांकि जल्द ही हत्यारे का पता चल जाएगा। 

आरा-पटना के बीच नई मेमू ट्रेन शुरू

भोजपुरवासियों के लिए ख्7 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। भोजपुर को राजधानी पटना से जोड़ने को सोमवार से दोपहर बाद तीन बजे नई मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रें¨सग से नई ट्रेन का उद्घाटन किया। मौके पर आयोजित समारोह में सांसद आरके सिंह ने कहा कि आरा से पटना जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए सेवा काफी मददगार होगी।

उन्होंने बताया कि झारखंड की कई गाडि़यों को आरा से खोलने, आरा में वा¨शग पिट बनाने, मेंटेनेंस सुविधा उपलब्ध कराना आदि भी रेलमंत्री की प्राथमिकता में है। सांसद ने कहा कि आरा रेलवे स्टेशन पर ख्0 फीट चौड़े फुट ओवरब्रिज तथा एस्केलेटर निर्माण के अलावा शुद्ध पेयजल के लिए वें¨डग मशीन लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है।

शीघ्र ही पीपीपी मोड के तहत आरा रेलवे स्टेशन पर कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। आरा- सासाराम रेलपथ पर होने वाले विद्युतीकरण को भी बजट में शामिल किया गया है। मौके पर डीआरएम आरके झा, सीपीआरओ, अर¨वद कुमार रजक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने किया.

शहीद सुभाष को दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पंपोर में आंतकवादी हमले में शनिवार को शहीद हुए ग्राम बली निवासी सीआरपीएफ के जवान के परिजनों सांत्वना देने वालों का सोमवार को तांता लगा रहा। इस दौरान राजनैतिक दलों के नेताओं ने गांव पहुंचकर सांत्वना दी। ग्राम बली निवासी सीआरपीएफ के जवान सतीश चंद मावी उस समय शहीद हो गए थे जब पंपोर में सीआरपीएफ की बस आतंकवादियों ने हमला बोल कर अंधाधुंध फाय¨रग की थी।

नेताओं का लगा तांता

रविवार को शहीद सतीश चंद का पाíथव शरीर गांव लाया गया था। प्रशासन के आला अधिकारी व सीआरपीएफ के डीआइजी, आरएएफ मेरठ के डीआइजी शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। बाद में शहीद सतीश चंद का गांव में अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ हुआ था। सोमवार को भी पूर्व सांसद हरीशपाल सिंह, पूर्व विधायक गोपाल काली, सपा अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह, राममेहर सिंह, धूमसिंह, ई‌र्श्वर चंद मावी, भाजपा नेता बिजेंद्र प्रधान ने गांव पहुंचकर शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। शहीद सतीश चंद के परिजनों ने बताया कि 30 जून को गांव में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।

शोक सभा का आयोजन

परीक्षितगढ़: सोमवार को भाजपा नेता बिजेंद्र लौहरे के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पंपोर में शनिवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ की 161 बटालियन के आठ जवानों के शहीद होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। वही हमले में घायल हुए सैनिकों की जल्द ठीक होने की कामना की गई। भाजपा जिला महामंत्री संजीव बंसल, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल त्यागी, सोनू त्यागी, मोहित प्रजापति, योगेश त्यागी, विपिन बाल्मीकि, बंटी, सोनू बाल्मीकि मौजूद रहे। 

बीए में एडमिशन का टूटा रिकार्ड

लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में बीए कोर्स में एडमिशन के लिए चल रहे काउंसिलिंग में इस बार रिकॉर्ड एडमिशन हुए हैं। मंडे तक बीए के काउंसिलिंग में 1400 सीटों के सापेक्ष करीब 1250 एडमिशन हुए। जो यूनिवर्सिटी के इतिहास में अभी तक का एक रिकॉर्ड माना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में अभी तक इतनी सीटों पर बीए में एडमिशन नहीं हुए हैं। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को एडीशनल ओबीसी कट ऑफ और गुरुवार को ओपन की एडीशनल कट ऑफ की काउंसलिंग होना अभी बाकी है। इसमें आठ सौ से अधिक स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसमें इस बार पहली बार पूरी सीटें भरने की उम्मीद हैं। इस बार बीए में 4298 आवेदन आए हैं और एडीशनल लिस्ट जारी होने के बाद भी 2400 रैंक तक के कैंडिडेट ही बुलाए जा चुके हैं।

बीकॉम की खाली सीटों के लिए काउंसिलिंग

मंडे को बीएससी मैथ्स ग्रुप के ओबीसी कैंडीडेट्स की 113 से 287 रैंक के लिए काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। साथ ही मंगलवार को बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की खाली बची हुई सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को 26 हजार रुपए फीस जमा करनी होगी। मंगलवार को ओपन सब कैटेगरी की वेटिंग लिस्ट ऑल सब कैटेगरी की काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से होगी उसके बाद खाली सीटों पर ओपन कैटेगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका दिया जाएगा। इसकी काउंसिलिंग सुबह सवा नाै बजे से दस बजे तक आयोजित होगी। 

बिजली को लेकर ग्रामीण हुए गरम

नियामताबाद ब्लॉक के लोहिया समग्र गांव जफरपुर में बिजली की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में ही प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने और जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे थे.

हो सकता है हादसा

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में म्फ् केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। उक्त ट्रांसफॉर्मर से लगभग क्भ्0 घरों का कनेक्शन है। वर्षों पूर्व लगाए गए विद्युत के तार व खंभे एकदम जर्जर हो चुके हैं। जर्जर तारों व खंभों के कारण ग्रामीणों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है। उनका कहना है कि जर्जर तारों के टूटकर गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव को लोहिया समग्र गांव में चयन हुआ था तो ग्रामीणों में आस जगी थी कि गांव में व्याप्त समस्याओं से ग्रामीणों को छुटकारा मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहा कि विगत दिनों कमिश्नर ने अधिकारियों को जर्जर तारों का बदलने का निर्देश दिया था लेकिन अधिकारियों ने कमिश्नर के आदेश को भी अनसुना कर दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र जर्जर तारों व खंभों सहित ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में किशोर लाल विश्वकर्मा, रामविलास सोनकर, लक्ष्मी नारायण, संतोष जायसवाल, वीरेंद्र विश्वकर्मा, पंकज, निर्मला, पुष्पा, मितला, महदेई, दुर्गा देवी, रीता, शांति, शीला, मीरा, माधुरी, निशा, नीलम आदि शामिल थे. 

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी में मरीजों की कतार

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर सोमवार से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल पर चले गए। इससे ओपीडी पहुंचे मरीजों को परेशान होना पड़ा। सोमवार होने के कारण मरीजों की संख्या भी अधिक थी। हालांकि सीनियर चिकित्सक ओपीडी पहुंचे मरीजों की जांच में दोपहर तक जुटे रहे। जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से औषधि, चर्म व हड्डी रोग ओपीडी के सामने पूरे दिन मरीजों की लंबी कतार लगी रही।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। शिशुपाल के मुताबिक सरकार उनके साथ भेदभाव क्यों कर रही है? रांची स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर चिकित्सकों को स्टाइपेंड म्0 हजार से अधिक दिया जाता है, जबकि उसी प्रदेश के एमजीएम अस्पताल के जूनियर चिकित्सक स्टाइपेंड मद में फ्0 हजार रुपये पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी बातों को नहीं सुना गया तो वह आंदोलन को और तेज कर देंगे। फिलहाल वे सब पेन डाउन हड़ताल पर है।

सचिव डॉ। पंकज कुमार ने बताया कि वे लोग स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग बीते कई वर्षो से करते आ रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव सभी से मिल चुके हैं लेकिन अबतक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। बता दें कि एमजीएम अस्पताल में करीब म्0 जूनियर चिकित्सक तैनात हैं। इस अवसर पर डॉ। समीर सिंह, डॉ। जयंतो, डॉ। शुभम कश्यप, डॉ। अनीता राज, डॉ। बसंती हेम्ब्रम, डॉ। रजनी, डॉ। अमित, डॉ। टीके मिश्रा आदि जूनियर चिकित्सक उपस्थित थे.

पुलिस के साथ बैठे यातायात सलाहकार, सुझाए उपाय

 शहर में जाम की समस्या से पब्लिक को निजात दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है। पुलिस यातायात सलाहकारों के साथ मिलकर जनता को जाम के झाम से मुक्ति दिलाएगी। आईजी के निर्देश पर रविवार को पुलिस लाइन में यातायात सलाहकारों के साथ मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मीटिंग में एसएसपी रामलाल वर्मा, एसपी सिटी हेमराज मीणा, एसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश द्विवेदी, सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र, एसओ कैंट, एसओ शाहपुर और एसओ चौरीचौरा मौजूद रहे।

आईजी ने चिन्हित किए थे चार क्षेत्र

आईजी ने जाम की प्रॉब्लम दूर करने के लिए यातायात सलाहकार बनाने के निर्देश दिए थे। चौराहों के आसपास रहने वाले अच्छे लोगों को यातायात सलाहकार बनाकर उनकी मदद लेने का निर्देश पुलिस को दिया। पहले चरण में चौरीचौरा, गोलघर, रेलवे स्टेशन रोड, गिरधरगंज और असुरन मार्केट को शामिल किया गया। इन जगहों पर जाम की समस्या का समाधान होने पर फिर चार नए जगह को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।

दुकान के बाहर नहीं होगा सामान

गोलघर दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर नहीं रखेंगे। अतिक्रमण हटाने वाली जगहों पर दोबारा इन्क्रोचमेंट हुआ तो उनकी जिम्मेदारी होगी। दुकानों के सामने दुकानदार और स्टॉफ का वाहन खड़ा करने के बजाय निर्धारित पार्किंग स्थलों में जमा कराने को कहा गया है। इससे ग्राहक आसानी से अपने वाहनों को दुकान के सामने खड़ी करके आराम से खरीदारी कर सकेंगे। स्कूली बसों के गोलघर में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाने और इंजीनियरिंग कॉलेज की बस को मेन रोड पर खड़ी करने को लेकर विचार हुआ। गिरधरगंज और असुरन चौक पर भी दुकान से बाहर सामान लगाने की मनाही की गई है।

स्टेशन रोड पर टूटेगी दीवार

स्टेशन रोड पर सड़क किनारे ठेले, खोमचे लगने से जाम की समस्या सामने आती है। जाम से निपटने के लिए उनको हटाया नहीं जाएगा। बल्कि यातायात सलाहकारों ने सुझाया है कि दोनों की ओर की दीवारों को तोड़ दिया जाएगा। नगर निगम की दीवार टूटने से इसके भीतर ठेले, खोमचे लगाने की अनुमति होगी। उसके आगे लाइन से आटो खड़े करने पर ट्रैफिक की प्रॉब्लम नहीं होगी। रेलवे स्टेशन रोड पर अवैध टेंपो स्टैंड को बंद कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।   Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

नर्सिग पाठ्यक्रम में पैलिएटिव केयर जरूरी

 श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 'इंटरनेशनल अपडेट ऑन पेन मैनेजमेंट एण्ड पैलिएटिव केयर एडवांसेज- ख्0क्म्' विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल सिंपोजियम का आयोजन हुआ। विशेषज्ञों ने बताया कि पैलिएटिव केयर ऐसे मरीजों के लिए बड़ी राहत है, जो असाध्य बीमारियों में असहनीय दर्द से पीडि़त हैं.

एक मंच पर जुटे विशेषज्ञ

एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत, एनएचएम निदेशक डॉ। अजीत गैरोला, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एनके सिंह, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अधिकृत हस्ताक्षरी जीएस राणा, आईएमए देहरादून के अध्यक्ष डॉ। जेपी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैलिएटिव केयर को एक विषय के रूप में मेडिकल व नर्सिग पाठ्यक्रम में भी आवश्यक रूप से शामिल किया जाए। ताकि अधिकाधिक मरीजों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पैलिएटिव केयर अभी प्राइवेट सिस्टम पर निर्भर है, इसे सरकारी हेल्थ सिस्टम में लागू किए जाने पर योजना तैयार की जाएगी। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ। पंकज अरोड़ा ने कहा कि असाध्य रोगों के कष्ट को कम करने के लिए कुछ दवाएं हैं। इन दवाओं की मात्रा को बीमारी के सापेक्ष कम या अधिक किए जाने पर यदि मरीज के कष्ट को कम किया जा सकता है तो ऐसा किया जाना चाहिए। आईएमए देहरादून के अध्यक्ष डॉ। जेपी शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के डॉक्टर पैलिएटिव केयर को अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंचाने में सहयोग दें। ताकि मरीजों के असहनीय दर्द को कम किया जा सके। इस दौरान जॉन टेलर हॉस्पिटल, इंग्लैंड के एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ। अबीर डोगर, पैलिएटिव मेडिसिन विभाग की कंस्लटेंट डॉ। ब्रेंडा वार्ड, यूएस से आई डॉ। नंदिनी, एचआईएमएस कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ। सुनील सैनी, एम्स नई दिल्ली की प्रोफेसरडॉ। सुषमा भटनागर, इंमैनुअल हॉस्पिटल एसोसिएशन, दिल्ली के पेन एंड पैलिएटिव केयर कंसल्टेंट डॉ। एन थायले, पैल्यूम इंडिया केरल के निदेशक डॉ। एमआर राजागोपाल, पैलिएटिव केयर कंस्लटेंट डॉ। सविता बुटोला व डॉ। गौतम दास ने पैलिएटिव केयर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की। इस अवसर पर आईएमए देहरादून शाखा के सचिव डॉ.मोहित गोयल, डा। मयंक गुप्ता, डॉ। मनीषा सिंह सहित काफी संख्या में डॉक्टर व स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।   Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

जयंती पर भी नहीं लग पाएगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा

महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 110वीं जयंती पूरे भारत में 23 जुलाई को मनाई जाएगी। लेकिन पिछले कई वर्षो से नगर निगम के स्टोर में धूल फांक रही चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा इस वर्ष भी धूल फांकती ही रह जाएगी। अवस्थापना निधि से कराए जाने वाले कार्यो की लिस्ट में जो कार्य शामिल किए गए हैं, उनमें चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाए जाने का कार्य भी शामिल है। जिस पर कमिश्नर ने रोक लगा रखी है.

पार्षद ने लड़ी लड़ाई तो हुआ आदेश

नगर निगम के स्टोर रूम में वर्षो से रखी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को शहर में लगवाने की आवाज पार्षद किरण जायसवाल ने उठाई। उन्होंने लड़ाई लड़ी तो 2005 में तत्कालीन जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने प्रतिमा लगाने का आदेश दिया। लेकिन प्रतिमा नहीं लग पाई। आंदोलन के बाद सर्किट हाउस में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया.

पीडब्ल्यूडी से मिल गई एनओसी

सर्किट हाउस में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने का आदेश होने के बाद नगर निगम ने कागजी कार्रवाई की। पीडब्ल्यूडी से एनओसी मांगी गई थी, जो नगर निगम को मिल गई है। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा लगाने के लिए 11 लाख रुपये की आवश्यकता है जिसके लिए अवस्थापना निधि में प्रस्ताव शामिल है। अवस्थापना निधि का काम रूकने की वजह से प्रतिमा स्थापना का भी काम रूका हुआ है। जैसे ही कार्य को स्वीकृति मिल जाएगी, धन अवमुक्त हो जाएगा। शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को सर्किट हाउस के कम्पाउण्ड में लगवा दिया जाएगा.  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

Sunday, June 26, 2016

अफसर हटवा रहे, सत्ताधारी फिर कर रहे अतिक्रमण

उमस भरी गर्मी में पसीना से लथपथ अधिकारी अतिक्रमण हटवाते हैं। अधिकारियों के जाने के बाद सत्ता से जुडे़ लोग अतिक्रमण करते हैं और अपने संरक्षण अन्य लोगों से भी अतिक्रमण करा देते हैं। जिला प्रशासन की मंशा को सत्ता से जुडे़ लोग ही चूना लगाने में लगे हैं।

करीब 27 हजार रुपये वसूला था जुर्माना

तीन दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस। चौहान ने रुई की मंडी से अर्जुन नगर तक चले अतिक्रमण अभियान के दौरान करीब 27500 रुपये जुर्माना वसूला था। बावजूद इसके यहां फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया है। अवैध निर्माण की शुरूआत सपा नेता ने की है। उसने अपने होटल के सामने काफी अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे तोड़ दिया गया। बाद में रात के वक्त फिर से उसने अवैध अतिक्रमण कर लिया। इससे अन्य अतिक्रमणकारियों के भी हौंसले बुलंद हो गए। सपा नेता की देखी देखा अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण फिर से कर लिया। रुई की मंडी से लेकर अर्जुन नगर तक ऐसा लग रही नहीं रहा है कि वहां पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया है.  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

2131 स्टूडेंट्स को आज मिलेगी आईआईटी की डिग्री

आईआईटी कानपुर का 49वां दीक्षांत समारोह मंडे को होगा। जिसमें पहली बार रिकॉर्ड 2 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को डिग्री बांटी जाएगी। खास बात यह है इसी वजह से कंवोकेशन दो दिन होगा। मंडे को जहां पीजी कोर्सेस जैसे पीएचडी, एमटेक, एमबीए, एमडेस, एमएससी,एमएस जैसे कोर्सेस के स्टूडेंट्स का डिग्री बांटी जाएगी। वहीं दूसरे दिन यूजी कोर्सेस के स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। मंडे को ही भारतरत्‍‌न प्रो। सीएनआर राव को आईआईटी कानपुर की तरफ से डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जाएगी। यूएस की प्रतिष्ठित बैफेलो यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रो.सतीश के त्रिपाठी चीफ गेस्ट के रुप में मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरे दिन गै्रंड मॉस्टर विश्वनाथन आनंद को भी मानद उपाधि दी जाएगी जिसके लिए वह मंडे को अपनी पत्‍‌नी के साथ कानपुर पहुंचेंगे।

एकेडमिक रिव्यू के बाद पहला बैच

मंडे को जिन स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी, उनमें से ज्यादातर साल 2011 में शुरू हुए एकेडमिक रिव्यू कमेटी के नए कोर्सेस और फ्लैक्सिबल लर्निग प्रोग्राम वाले पहले बैच के हैं.आईआईटी कानपुर के डॉयरेक्टर प्रो। इंद्रनील मान्ना ने बताया यहां चलने वाले कोर्सेस किसी भी दूसरी आईआईटी से ज्यादा फ्लैक्सिबल हैं। यहां का कॉकटेल प्रोग्राम कई स्पेशल फीचर्स के साथ है। रिव्यू कमेटी के बाद निकलने वाले इस पहले बैच में डूअल डिग्री वाले यानी बीटेक एमटेक करने वाले 251 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। इसके अलावा 8.5 सीबीआई से ऊपर वाले 165 स्टूडेंट्स को डिक्टेंशन भी दी जा रही है।

भूकंप को लेकर हो सकता है कोलेबरेशन

प्रो। इ्रंद्रनील मान्ना ने बताया की कांवोकेशन में बतौर चीफ गेस्ट मंडे को आने वाले यूएस की बोफैलो यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रो। सतीश के त्रिपाठी का अर्थ क्वेक को लेकर काफी काम है। इसलिए उनके साथ बातचीत में आईआईटी कानपुर और बोफैलो यूनिवर्सिटी के साथ कोलेबरेशन में स्टडी करने को लेकर कोलेबरेशन किया जा सके।

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस को नए मुकाम तक ले जाएंगे

वहीं कांवोकेशन में डूयल डिग्री में डॉयरेक्टर्स गोल्ड मेडल पाने वाले उन्नत जैन से भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार जैन व मां नीलिमा जैन को दिया। मूल रूप से रामपुर से जुड़े और कोलकाता में रहने वाले उन्नत जैन के बड़े भाई धवल जैन दार्जिलिंग में आईएएस अफसर हैं। उन्नत ने बताया कि उसका इंट्रेस्ट और काम मशीन लर्निग व आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस को डेवलप करने में हैं। इसको लेकर आईआईटी में भी उसने प्रो। नंबूदरी के साथ काम किया। उसका अमेरिका की यूआईयूसी यूनिवर्सिटी में एमएस इन कंप्यूटर साइंस में सिलेक्शन हो गया है। जिसके लिए वह अगस्त में अमेरिका चला जाएगा औरवहां पर विजुअल प्ले रिक्गनिशन इमेज प्रोसेस को लेकर काम करेगा। इससे नेत्रहीनों को भी काफी मदद मिलेगी। साथ ही कंप्यूटर में भी एक तरह का आर्टीफिशियल विजन डेवलप हो सकेगा।   Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

लॉ एंड आर्डर का रोना, क्राइम पर कंट्रोल नहीं

सिटी पुलिस हमेशा लॉ एंड आर्डर का रोना रोती है। जब भी अधिकारी क्राइम कंट्रोल पर सवाल करते हैं तो थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज बस एक ही जवाब देते हैं कि लॉ एंड आर्डर की वजह से टाइम ही नहीं मिल सका। जबकि रूरल एरिया में ऐसा नहीं है। क्राइम कंट्रोल पर सवाल खड़े होने पर सैटरडे रात में एसपी सिटी ने कोतवाली में शहर के सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जो की मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी प्रभारियों के पेच कसे और साफ कहा कि लॉ एंड आर्डर के साथ में क्राइम पर भी ध्यान दें।

जांच पूरी फिर भी नहीं खुलासा

सिटी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट, मर्डर, चोरी, स्नेचिंग की वारदातें हो रही हैं। यहां तक कि एसएसपी, आईजी व डीएम ऑफिस के आसपास भी बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। कई मामलों में तो पुलिस खुलासे के करीब भी है लेकिन पुलिस एक भी खुलासा नहीं कर पा रही है। जब इस मामले में अधिकारी थाना प्रभारियों से सवाल करते हैं तो कह दिया जाता है कि लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी में पुलिस बिजी थी।

लॉ एंड आर्डर के लिए मिलती है एक्स्ट्रा फोर्स

यही नहीं सिटी पुलिस कहती है कि यहां पर ज्यादातर जुलूस रहते हैं जिसके चलते भी पुलिसकर्मी उसी ड्यूटी में लगे रहते हैं। या फिर कोई न कोई विवाद हो जाता है तो वहां ड्यूटी लगा दी जाती है। त्योहारों में भी लॉ एंड ऑर्डर में ड्यूटी लगी रहती है। जबकि ऐसा नहीं है। सिटी में लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी होती है तो रूरल एरिया के थानों की फोर्स को भी बुलाती है। वहां के थाना प्रभारियों और दारोगाओं की ड्यूटी लगती है। यही नहीं संवेदनशील शहर होने के चलते शासन से पीएसी भी ड्यूटी के लिए मिलती है। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी तो बस एक बहाना ही है। जबकि रूरल एरिया में आए दिन वारदातों का खुलासा होता रहता है लेकिन सिटी में सभी केस पेंडिंग में चले जाते हैं.  Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

रूह कांप जाएगी आपकी राधिका आप्‍टे और मनोज बाजपेयी की 18 मिनट की यह फिल्‍म देखकर

किसकी है यह कृति
फिल्‍म की कहानी एक साइको (सपन) यानी मनोज बाजपेयी के इर्द-गिर्द घूमती है। सपन के अंदर सबसे अजीब बात यह है कि वह अपने आसपास एक इमेजनरी दुनिया बना लेता है। जिसे वह असल जिंदगी का हिस्‍सा बनाना चाहता है। हालांकि पेशे से वह एक राइटर है ऐसे में वह अपने इमेजनरी किरदारों का अपनी रियल लाइफ से जोड़ लेता है। सपन को पता है कि उसके आसपास जितने किरदार हैं सभी उसकी क्रिएशन (कृति) है, फिर भी वह इन्‍हें सच मानकर अपनी जिंदगी जीता है। लेकिन आखिर में जो होता है उसे देखकर आप सच में हैरान रह जाएंगे।

राधिका आप्‍टे और नेहा शर्मा भी शामिल
इस शॉर्ट फिल्‍म का निर्माण शिरीष कुंदर ने किया है। इसमें राधिका आप्‍टे और नेहा शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्‍म देखकर आपको एक अलग ही अहसास होगा। यह फिल्‍म इतनी बढ़िया है कि इसे देखकर आप बंध जाएंगे। फिलहाल 18 मिनट की यह फिल्‍म सोशल मीडिया पर खूब छा गई है। फिल्‍म 22 जून को रिलीज हुई थी और पांच दिनों में इसे यू-ट्यूब पर करीब 26 लाख लोगों ने देख लिया है।

हर 12 साल में एक बार हिमाचल प्रदेश के इस शिवलिंग पर गिरती है बिजली

हिमाचल के कुल्‍लू में स्थित है शिवलिंग
हिमाचल के कुल्लू में स्थित इस अनोखे मंदिर का नाम भी बिजली महादेव मंदिर है। शिवजी का यह मंदिर ब्यास और पार्वती नदी के संगम के नजदीक एक पहाड़ पर बना है। गांव के लोग कहते हैं कि बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान होता है। देवों के देव महादेव अपने भक्तों की रक्षा के लिए बिजली के आघात को भी सहन कर लेते हैं। आसमानी बिजली गिरने की वजह से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। जब पुजारी इसे मक्खन से जोड़ते हैं तो पुना अपने पूर्ण रूप में आ जाता है।

यह है पौराणिक मान्‍यता
पौराणिक कथाओं में कहा गया है प्रचीन काल में एक बार यहां एक बड़ा अजगर रहता था। वह अजगर नहीं कुलांत नाम का राक्षस था। वह राक्षस रूप बदलने की कला में माहिर था। एक बार अजगर मथाण गांव में आ गया और ब्यास नदी के पास कुंडली मार कर बैठ गया। जिससे नदी का पानी रुक गया। देखते ही देखते पूरा गांव जलमग्‍न होने लगा तब भोलेनाथ शिव ने भक्तों की मदद और जग कल्‍याण के लिए उस राक्षस का वध किया।
इंद्र गिराते हैं शिवलिंग पर बिजली

इसलिए गिरती है 12 वर्षो में बिजली
भगवान शिव ने जैसे ही अपने त्रिशूल से कुलांत का वध किया वैसे ही उसका शरीर पहाड़ बन गया। इसके बाद भगवान शिव ने इंद्र को आदेश दिया कि हर 12 वर्ष में एक बार इस जगह पर बिजली गिराएं। ऐसा माना जाता है कि बिजली गिरने का यह सिलसिला तभी से चला आ रहा है। यहां के लोग मंदिर पर बिजली गिरते देखते हैं। अपने भक्तों की अटूट आस्था को कायम रखते हुए भोलेनाथ सैकड़ो वर्षो से यूं ही अपने भक्‍तों की रक्षा कर रहे हैं।  Read more http://inextlive.jagran.com/odd-news

Wednesday, June 22, 2016

लोडेड ट्रक के गुजरने से धंस गया पुल

कैम्पियरगंज से पनियरा परतावल रोड पर मोदीगंज के पास कलान नाले पर बना लोहवा पुल मंगलवार को एक ट्रक के गुजरने के दौरान धंस गया। सुबह एक लोडेड ट्रक पश्चिम तरफ से पुल पर चढ़ा। जैसे ट्रक पुल के बीच में पहुंचा पश्चिम तरफ से कलान नाले में धंसने लगा। पुल धीरे- धीरे करके धंसा जिससे ड्राइवर और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं एक तरफ से पुल नदी में चले जाने के बाद भी ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
1878 में बना था पुल
कलान नाले का पानी नेपाल से आकर इसी रास्ते रोहिन नदी मे जाता है। इस पुल का निर्माण अंग्रेजों ने सन् 1878 में कराया गया था। 2007 में स्थानीय ठेकेदारों से इस पुल की मरम्मत कराई गई थी। करीब 137 वर्ष पुराने पुल की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं होने के कारण पुल की यह स्थिति हुई। पनियरा, परतावल तथा बिहार तक जाने वाली लॉंग रूट की सभी गाडि़यां प्रति दिन आती जाती थी।
प्रभावित होगा कारोबार
इस पुल के टूटने से पनियरा, परतावल बिहार सहित क्षेत्रीय लोगों को आवा गमन में परेशानी होगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मोदीगंज में बहुत बड़ी सब्जी मंड़ी लगती है। यहां से नेपाल, बिहार, गोरखपुर, नौतनवां आदि जगहों व्यापारी आकर सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। इस पुल के धंस जाने से मोदीगंज का बाजार प्रभावित होगा। Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

अगले 24 घंटे हैं भारी

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून एक दिन पहले पहुंचा है। विभाग ने अगले 24 घंटों में पहाड़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यूं तो विभाग ने रविवार को ही ये चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद शासन ने सभी जिलों के डीएम को सतर्क रहने और अलर्ट जारी करने के आदेश दे दिए थे। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। इससे चार धाम यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा में खलल पड़ सकता है।
दिनभर बंद रही चॉपर सेवा
मंगलवार को गढ़वाल में मौसम ने इतना डराया कि केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवाएं पूरी दिन बंद रहीं। चारों तरफ घना कोहरा और बादलों के चलते उड़ानें नहीं भरी जा सकीं। इधर, भूस्खलन के चलते फाटा के नजदीक बंद केदारनाथ राजमार्ग 24 घंटे बाद मंगलवार को खोला जा सका।
बॉक्स
फोटो 21 वीकेएस 2- -
चकराता में 9 मार्ग बंद
सोमवार रात से मंगलवार तक लगातार हुई भारी बारिश से चकराता और कालसी से जुड़े 9 मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गए। भारी बारिश से कई जगह पहाड़ दरक गए हैं। गिरा- कुवारना छानी के पास बोल्डर आने से बंद कुईथा खतार मार्ग 10 घंटे बाद खुला। हालत ये है कि हजारों की आबादी यातायात से महरूम हो गई है। भूस्खलन के चलते लाइफ लाइन चकराता- लाखामंडल समेत नौ सड़कें बंद हो गई हैं। मलबा आने से चकराता- लाखामंडल, माक्टी- मारकोडा, धौयरा- देऊ, छाछुवा- खेडा डुंगरी, कथियान, लेल्टा- पाटा, पिपरा- बायला व लोखंडी- टिब्बा लोहरी संपर्क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों का संपर्क शहर व मंडी से कट गया है। इन मार्गो पर दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं।
बॉक्स
बारिश ने ली मजदूर की जान
कुमाऊं क्षेत्र में बारिश आफत बनकर टूट रही है। सोमवार रात से मंगलवार शाम तक हुई बारिश से कुमाऊं के आधा दर्जन मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं। बागेश्वर जिले के कफलखेत में बारिश के दौरान मलबा गिरने से मजदूर गिरिराज (22 वर्ष) की मौत हो गई। वह उप्र के मुरादाबाद थानांतर्गत गुनसारी गांव का निवासी था। नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र के उदयपुरी गांव निवासी मोहनलाल के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई। चंपावत जिले में मां पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़ के पास मलबा आने से यातायात ठप रहा। भूस्खलन के चलते पिथौरागढ़ जिले में आधा दर्जन सड़कें बंद हैं। बलौत के पास सड़क धंसने से जौलजीवी- मदकोट- मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया है। नाचनी- बांसबगड़ मार्ग 76 घंटे बाद भी नहीं खुल सका है. Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

फ्रीडम ऑफ स्पीच पर वार, हुआ पलटवार

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने इविवि प्रशासन द्वारा थमाई गई नोटिस पर पलटवार कर दिया है। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम जारी खुली चिट्ठी में खुद को दी गई नोटिस के बाद यह कदम उठाया है। विवि के डीएसडब्ल्यू की ओर से जारी नोटिस में ऋचा से कहा गया था कि उन्होंने पीएम को लिखे गए लेटर में जो भी आरोप लगाए हैं। उसका पूरा एविडेंस विवि प्रशासन को दें। लेकिन ऋचा ने जवाब भेजे जाने से इंकार कर दिया है।

आरोपियों को नहीं देंगी कागज

ऋचा ने विवि प्रशासन को अपना जवाब भेजने के बजाय सभी सबूतों के साथ पीएमओ और एमएचआरडी कार्यालय को जवाब भेजा है। इसकी छाया प्रति संबंधित उच्च अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों समेत सभी प्रमुख पार्टियों के सांसदों को भी भेजी गई है। ऋचा का कहना है कि जब कुलपति से लेकर विवि में प्रमुख पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है तो कोई भी कागज उपलब्ध कराना जांच को प्रभावित करना होगा। कहा कि आरोपी स्वयं अपनी जांच नहीं करा सकता.

तो विवि बचाओ आन्दोलन होगा ऋचा ने विश्वविद्यालय से कार्रवाई की धमकी की नोटिस को भी प्रधानमंत्री को भेजा है। पीएम को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि कैसे उन्हें कुलपति के इशारे पर परेशान करने की कोशिश की जा रही है। ऋचा ने कहा है कि अगर लोकतंत्र में सवाल करने के हमारे लोकतांत्रिक अधिकार का हनन कर हम पर कुलपति किसी भी तरह की कार्रवाई करते हैं तो विवि में लोकतांत्रिक माहौल को बनाये रखने और तानाशाही के खिलाफ विश्वविद्यालय बचाओ आंदोलन किया जाएगा।

छात्रसंघ का कार्यकाल खत्म

उधर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू ने ऑफिसियल नोटिस जारी करके बताया है कि छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो गया है। बताया है कि इविवि छात्रसंघ नियम 2012 राज्य (8/नोट/4) के अनुसार छात्रसंघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल अकादमिक सत्र जिसके अन्तर्गत वह निर्वाचित हुये थे, उनका कार्यकाल उक्त नियम के आलोक में 15 मार्च 2016 को समाप्त हो गया है। नोटिस जारी होने के बाद छात्र व शिक्षक दबी जुबान में सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह की नोटिस पहले तो कभी जारी नहीं की गई। नोटिस का विरोध करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि वे इसपर विस्तृत चर्चा के लिए छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

शहर में नहीं चल सकेंगे यूरो-2 लोडर टेंपो

शहर की सड़कों पर अब यूरो- 2 (लोडिंग ऑटो)दिखाई नहीं देंगे। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक कर अपनी शर्तो से अवगत करा दिया है। इस मौके पर आरटीओ भी मौजूद थे।

वर्ष 2010 तक के यूरो- 2 पर होगी कार्रवाई

वर्ष 2010 मॉडल के यूरो- 2 शहर की किसी सड़क पर दिखाई नहीं देंगे। इसका कारण पॉल्यूशन है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ये यूरो- 2 उस स्थिति में ही चल सकते हैं, जब उन्हें सीएनजी में कंवर्ट करा लिया जाए। ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी से समय मांगा है। उसका तर्क था कि सीएनजी में कंवर्ट कराए जाने में समय लगेगा और पैसा भी। किसी के पास अगर पैसा नहीं है तो इंतजाम भी करेगा। इसके बाद ही कंवर्ट कराया जाना संभव हो सकेगा।

अक्टूबर तक का दिया है समय

ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुरोध पर अपर जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में 30 अक्टूबर तक सीएनजी में कंवर्ट करा लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में यूरो- 2 को सीज कर दिया जाएगा। हालांकि एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिसंबर माह तक का समय मांगा था। उन्होंने तर्क दिया कि यूरो- 2 की संख्या करीब 35 सौ है। जिन्हें कंवर्ट होने में भी समय लगेगा। लेकिन अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अक्टूबर से ज्यादा का समय नहीं दिया है।

ये थे मौजूद

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव, आरटीओ अशोक कुमार, एसपी टै्रफिक राजेश कुमार और ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

Tuesday, June 21, 2016

कानपुर में रक्षा हब बनने की अपार संभावना

चाइना और पाकिस्तान को हर तरह से जवाब देने में हमारे शस्त्र पूरी तरह से सक्षम हैं। भारत शस्त्रों की मारक क्षमता और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। एचएएल और पांच आयुध फैक्ट्रियां होने से कानपुर में रक्षा हब बनने की अपार संभावना है। सेनाओं के लिए यहां बेहतरीन शस्त्र निर्माण किए जा रहे हैं। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर आए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ये बात कही। उन्होंने सैकड़ों जवानों व सैन्य अफसरों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैण्ट स्थित गैरीसन ग्राउन्ड पर योगासन किए।
रक्षा मंत्री सीधे योगा की क्लास में
रक्षा मंत्री का विशेष विमान चकेरी एयरपोर्ट पर सुबह 6:15 बजे उतरा। वहां से कार द्वारा वे गैरीसन ग्राउन्ड पहुंचे। स्वागत की बिना किसी औपचारिकता के रक्षा मंत्री सीधे योग की क्लास में पहुंच गए और अग्रिम पंक्ति में बैठकर योगा शुरू कर दिया। डॉ। रवीन्द्र पोरवाल के निर्देशानुसार वहां मौजूद सभी जवानों ने योग के विभिन्न आसन किए। योगा की यह क्लास करीब 45 मिनट तक चली। योगासन के बाद रक्षा मंत्री ने जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है
गैरीसन ग्राउन्ड से रवाना होने के पूर्व मीडिया के कई सवालों का जवाब उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से दिया। पत्रकारों ने पूछा कि क्या भारत के पास पाकिस्तान और चाइना से लड़ने के लिए पर्याप्त शस्त्र हैं। इस पर रक्षा मंत्री मुस्कराते हुए बोले कि चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है। हमारे शस्त्र उन्हें माकूल जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।  Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

ऑनलाइन आवेदन में गच्चा खा रहे स्टूडेंट्स

 बीसीबी में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया तमाम स्टूडेंट्स के कॅरियर पर भारी पड़ रही है। क्योंकि फॉर्म भरने में एक भी गलती उन्हें एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दे रही है।

केस नंबर- 1

कस्बा मथुरापुर निवासी रागिनी ने बीए फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। साइबर कैफे संचालक की एक गलती ने उसे एडमिशन की दौड़ में शामिल होने से पहले ही बाहर कर दिया। साइबर कैफे संचालक ने गलती से जेंडर में फीमेल की जगह मेल फीड कर दिया।

केस नंबर- 2

बड़ा बाजार की दीप्ति ने बरेली कॉलेज में बीकॉम के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। भूलवश वह फीमेल की जगह मेल भर गई। इसका असर जुलाई के फ‌र्स्ट वीक में जारी होने वाली मेरिट पर पड़ेगा। क्योंकि कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा बनवाया गया सॉफ्टवेयर उसे महिला कोटे का लाभ नहीं देगा।

यह दो केस तो बानगी भर हैं, लेकिन करीब एक दर्जन छात्राएं एक छोटी सी गलती की वजह से बरेली कॉलेज में एडमिशन लेने से चूक गई। फर्जी एडमिशन को लेकर लास्ट हुई बदनामी से बचने के लिए कॉलेज मैनेजमेंट ने इस साल स्टूडेंट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे। इसके लिए वेबसाइट तैयार कराई गई। स्टूडेंट्स की कट ऑफ जारी के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप कराया गया, जो अपने आप सेलेक्टेट स्टूडेंट्स की कट ऑफ जारी करेगा। ऐसी स्थिति में उन छात्राओं को महिला कोटे का लाभ नहीं मिल पाएगा, जिन्होंने गलती से फीमेल की जगह मेल जेंडर फीड कर दिया है।

वर्जन

स्टूडेंट्स सावधानी से फार्म भरें। यदि छात्राएं फीमेल की जगह मेल जेंडर फीड कर देती हैं, तो सॉफ्टवेयर उन्हें महिला कोटे का लाभ से वंचित कर देगा। इसका असर उनकी मेरिट पर पड़ेगा.  Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

आई नेक्स्ट ने प्रोफेशनल्स को पढ़ाया योग का पाठ

आई नेक्स्ट के योग सप्ताह में शहर के प्रमुख कारपोरेट ऑफिसेज के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने योग के महत्व को विस्तार से जाना। स्ट्रेस को हटाना है तो लाइफ में योग लाना है के थीम पर आई- नेक्स्ट की ओर अंतराष्ट्रीय योग सप्ताह क्ब्- क्8 जून तक मनाया गया। इसमें योगा एक्सपर्ट ने प्रोफेशनल्स को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर से शिक्षित- दीक्षित योग गुरु योग ध्यानम ने लाइफ को तनाव मुक्त रखने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से योग करने से सबसे बड़ा फायदा हमारी दिनचर्या नियमित हो जाती है। योग के लिए हमें नियमित रूप से समय का पाबंद होकर अपने व्यस्ततम रूटीन में से कुछ समय खुद के स्वास्थ्य के लिए निकालना चाहिए। योग करने वालों की क‌र्इ्र प्रकार की बीमारियां खुद नियंत्रित हो जाती हैं। इस दौरान कर्मचारियों को योग भी कराया गया।

यहां मना योग सप्ताह

रीजनल पासपोर्ट ऑफिस

गैलेक्सिया मॉल, पिस्का मोड़

टॉप लिंक टोयोटा, लाइन टैंक रोड

प्रतीक महिंद्रा, लाइन टैंक रोड

ओला ऑफिस, मोरहाबादी

जन लक्ष्मी फाइनांस, इस्ट जेल रोड

ओरियंटल इंश्योरेंस, सरकुलर रोड

पकड़ा गया 'लाल'

आखिरकार टॉपर्स घोटाला के प्रमुख आरोपी डा। लाकेश्वर और उनकी पत्‍‌नी डा। ऊषा सिन्हा को एसआईटी ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उस समय हुई जब दोनों भेलूपुर थाना में किना राम अघोर आश्रम के पास ठिकाना बदलने की तैयारी में थे। आल्टो कार से दोनों निकले ही थे कि एसआईटी के चंगुल में फंस गए। कार को भी जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में बनारस पुलिस का भरपूर साथ मिला। दोनों को बनारस की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर एसआईटी के हवाले किया गया।

लगातार चल रही थी रेकी

एसआईटी इंचार्ज मनु महाराज को लाल और ऊषा द्वारा बदले जा रहे ठिकानों की सूचना मिल रही थी। दो- तीन दिन पहले ही दोनों बनारस पहुंचे। वहां घनी आबादी वाले कना राम आश्रम के पास ठिकाना रखा था। इसकी भनक एसआईटी को लगी। एसआईटी में शामिल एटीएस के विजय कुमार चौरसिया समेत ब् इंस्पेक्टर और ब् सिपाहियों की टीम कई दिनों से यूपी में ही कैंप कर रही थी। यही टीम बनारस पहुंची। दो दिनों की रेकी के बाद सोमवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच गिरफ्तार किया.

अनामिका दे रही थी संरक्षण

लालकेश्वर पत्‍‌नी के साथ बनारस में यू हीं नहीं थे। उन्हें फैमिली का भरपूर संरक्षण था। दरअसल, इसी मामले में फरार विकास चन्द्रा (लाल के बेटे पिक्कू का साला) की बहन अनामिका का बनारस में ससुराल है। अनामिका और उसके ससुराल वाले लालकेश्वर और ऊषा की मदद कर रहे थे.

एमयू के एक्स वीसी के घर पहुंचे

8 जून को बोर्ड के चेयरमेन पद से इस्तीफा देने के बाद से ही लालकेश्वर और ऊषा घर छोड़ फरार हो गए थे। एसआईटी के अनुसार सबसे पहले दोनों मगध यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी व अपने समधी अरुण कुमार के घर छिपे थे.उस समय बच्चा राय की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का ध्यान बंटा हुआ था। कई दिनों तक अरुण कुमार के घर छिपने के बाद दोनों लखनऊ चले गए। फैमिली वालों के संरक्षण में दोनों ने कुछ दिन लखनऊ में बिताए। इसके बाद ही बनारस आए। लालकेश्वर और ऊषा के मोबाइल नंबर को एसआईटी ने सर्विलांस पर ले रखा था। जिसकी जानकारी लगातार ली जा रही थी। अपनी जरूरतों के हिसाब से मोबाइल ऑन करते थे और बात करने के बाद ऑफ कर देते थे। इसी ऑन- ऑफ के बीच एसआईटी को इनका लास्ट लोकेशन मिल गया.  Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

कॉल डिटेल में कॉल ग‌र्ल्स के नंबर

शास्त्रीनगर के ट्रिपल मर्डर केस में जैसे- जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, मामला दिलचस्प होता जा रहा है। सेक्स और हत्या के मामले की इस पड़ताल में पुलिस को एक संदिग्ध मोबाइल नंबर हाथ लगा है, जो हत्या के महज 24 घंटे पहले ही खरीदा गया था। पुलिस अब ऐसा मान रही है कि इसी मोबाइल नंबर में हत्यारोपी और हत्या का राज छिपा है। पुलिस पूरी शिद्दत से उसका पता लगाने में जुट गई है। उधर पुलिस को रिया का भी एक नया मोबाइल नंबर हाथ लगा है, जिसे खंगाला जा रहा है.

देह व्यापार का मामला

शास्त्रीनगर के सेक्टर पांच निवासी चंद्रशेखर गुप्ता उनकी पत्‍‌नी पूनम गुप्ता और एक युवती रिया की शनिवार को अज्ञात ने हत्या कर दी थी। ट्रिपल मर्डर के इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो एक के बाद एक चौकाने वाले सच सामने आए। पुलिस को यह समझने बिल्कुल भी देर नहीं लगी कि यह कोई लूट का मामला नहीं है। पूरा मामला अब सेक्स स्कैंडल से जुड़ा हुआ है। जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि चंद्रशेखर के घर में देह व्यापार चल रहा था। इसी दौरान कुछ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई कि तीनों की हत्या कर दी गई.

फर्जी आईडी पर सिम

घटना के बाद बदमाश रिया का मोबाइल अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने चंद्रशेखर और उनकी पत्‍‌नी पूनम के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। जिसमें उन्हें रिया का नम्बर मिला। उसी दौरान यह पुष्ट हो गया था कि दंपति रिया को काफी समय से अच्छी तरह जानते थे। पूनम की कॉल डिटेल की जांच के दौरान एक संदिग्ध नंबर सामने आया, जिससे रिया से भी कई बार बात की गई थी। जब इस संदिग्ध नंबर को खंगाला गया तो उसकी आईडी फर्जी मिली। वह हत्या के महज 24 घंटे पहले ही एक्टिवेट कराया गया था।   Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

आम कारोबारी की गोली मारकर हत्या

काकोरी के सरांय अलीपुर में सोमवार तड़के दबंगों ने आम कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और तमंचा शव के करीब छोड़कर फरार हो गए। वारदात के वक्त मौजूद मृतक के बेटे ने हमलावरों के फरार होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसी बीच हत्यारोपी दो दबंग फिर से घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों को धमकाने लगे। जिन्हें ग्रामीणों ने दबोच लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बाग में ही सो रहा था युवक

सरांय अलीपुर निवासी महेश मौर्य (35) आम कारोबारी था। रविवार को वह दुबग्गा मंडी में आम बेचने गया था। वापस लौटने पर गांव के करीब स्थित बाग में महेश अपने 10 वर्षीय बेटे प्रियांशु के साथ जाकर सो गया। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 5 बजे उसी गांव में रहने वाले बबलू और मेराज अपने साथी इमरान व जमाल के साथ बाग में जा पहुंचे। उन्होंने महेश के मुंह में तमंचे की नाल डालकर फायर कर दिया। जिससे गोली महेश के सिर में जा धंसी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे ने दी सूचना

महेश के बगल में सो रहा प्रियांशु किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा और परिजनों व ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। महेश की मौत की खबर घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। पत्‍‌नी महेश्वरी अन्य परिजनों व ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पति की लाश देख महेश्वरी गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बबलू व मेराज ने अपने खेत को चाइनीज कटीले तारों से घेर रखा है। जिससे आए दिन किसी न किसी के मवेशी फंसकर घायल हो जाते हैं। दो दिन पहले मृतक महेश के रिश्तेदार संदीप की भैंस इन्हीं कटीले तारों मे फंस गई थी। भैंस को निकालने के लिये उन लोगों ने तार खोल दिये। इसी को लेकर मेराज व बबलू से संदीप का झगड़ा हो गया था।  Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

छुपने के लिए मुफीद हैं लॉज और गेस्ट हाउस

 कई आतंकी वारदात का गवाह बन चुके बनारस में हर पाल किसी वारदात का डर बना रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से यह अतिसंवेदनशील शहरों में शामिल है। लेकिन यहां मौजूद लॉज और गेस्ट हाउस अपराधियों की शरणस्थली बन चुके हैं। इसे लेकर कोई गंभीर नहीं है। कहीं आतंकी घटना के बाद अलर्ट जारी होने पर लॉज, गेस्ट हाउस और होटलों की चेकिंग की जाती है। कुछ दिन बाद गली- गली में चलने वाले गेस्ट हाउस लॉज की तरफ कोई सुरक्षाकर्मी जाना भी जरूरी नहीं समझता है। सवाल ये है कि क्या किसी बड़ी घटना के बाद ही कोई आतंकी यहां के गेस्ट हाउस और लॉज में स्टे करेगा? अगर ऐसा नहीं है तो सुरक्षा एजेंसियों की यह लापरवाही भारी पड़ सकता है। बिहार टॉपर स्कैम मामले के आरोपितों के कई दिनों तक अलग- अलग गेस्ट हाउस में छुपे रहने से हकीकत सामने आ गयी। शिवाला स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार दोनों आरोपी लालकेश्वर और ऊषा सिंह सप्ताह भर से बनारस के अलग- अलग गेस्ट हाउस और होटलों में ठिकाना बदलकर रह रहे थे।

नियम तो बहुत हैं

- बनारस में रजिस्टर्ड गेस्ट हाउस की संख्या 280 है

- जबकि रजिस्टर्ड लॉज 300 से ऊपर हैं

- 250 से ज्यादा पीजी हैं

- छोटे- बड़े होटल मिलाकर 200 से ज्यादा रजिस्टर्ड हैं

- नियम के मुताबिक सभी होटल, लॉज और गेस्ट हाउस को अपने यहां आने वाले हर गेस्ट की डेली जानकारी पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए

- इसके लिए संबधित बीट का खुफिया विभाग का सिपाही या अधिकारी डेली यहां मेनटेन होने वाले रजिस्टर से ये जानकारी लेता है

- होटल और गेस्ट हाउस की जिम्मेदारी है कि हर आने वाले की पूरी डिटेल उसके आईडी प्रूफ संग ले

- आईडी की एक कॉफी होटल, लॉज या गेस्ट हाउस ओनर को रखनी होती है

- जबकि एक कॉपी खुफिया विभाग का अधिकारी अपने पास रखता है

- हर होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में सीसी कैमरा अनिवार्य है

- ताकि किसी संदिग्ध के होने पर उसे ट्रेस किया जा सके

कोई नहीं मानता नियम

- बनारस पीएम का संसदीय क्षेत्र है, यहां डेली हजारों सैलानी आते हैं

- कुछ तो सही ढंग से होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में रुकते हैं लेकिन अधिकांश नियमों की अनदेखी करते हैं

- छोटे गेस्ट हाउस संचालन करने वाले यहां ठहरने वालों की कोई आईडी नहीं लेते

- इंडियन टूरिस्ट के आने पर अक्सर उनसे भी आईडी नहीं ली जाती

- ये लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है

- इस लापरवाही का फायदा शहर का अमन चैन छीनने की चाहत रखने वाले भी उठा सकते हैं  Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

ट्रेन में अकेले सफर करने पर दिव्यांगों को अब रियायती टिकट

ट्रेनों में सफर करने वाले दव्यांग यात्रियों के लिए किसी साथी के साथ यात्रा करना जरूरी नहीं होगा। जब भी कोई भी दिव्यांग यात्री रेल में अकेला सफर करना चाहेगा, तो रेलवे की तरफ से रियायती दरों पर टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्के¨टग विक्रम सिंह ने दिव्यांगों को यात्रा किराए में दी जाने वाली छूट के नियम में बदलाव करने का निर्देश जारी कर इस सुविधा को क्भ् जून से पूरे भारतीय रेल में लागू कर दिया है। रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव चेन्नई हाईकोट के एक फैसले के बाद किया है।

पहले ऐसी थी व्यवस्था

मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग को ट्रेन में सफर के लिए किराए में छूट मिलती है। लेकिन इसके लिए कुछ रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं। जिसके अनुसार ही किराये में दिव्यांगों को छूट दी जाती है। मानसिक रूप से दिव्यांग, ²ष्टि बाधित व्यक्ति और बोलने सुनने में असमर्थ व्यक्ति को तो अकेले या फिर सहयोगी के साथ यात्रा करने में यह छूट मिलती थी। लेकिन हड्डी से संबंधित बीमारियों (ऑर्थोपेडिक) से जूझ रहे व्यक्तियों और निम्नांगों में पक्षाधात से ग्रस्त (पैराप्लीजिक) लोगों को किराये में छूट पाने के लिए यह जरूरी है कि उनके साथ कोई सहयोगी यात्रा कर रहा हो, लेकिन यह अनिवार्यत: अब समाप्त हो गई है.

मिलती है रियायत

फ‌र्स्ट क्लास एसी और सेकंड एसी के किराए में भ्0 प्रतिशत रियायत और थर्ड एसी, फ‌र्स्ट क्लास, स्लीपर क्लास, जनरल कोच सहित अन्य श्रेणी में यात्रा करने पर 7भ् प्रतिशत रियायत रेलवे देती है।

दायर हुई थी याचिका

पहले दिव्यांग के लिए दिक्कत यह थी कि अगर वे अकेले यात्रा करना चाहते थे तो रेलवे उनका रियायती टिकट ही बुक नहीं करता था। इस मामले में चेन्नई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई थी। इसके बाद अदालत ने रेलवे को निर्देश दिया था कि अगर दिव्यांग व्यक्ति बिना किसी सहयोगी के साथ अकेले रेल में सफर करना चाहता है, तो रेलवे उसका रियायती टिकट बुक करने से इनकार नहीं कर सकती. Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

सात फेरों के बाद फफक पड़ा प्रेमी

बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कोईलीखाल गांव के लोगों ने सोमवार को एक प्रेमी युगल की पकड़ कर शादी करा दी। युवक का अपने ननिहाल की एक लड़की से करीब दो वर्षो ने प्रेम संबंध था। वह अक्सर ननिहाल आता जाता रहता था। प्रेम संबंध को जानने के बाद दोनों परिवार के लोगों ने प्रेमियों को काफी समझाया था लेकिन उसके बाद भी उनका मिलना- जुलना जारी था। जिसको देखते हुए गांव के लोगों और दोनों परिवारों के बीच रविवार को पंचायत हुई। पंचायत में प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय लिया गया। गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह गांव के निकट स्थित करवल मंदिर में शादी करा दी।

पंचायत में हुआ शादी का निर्णय

गगहा एरिया के कुसमौरा बुजुर्ग गांव के सोनवरसा टोला निवासी युवक का अपने ननिहाल आने जाने के दौरान दो वर्ष पहले एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे दोनों का मिलना जुलना भी बढ़ता गया। प्रेमी युगल समाज की बन्दिशों की परवाह न कर साथ जीने- मरने की कसमे खाने लगे। धीरे- धीरे ये बात गांव के लोगों का भी पता चल गई। युवक के ननिहाल पक्ष के लोगों ने दोनों को समझाया और न मिलने की हिदायत भी दी लेकिन प्रेमी युगल नहीं माने। दोनों जब भी मौका मिला एक दूसरे से मिलते थे। सोमवार को फिर दोनों परिवारों के बीच सुबह करवल देवी मन्दिर पर पंचायत हुई। जिसमें गांव के लोगों ने तत्काल मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया।

कोर्ट में करना चाहते थे शादी

पंचायत में तत्काल शादी कराने का निर्णय होने के बाद। लड़की पक्ष कोर्ट में शादी कराने पर अड़ा था। जबकि पंचायत मंदिर में गांव के लोगों के सामने शादी कराना चाह रही थी। कोर्ट में शादी न होने के कारण लड़की पक्ष शादी के दौरान वहां से उठकर चला गया।  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

Monday, June 20, 2016

शोहदों ने की छेड़खानी, दुकानदारों की शामत

कीडगंज थाना क्षेत्र में मनकामेश्वर धाम वाली रोड पर बाइक सवार युवकों ने लड़कियों को अकेला पाकर उनके साथ छेड़खानी की। इसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। युवतियों की सूचना पर लाठी डंडा लेकर पहुंचे लोगों ने शोहदों को मौके पर न पाकर दुकान वालों पर अपना गुस्सा निकाला। धमकाते हुए दुकानें बंद करा दीं। इससे मौके पर अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवतियां व उनके बुलाने पर पहुंचे युवक भी यहां से जा चुके थे.

टहलने आयी थीं युवतियां

रविवार शाम कुछ लड़कियां नए यमुना ब्रिज पर टहलने के लिए आयी थीं। टहलते हुए वह मनकामेश्वर वाली रोड पर पहुंच गई थीं। इसी बीच बाइक सवार कुछ शोहदे वहां पहुंच गए। लड़कियों को अकेला देखकर अश्लील कमेंट करने लगे। इस पर एक लड़की ने फोन करके अपने दोस्त को मामले की जानकारी दे दी। कुछ देर बाद ही लाठी डंडे लैस आधा दर्जन लड़के मौके पर पहुंच गए। लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचते छेड़खानी करने वाले शोहदे वहां से फरार हो चुके थे। इससे भन्नाये युवकों ने डंडे के बल पर आस पास खुली दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। इससे वहां अफरा- तफरी मच गई। लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती दुकान बंद करा रहे युवक लड़कियों को साथ लेकर निकल चुके थे।  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

50 हजार देकर पांच घंटे बाद आजाद हुआ इंटीरियर डिजायनर

हरियाणा के होडल में आगरा के इंटीरियर डिजायनर को बंधक बना लिया। हथियारबंदों ने उसके खाते से 50 हजार रुपये निकालने के बाद उसे छोड़ा। बंधक बनाया गया बल्केश्वर निवासी बताया जा रहा है। बल्केश्वर निवासी संजय कुमार अग्रवाल के पास गुरुवार को होडल से इंटीरियर डिजायनिंग के लिए कॉल आया। शनिवार को एक बजे होडल पहुंच गए। यहां पर पार्टी को फोन किया तो ऑटो में बैठकर एक कॉलेज आने को कहा। वहां पर रिशेप्शन ने वहां पर काम होने से मना कर दिया। कॉलेज के बार दो युवक बाइक पर आए और गलत कॉलेज पर आने की बात बोल कर साथ ले गए.

खेत में ले जाकर लूट लिया

वह उसे बाइक से पांच किमी अंदर खेत में ले गए। वहां पर तमंचा तान दिया और दो लाख रुपये मांगे इस पर वह घबरा गया और उसने कहा उसके पास रुपये नहीं है। बदमाशों ने एटीएम ले लिया। संजय ने एक रिश्तेदार को कॉल कर 40 हजार अकाउंट में डलवाए। बदमाशों ने जेब में रखे दस हजार रुपयों के साथ शाम सवा चार बजे अकाउंट खाली कर दिया।

पांच सौ थमा कर छोड़ दिया

हाईवे पर लाकर बदमाशों ने उसे पांच सौ रुपये देकर छोड़ दिया। वह थाने गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आगरा आकर वह सीओ छत्ता बीएस त्यागी के पास गया। पीडि़त के मुताबिक उनका कहना था कि मामला कोसी का है। पीडि़त का कहना था कि उसे समझ नहीं आ रहा अब वह कहां जाए.  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

मंधना में मालगाड़ी के सामने लेट गया युवक

बिठूर में रविवार को मंधना स्टेशन के पास युवक ने सुसाइड कर लिया। उसने मालगाड़ी को आते देख ट्रैक पर गर्दन रख दी। प्रत्यक्षदर्शी उसको बचाने के लिए दौड़े लेकिन असफल रहे। मालगाड़ी गुजर गई और उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूना देकर शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया।

घंटाघर के पास सीपीसी कॉलोनी में रहने वाला राजाराम का बेटा राहुल (20) रेलवे स्टेशन के पास टहल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक वो रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया। लोगों ने समझा कि वो शौच के लिए वहां गया। इसी बीच मालगाड़ी को आते देख वो ट्रैक पर गर्दन रखकर लेट गया। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। एसओ के मुताबिक उसके सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस पड़ताल कर रही है।  Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

सबमर्सिबल का पानी मापेगा मीटर

 बरेली के भूजल स्तर को तेजी से नीचे गिराने के लिए जिम्मेदार सबमर्सिबल पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी। शहर में अंधाधुंध इस्तेमाल हो रहे सबमर्सिबल पर जल्द ही मीटर लगाने की तैयारी है। जिससे पानी की बर्बादी पर रोक लगने के साथ ही इस्तेमाल हुए पानी की कीमत भी तय की जा सके। नगर निगम प्रशासन और पार्षद मिलकर यह अहम पहल शुरू करने जा रहे हैं। संडे को सपा पार्षद नेता राजेश अग्रवाल ने नगर निगम पहुंचकर इस बाबत प्रस्ताव तैयार कराया। यह प्रस्ताव 20 जून को होने वाली नगर निगम बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है।

होगी खपत की रीडिंग

बोर्ड बैठक में सदन की मंजूरी मिलते ही शहर के सबमर्सिबल पर मीटर लगाए जाने की व्यवस्था शुरू होगी। नई व्यवस्था लागू करने के लिए सपा पार्षद नेता की ओर से प्रस्ताव में सबमर्सिबल में मीटर लगाने के साथ ही उनकी गहराई और कितने मीटर पर खोदाई हुई इसका भी रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा सबमर्सिबल के लिए हर महीने फिक्स रेट पर रेंट तय करने की भी सिफारिश प्रस्ताव में शामिल की गई है। जिससे सबमर्सिबल से हर महीने रेवेन्यू हासिल कर इनकी तादाद में हो रही बढ़ोतरी को कंट्रोल किया जा सके.

सड़क पर न बहाना पानी

शहर में सड़क पर कार धोने की आदत ही नहीं बल्कि सड़क को भी नहलाने की कोशिश बड़ा जुर्माना लगाने की वजह बन जाएगी। पार्षद नेता की ओर से प्रस्ताव में सिर्फ कार ही नहीं बल्कि सड़क को भी धुलने और पानी बर्बाद करने पर जुर्माना लगाने की वकालत की गई है। दरअसल निगम की सड़कों पर ही अवैध तरीके से करीब 10,000 से ज्यादा सबमर्सिबल लगे हैं। जो रोजाना लाखों लीटर पानी की बर्बादी करते हैं। इनमें बड़ी वजह घरों- दुकानों के आगे सड़क पर कार के साथ ही सड़कों को भी धोना है। बोर्ड बैठक में ही जुर्माना तय करने पर फैसला लिया जाएगा.  Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

पुरानी भूले, नई में ही लगा रहे एचएसआरपी

परिवहन विभाग ने गाडि़यों की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए 5 साल पहले एक योजना शुरू की थी। जिसके तहत सभी प्रकार की गाडि़यों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम शुरू किया था, लेकिन परिवहन विभाग सिर्फ नई गाडि़यों में ही एचएसआरपी लगवा पा रहा है। पुरानी गाडि़यां आज भी बगैर एचएसआरपी लगाए फर्राटा भर रही हैं। बगैर एचएसआरपी की गाडि़यां धड़ल्ले से आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल की जा रही हैं। शराब तस्करी, पशु तस्करी, चोरी व अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में ऐसी गाडि़यों का प्रयोग किया जा रहा है, जिनमें एचएसआरपी नहीं लगाई गई है।

केस 1-

बीते रोज डोईवाला क्षेत्र में दून पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी दो कारों से 56 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। जिन कारों से यह शराब बरामद की गई। उनमें फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी.

केस 2-

हालही में थाना क्लेमेनटाउन के तहत एक आर्मी अधिकारी की कार छावनी में तैनात एक जवान ने चोरी कर ली थी। लच्छीवाला पुल के पास पुलिस ने नंबर प्लेट चेंज करते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

केस 3-

विगत महीने कोतवाली पुलिस ने एक कार चोर को रेलवे स्टेशन से पकड़ा। उसने एक साल पहले कोतवाली क्षेत्र से कार चोरी की थी। जिसकी नंबर प्लेट भी चेंज कर दी थी।

उत्सव- लिंक कंपनी को लगानी है प्लेट

परिवहन विभाग ने उत्तराखंड में एचएसआरपी लगवाने की जिम्मेदारी उत्सव- लिंक कंपनी को सौंपी है। वर्ष 2011 से कंपनी के कर्मचारी सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में एचएसआरपी लगवाने का काम कर रही है, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक 5 से 6 साल पुरानी गाडि़यों में एचएसआरपी नहीं लग पा रही है। एचएसआरपी लगवाने के प्रति विभागीय अधिकारी लोगों को जागरूक नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही बगैर एचएसआरपी लगाने वाली गाडि़यों के चालान भी नहीं किए जा रहे हैं। जिससे पब्लिक भी बगैर कोई परवाह किए अपनी गाडि़यों में दौड़ रहे हैं। इसके चलते आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं.

क्यों है जरूरी एचएसआरपी प्लेट लगाना-

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट है। जिससे गाड़ी की सुरक्षा के लिए लगाई जाती है। इसमें गाड़ी के आगे और पीछे दोनों साइड लगी नंबर प्लेट पर 11 डिजिट का अलग- अलग लेजर कोड नंबर फीड होता है। यह लेजर कोड नंबर हर नंबर प्लेट और गाड़ी के लिए अलग- अलग होता है। यह लेजर कोड नंबर गाड़ी की आरसी में भी दर्ज होगा। साथ में एक विशेष प्रकार का हॉलोग्राम और आईएनडी भी लिखा हुआ है। ऐसे में अगर कोई फर्जी नंबर प्लेट बनाएगा भी तो यह सब विशेषताएं उस फर्जी नंबर प्लेट में शामिल नहीं की जा सकती हैं। Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

Wednesday, June 15, 2016

ब्याज की भेंट चढ़ गई रांची यूनिवर्सिटी की 1.33 करोड़ की एफडी

रांची यूनिवर्सिटी ने बैंक का कर्ज उतारने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के 1.33 करोड़ रुपए खपा दिए, फिर भी तीन करोड़ रुपए की देनदारी बची हुई है। इतना ही नहीं, इलाहाबाद बैंक ने यूनिवर्सिटी के पचास से ज्यादा फिक्स्ड डिपॉजिट के खाते को भी सीज कर लिया है। अब यूनिवर्सिटी कि वित्तीय स्थिति यह है उसके फिक्स्ड डिपॉजिट में रकम बची ही नहीं है। इधर, लोन मामले में इलाहाबाद बैंक से संबंध बिगड़ने के बाद यूनिवर्सिटी के सभी बैंकिंग कामकाज ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सं संचालित हो रहे हैं.

सैलरी के लिए ली थी लोन

यह मामला 1990- 92 का है। रांची यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल पा रहा था। वेतन की मांग को लेकर तमाम कर्मचारी अनशन पर बैठ गए थे। ऐसे में तत्कालीन वाइस चांसलर डॉ अमर कुमार सिंह ने इलाहाबाद बैंक से 1.25 करोड़ रुपए लोन के तौर पर लिए थे, ताकि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो सके। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर बैंक को लोन में लिए रुपए वापस करने का आश्वासन दिया था, पर किन्हीं वजहों से यह टलता गया.ं बैंक ने भी लोन को फिक्स्ड डिपॉजिट से एडजस्ट नहीं किया। इस तरह 1.25 करोड़ के लोन पर 18 परसेंट वार्षिक ब्याज हर साल लगता गया, जिससे लोन की राशि तेजी से बढ़ती चली गई.

एफडी का होता रहा रिन्युअल

एक तरफ लोन की राशि बढ़ती रही, दूसरी तरह बैंक में यूनिवर्सिटी की फिक्स्ड डिपॉजिट का भी रिन्युअल होता रहा। बैंक ने ऑडिट का हवाला देकर दो बार एफडी खाते का रिन्युअल किया। इस बीच प्रो एए खां जब वाइस चांसलर बने तो यूनिवर्सिटी और बैंक के बीच लोन की राशि को लेकर सहमति बनी। इसके तहत बैंक ने 10 हजार रुपए में लोन मामले को खत्म करने का प्रस्ताव यूनिवर्सिटी को दिया। लेकिन, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने फिर लापरवाही बरती। बैंक को दस हजार रुपए नहीं दिए गए, जिस कारण मामला सुलझ नहीं सका।  Read more http://inextlive.jagran.com/ranchi/

बुजुर्ग न लें टेंशन, एप से करें शिकायत

बुजुर्गो को भी दैनिक जीवन में कई चीजों की जरूरत रहती है लेकिन अत्याचार और मानसिक प्रताड़ना के बढ़ते मामले के कारण वे बेहद अकेले होते जा रहे हैं। इन्हीं बातों का ध्यान में रखते हुए हेल्प एज इंडिया की ओर से हेल्प एज एसओएस एप मंगलवार को लांच किया गया। बीआईए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हेल्प एज इंडिया के स्टेट हेड गिरीश चंद्र मिश्र, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओमप्रकाश, फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो। बीएन सिंह ने इस एप की आवश्यकता और समाज में बुजुर्गो की स्थिति के बारे में अपने विचार रखे। यह जीपीएस बेस्ट प्रोग्राम है।

कानून को जाने, अत्याचार से बचें

बिहार राज्य विधिक सेवा के संयुक्त सचिव एमएन तिवारी ने कहा कि बुजुर्गो या सिनीयर सिटीजन को अपने अधिकारों और इसकी रक्षा के बारे में कानूनी जानकारी होनी चाहिए। फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन ऑफ बिहार के अध्यक्ष प्रो। बीएन सिंह ने कहा कि जब तक आमजन में सीनियर सिटीजन और युवा के बीच संवाद नहीं होगा तब तक वे अकेलेपन का हल नहीं ढूढ़ पाएंगे। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए मेनटेनेंस पाने के लिए जो ट्राइब्यूनल बनाया गया है उसमें सुधार की जरूरत है।

एप दबाते ही हेल्पलाइन से हेल्प

यह चौबीसो घंटे काम करेगा। इसमें हेल्पलाइन नंबर याद रखने की जरूरत नहीं क्योंकि एप का बटन दबाते ही हेल्पलाइन नंबर से कॉल लग जाएगी। इसके माध्यम से बुजुर्ग न केवल अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार की शिकायत कर सकते हैं बल्कि अन्य सुविधा के बारे में भी जान सकेंगे। जैसे कि स्वास्थ्य और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में। गिरीश मिश्रा ने बताया कि हेल्प एज की ओर से एडवांटेज कार्ड प्रोग्राम चलाया जाता है। इसमें बुजुर्ग या सिनीयर सिटीजन दवा, जनरल गुड्स आदि की खरीद पर छूट दी जाती है। यह एप इमरजेंसी में हेल्प के लिए उपयोगी होगा.  Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

हर हर गंगे के उद्घोष से गूंजा गंगा घाट

ज्येष्ठ माह की दशहरा के पावन पर्व पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा मैया में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अíजत किया। ज्येष्ठ माह की दशहरा का ¨हदू धर्म में विशेष महत्व है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा मैया में स्नान कर पूजा अर्चना करने से परिवार में शांति, सुख व समृद्धि का वास रहता है.

हजारों लोग पहुंचे

मंगलवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का मखदूमपुर गंगा घाट पर पहुंचना प्रारंभ हो गया था। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं ने घाट पर पहुंचकर गंगा मैया में पवित्र स्नान कर सूर्य देव को अ‌र्घ्य सर्मिपत किए और गंगा किनारे पूजा अर्चना की । इस अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में पिंड दान भी किए। लोगों ने गंगा घाट पर अपनेच्बच्चों का मुंडन कराया और महिलाओं ने मेले में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा स्नान से उनके घर में सुख समृदद्धि का वास रहता है। वहीं गांव मखदूमपुर से गंगा नदी की धारा लगभग तीन किमी दूर होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग पर रेत के गुब्बार उड़ते नजर आए.गंगा की रेती में वाहन फंसने से श्रद्धालु परेशान रहे।  Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

मुद्राराक्षस पंचतत्व में विलीन

लेखक, नाटककार, साहित्यकार मुद्रा राक्षस मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। उनकी अंतिम यात्रा में शहर के कई प्रतिष्ठ हस्तियां भी शामिल हुई। भैंसाकुंड स्थित विद्युत शवदाह गृह पर पर अंतिम संस्कार के दौरान बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में रंगकर्मी, पत्रकार और साहित्यप्रेमी मौजूद रहे। मुद्राराक्षस का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया था। जिसके बाद मंगलवार उनके घर पर दुर्विजयगंज में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकली। उनके अंतिम संस्कार के समय उनकी छोटी बहन विद्योत्तमा, बेटे रोमिल सीराज मुद्राराक्षस, रोमी सीराज मुद्राराक्षस और भतीजे भूपेश चंद्र लिटिल, अविनाश चंद्र लिटिल के अलावा साहित्यकार अखिलेश, वीरेंद्र यादव, भगवान स्वरूप कटियार, सुभाष राय, कौशल किशोर, प्रदीप कपूर, रंगकर्मी सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ विजय तिवारी, संगम बहुगुणा, आलोक श्रीवास्तव, राकेश, प्रो। तहिरा हसन, वंदना मिश्रा और प्रो रमेश दीक्षित समेत कई साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।

शोक सभा का आयोजन

वरिष्ठ लेखक चिंतक व साहित्यकार मुद्राराक्षस के निधन पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के कर्मचारियों व अधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी गई।  Read more http://inextlive.jagran.com/lucknow/

घर के आस-पास खाली जमीन में लगाएं पौधे

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जुलाई में सघन पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की सामाजिक संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं और जनपदवासियों से अपेक्षा की है। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोग अपने- अपने घरों, विद्यालयों, संस्थाओं में खाली पड़े स्थानों पर पौधरोपण कर करें। डीएम मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

9 लाख म्फ् हजार लगेंगे पौधे

उन्होंने कहा कि जिले में 9 लाख म्फ् हजार पौधे रोपित किये जाएंगे। इसमें सभी की सहभागिता, सहयोग और श्रमदान आवश्यक है। एक दिन के श्रमदान से हमारे चारों तरफ हरियाली दिखायी देने लगे तो वह हमारे विकास व सफलता का परिणाम होगा। डीएफओ मनोज सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पौधरोपण कार्यक्रम में दूसरे स्थान पर है। पौधरोपण कार्यक्रम के दिन श्रमिकों को भोजन- पानी की भी व्यवस्था की गयी है। विटनेस/ऑडीटर के फार्म को कैसे भरा जाय इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के लिए जिले में क्फ्ब् स्थान चिह्नित किया गया है। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। मालती राय सहित बाल विकास, विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक और जागरूक नागरिक उपस्थित थे. Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

वीमेंस कॉलेज में योग थेरेपी व मानवाधिकार का कोर्स

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार वूमेंस कॉलेज प्रबंधन ने पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी व एकेडमिक कोर्स के रूप में पीजी डिप्लोमा इन ह्ययूमन राइटस कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कॉलेज की ओर से पारित किए गये आठ प्रस्तावों पर अंतिम मुहर आठ जुलाई को होने वाली प्रशासनिक इकाई की बैठक में लगेगी। इस बैठक में यूजीसी की संयुक्त सचिव डॉ। मंजू सिंह भी शामिल होंगी। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। 

वूमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ। शुक्ला मोहंती के मुताबिक योग थेरेपी कोर्स शुरू करने के पीछे यूजीसी का तर्क यह है कि अभी कई कंपनियां, संस्थान व स्कूल योग थेरेपी को अपनाने लगे हैं। इस वजह आने वाले दिनों में इसके शिक्षक- शिक्षिकाओं की मांग तेज हो जाएगी। ऐसे में हमें शिक्षक- शिक्षिकाओं को तैयार करना होगा ताकि इससे रोजगार के अवसर पैदा हो सके। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन पतंजलि योग विश्वविद्यालय से करार करने जा रहा है।  Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Tuesday, June 14, 2016

OMG! यहां तो पेड़ के नीचे होता है पोस्‍टमार्टम

नशे का अड्डा बना
दरअसल सोनहत में हसदो नदी के पास पोस्‍टमार्टम करने के लिए एक प्रॉपर मॉर्चरी बनवाई गई थी। गांववालों ने बताया कि इस मॉर्चरी की प्रशासन ने ठीक से देखभाल नहीं की जिसकी वजह से कुछ लोगों ने इसको अपने नशे का अड्डा बना लिया। यही नहीं इन असमाजिक तत्‍वों ने मॉर्चरी की छत और लाश रखने वाले चबूतरे तक को तोड़ डाला। यही वजह है कि अब डॉक्‍टर्स खुले मैदान में पेड़ के नीचे पोस्‍टमार्टम करने को मजबूर है।

बारिश में होती मुश्‍किल
सोनहत में करीब 104 गांवों से लोग लाशों के पोस्‍टमार्टम कराने आते हैं। डाक्‍टर्स ने बताया कि भयंकर गर्मी में भी लाशों का पोस्‍टमार्टम खुले में करवाना पड़ता है। उनका कहना है कि तपती गर्मा में तो किसी तरह लाशों का पोस्‍टमार्टम कर दिया जाता है लेकिन सबसे ज्‍यादा मुसीबत  Read more Interesting News and Odd News

जब शिकारी खुद हुए शिकार, ले लिया बदला

झपट पड़ा शेर, लिया मौत का बदला
ये वीडियो शिकारियों ने खुद साउथ अफ्रीका के जंगलों में शूट किया है। इस वीडियो में एक महिला शिकारी और एक पुरूष शिकारी देखे जा सकते हैं। ये दोनों शिकारी अपने द्वारा शिकार किए गए शेर के साथ फोटो खींचवा रहें होते है कि अचानक से एक शेर पीछे से दौड़ते हुए आता है और इन दोनों शिकारियों पर टूट पड़ता है। इस शेर को देखकर दोनों शिकारी चिल्‍लाते हुए भागते हैं। आगे उनके साथ क्‍या होता है ये बता पाना मुश्‍किल है क्‍योंकि वीडियो में कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हुआ है।

चर्चा में है वीडियो
सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो लोगो के बीच बहस का टॉपिक बना हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि ये वीडियो फेक है तो कुछ इसको रियल मान रहे हैं। अबतक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं लेकिन कोई भी कंफर्म नहीं बता पा रहा है कि इसकी सच्‍चाई आखिर है क्‍या। बता दें कि इस वीडियो को कई विदेशी चैनल भी शेयर कर चुके हैं।  Read more Interesting News and Odd News

चर्चा में है कंगारू और सुअर का यह जोड़ा, दोस्‍ती से आगे भी है इनका रिश्‍ता

विश्‍वास नहीं हुआ
रिसर्च ट्रिप के दौरान उत्‍तरी क्षेत्र के ऐलेरॉन में एलिस स्‍प्रिंग्‍स के पास से रयान गुजर रहे थे जब इन दोनों जानवरों को उन्‍होंने देखा। रयान ने बताया कि ऐपल्‍स नाम की फिमेल सुअर के ऊपर एक कंगारू चढ़ा हुआ था। देखने में ऐसा लग रहा था मानो वो उसको गले लगाए हुए हो। रयान ने कहा कि उनको ऐसे देखकर वो शौक्‍ड थे और विश्‍वास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा भी हो सकता है।

एक साल से है रिश्‍ता
रयान ने कहा कि वो और उनके साथी ये नजारा देखकर हैरान थे। उन्‍होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा था इसलिए इस मोमेंट को उन्‍होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहीं फिमेल सुअर के मालिक ग्रेग डिक ने बताया कि इन दोनों के बीच ये रिश्‍ता करीब एक साल से चल रहा है। डिक ने कहा कि उन्‍होंने उनका रिश्‍ता तोड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन हर बार असफल हुए। डिक ने कहा कि ये दोनों जानवर एक दूसरे से बेहद प्‍यार करते है और एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।
 Read more Interesting News and Odd News

14 साल के बच्‍चे ने हिला दी केरल सरकार, रोज नदी तैर कर जाता है स्‍कूल

नहीं करता नाव का इंतजार
केरल के अलापुझा जिले के पेरुमबलम गांव में रहने वाला अर्जुन पास के ही एक स्‍कूल में 9वीं क्‍लॉस में पढ़ता है। अर्जुन रोज सुबह स्‍कूल जाने के लिए अपने घर से निकलता है लेकिन झील के पास पहुचंते ही वह सारे कपड़े उतारकर 3 किमी तैरकर झील के दूसरे छोर स्‍थित स्‍कूल पहुंचता है। हालांकि अर्जुन के सहपाठी तो नाव का इंतजार करते रहते हैं लेकिन अर्जुन बताता है कि, नाव कभी भी समय पर नहीं आती है जिसके चलते स्‍कूल पहुंचने में देरी हो जाती है और उसे पनिशमेंट मिलती है। ऐसे में जल्‍दी स्‍कूल पहुंच जाए इसलिए तैरकर जाना ही एकमात्र सहारा रहता है।

सरकार के खिलाफ प्रोटेस्‍ट
अर्जुन बताता है कि वह यह काम इसलिए करता है ताकि सरकार तक उसकी आवाज पहुंच जाए। पिछले 25 सालों से इस झील पर 700 मीटर का पुल बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक यह पुल नहीं बन पाया। आपको बता दें कि पेरुमबलम गांव एक आइलैंड पर बसा हुआ है जिसके चारों तरफ पानी ही पानी है। ऐसे में यहां रहने वाले तकरीबन 10,000 ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्‍कतें होती हैं। यहां की पंचायत झील पर पुल बनावाने के लिए काफी कोशिश कर चुकी लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।

तब अर्जुन ने लिया ये फैसला
तैरकर स्‍कूल जाना अर्जुन का एक प्रोटेस्‍ट करने का तरीका है। हालांकि जिले के कलेक्‍टर आर. गिरिजा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने अर्जुन को तैरने से मना कर दिया है क्‍योंकि वह अभी नाबालिग है और ऐसे में कुछ हादसा हो जाता है। तो लेने के देने पड़ जाएंगे। गिरिजा ने इस खतरे को भांपते हुए अर्जुन को प्रोटेस्‍ट रोकने का एक नोटिस दिया है। फिलहाल अर्जुन ने कलेक्‍टर की बात मान ली है लेकिन उसका कहना है कि पुल अभी भी नहीं बना तो वह फिर से प्रोटेस्‍ट करने लगेगा।  Read more Interesting News and Odd News

यूपी: इस शहर के डीएम और एसएसपी शहर की सेहत के लिए करते हैं साइकिल की सवारी!

यूपी के गोरखपुर शहर के दो वरिष्‍ठ अधिकारी डीएम ओएन सिंह और एसएसपी अनंत देव अपनी साइकिलिंग के द्वारा पूरे शहर की आबो हवा को परखते हुए यहां की तमाम समस्‍याओं को भी दूर करने में लगे हुए हैं। शहर में कहीं अतिक्रमण की समस्‍या हो, जाम या अराजकता हो, साइकिलिंग के दौरान उस सब समस्‍याओं का हल भी तलाशते हुए चलते हैं। आइए मिलिए इन दो अधिकारियों से जो अपनी सेहत के साथ साथ पूरे शहर की हेल्‍थ को फिट करने में लगे हुए हैं।

इन दोनों अधिकारी अपनी साइकिलिंग से सभी लोगों को यह फिटनेस मंत्र भी देना चाहते हैं कि दिन के 24 घंटों में से सिर्फ डेढ़ से दो घंटे निकालकर हर कोई अपनी सेहत को फिट एण्‍ड फाइन बना सकता है। Read more Interesting News and Odd News

Monday, June 13, 2016

ओपन यूनिवर्सिटी के बीएड पाठ्यक्रम को ग्रीन सिग्नल

 प्रदेश में टीचर बनने का ख्वाब देखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। अब वे घर बैठे ही बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कोर्स कर सकेंगे। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर ट्रेनिंग (एनसीटीई) ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को भ्00 सीटों पर डिस्टेंस मोड में डिग्री संचालित करने के लिए मान्यता दे दी है। हालांकि बीएड कोर्स के तहत एडमिशन नेक्स्ट सेशन से ही लिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के मुताबिक एनसीटीई की मान्यता के बाद डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही कोर्स संचालित किया जाएगा।

उत्तराखंड में एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी और श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड कोर्स संचालित किया जाता है। लेकिन दोनों ही यूनिवर्सिटी से जुड़े संस्थानों में कोर्स को लेकर भारी कमियां है। कहीं एग्जाम टाइम पर नहीं होते तो कहीं पूरा सेशन ही अटका पड़ा है। ऐसे में बीएड कोर्स को लेकर कैंडिडेट्स को प्रदेश से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा था। लेकिन अब ओपन यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस मोड में बीएड डिग्री मिलना कैंडिडेट्स को बड़ी राहत देने का काम करेगा।

नेक्स्ट सेशन से शुरू होगा कोर्स

यूनिवर्सिटी अधिकारियों की मानें तो कोर्स को लेकर अभी केवल पहला पड़ाव पार किया है। दरअसल अभी केवल एनसीटीई से ही कोर्स की मान्यता हो पाई है। जबकि डिस्टेंस मोड में कोर्स संचालित करने के लिए यूनिवर्सिटी को डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड की सहमति भी लेनी होगी। इसके अलावा डीईबी से ग्रीन सिग्नल मिल भी जाता है तो जुलाई से पहले यूनिवर्सिटी के लिए कोर्स कंटेंट आदि कामों को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने डीईटी की मान्यता मिलने और कोर्स के सिलेबस आदि के डिजाइन के लिए समय मिल सके इसलिए नेक्स्ट सेशन से बीएड कोर्स संचालित करने का फैसला लिया है। कुल मिलाकर बीएड करने वाले कैंडिडेट्स को नेक्स्ट सेशन में ओपन यूनिवर्सिटी की भ्00 सीटों का लाभ मिलेगा।  Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

बीजेपी के मंथन से निकला सफलता का मंत्र

 मिशन 2017 हो या फिर मिशन 2019 पब्लिक के बीच विकास के एजेंडे पर ही जाएंगे। व्यापार बढ़ाने पर जोर देंगे और पार्टी का विस्तार करते जाएंगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से गुवाहाटी तक दखल हो चुका है। इसे आगे बढ़ाना है। इसका पूरा रोडमैप राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्तुत किया गया।

बेहद जरूरी है जनभागीदारी

बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने कहा कि जनता से सम्पर्क बेहद अहम है। यह तब ज्यादा प्रभावी होता है जब सरकार का मुखिया खुद इसकी पहल करे। स्वच्छता मिशन, कौशल विकास, प्रधानमंत्री जनधन योजना, नमामि गंगे, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सफलता इसकी गवाह है। यह काम पॉलिसी बनाकर छोड़ दिया जाता तो सफलता कतई न मिलती। यह भी तय है कि विकास का रास्ता इसी से निकलता है। यह भी प्रमाणित हो चुका है। कार्यकर्ताओं को मोदी ने संदेश दिया कि उनका बौद्धिक स्तर मजबूत बनाया जाय। कॉमन पब्लिक के बीच कार्यकर्ता ही रहते हैं। वह सरकार के कामों को ज्यादा प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए उनका बौद्धिक स्तर ऊंचा होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को मोदी एप डाउनलोड करने की की नसीहत के साथ डिजिटली इक्विप्ड होने रहने का संदेश दिया गया.

व्यापार के साथ बढ़ेगा देश

बीजेपी मुखिया ने कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए व्यापार बढ़ाना जरूरी है। हमें खुशी है कि सरकार संभालने के समय जीडीपी की दस 5.6 फीसदी से बढ़कर अब 7.6 तक पहुंच चुकी है। लास्ट क्वार्टर में यह 6.9 रही है। उन्होंने कहा कि संसाधनों की भयंकर संकट के बावजूद हम वित्तीय घाटा वर्ष 2014- 15 तथा 2015- 16 में 4.9 प्रतिशत तथा 3.9 प्रतिशत तक लाने में सफल हुए तथा 2016- 17 में इसे 3.5 प्रतिशत तक लाने का अनुमान है। इसके साथ बेहतर आपूर्ति प्रबंधन तथा वित्तीय घाटे पर नियंत्रण से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण हुआ। देश ने अभूतपूर्व रूप से विदेशी निवेश वर्ष 2015 में आकर्षित किया जिससे कैपिटल एकाउंट में भुगतान संतुलन में अधिकता प्राप्त करने में सफलता मिली। विदेशी रिजर्व 360 अरब डॉलर को पार कर गया है। इसके कारण मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसी पहल को वास्तविक रूप देने में मदद मिली है। जीएसटी जो कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों के रोड़ा अटकाने की राजनीति के कारण फंसा पड़ा है, के पारित होने से कर- व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन की आशा है। यह रेज्योल्यूशन कार्यसमिति में पास किया गया. Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

ट्रांसफार्मर फुंकने से कोसी में भीषण बिजली संकट

नंदगांव रोड स्थित सबस्टेशन में रविवार सुबह एक ट्रांसफार्मर फुंकने के साथ ही कस्बे और देहात में भीषण बिजली संकट व्याप्त हो गया। गर्मी के कारण हाहाकार मच गया। नया ट्रांसफार्मर आने और इंस्टॉल होने में कम से कम बुधवार तक का समय लग जाएगा और तब तक पूरे क्षेत्र को बिजली संकट झेलना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान सबस्टेशन में रखे दूसरे ट्रांसफार्मर से रुक- रुक कर बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जाएगा।

रविवार की प्रात: करीब चार बजे कोसी- नंदगांव रोड स्थित 33 केवीए के विद्युत उपकेंद्र पर शहर एवं देहात में आपूर्ति के लिए 10- 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। जिनसे शहर के पांच एवं देहात के दो फीडरों को आपूर्ति की जाती है। रविवार प्रात: करीब चार बजे अचानक एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग ने पास के ट्रांसफार्मर की केबिलों एवं अन्य सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उपकेंद्र की आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर की जांच में पता चला कि आग से ट्रांसफार्मर की बु¨शग फट गई हैं, जिससे ट्रांसफार्मर में पानी भी चला गया है। जबकि पास के ट्रांसफार्मर और सामान में भी नुकसान हुआ है। टीमें दूसरे ट्रांसफार्मर को चालू करने में जुट गईं।

एसडीओ आर के पांडेय ने बताया कि घटना कैसे हुई , पता नहीं चल पाया है। नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। आपूर्ति ठप होने के बाद भीषण गर्मी में हालात बिगड़ गई। आम जन मानस कराह उठा। दोपहर तक लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। लोग गर्मी से बचने के लिए हाथ के पंखों का प्रयोग करते नजर आए - - एक ट्रांसफार्मर से की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था:: ट्रांसफार्मर के खराब होने के बाद ठप हुई सेवाओं के बहाल होने में तीन दिनों का समय लग सकता है। लिहाजा विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। एसडीओ आर के पांडेय ने बताया कि एक ट्रांसफार्मर से तीन - तीन फीडरों को लगाकर बारी बारी से आपूर्ति की जाएगी.- लगेगा लम्बा समय:::शहर की आपूर्ति व्यवस्था में करीब तीन दिन का अनुमानित समय लग सकता है। चूंकि ये बड़े ट्रांसफार्मर गाजियाबाद या फिर राजस्थान के जयपुर से ही आते हैं। रविवार होने के कारण कोई काम नहीं हो सका। सोमवार से ट्रांसफार्मर को लाने की फाइल प्रक्रिया से लेकर उसे लाने तक की प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि जानकार बताते हैं कि नए ट्रांसफार्मर को लगाने एवं उसकी जांच करने में करीब 10 से 12 घंटे का समय लग जाता है। अगर सबकुछ विभागीय अधिकारियों के मुताबिक भी होता रहा तो इसमें करीब तीन दिनों का समय लग सकता है।  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

चाला काटने पर सपा नेता ने दरोगा को पीटा

जूही में रविवार को टीएसआई को सपा नेता की गाड़ी का चालान काटना महंगा पड़ गया। उसकी हरकत से सपा नेता इतना भड़क गए कि उन्होंने साथी कार्यकर्ताओं को बुलाकर टीएसआई को पीट दिया। राहगीरों ने बीच- बचाव कर किसी तरह उसको सपा नेता के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सत्ताधारी का मामला देख बैकफुट पर आ गई। जिसके चलते आरोपी सपा नेता और उनके कार्यकर्ता वहां से आसानी से निकल गए।

हमीरपुर के सपा नेता

बारादेवी में रविवार को टीएसआई यतेंद्र सिंह यादव की ड्यूटी थी। वो गाडि़यों के पेपर चेक कर रहे थे कि उनकी नजर नौबस्ता की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी की नम्बर प्लेट पर पड़ी। नम्बर प्लेट टूटी होने से उन्होंने गाड़ी को रोक लिया। बोलेरो में हमीरपुर निवासी राम नरेश और उनके साथी बैठे थे। वो सपा नेता हैं। वो गोविन्दनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश मिश्रा के पास जा रहे थे। आरोप है कि राम नरेश अपना परिचय देते, इससे पहले टीएसआई ने चालान काट दिया। जिससे यतेंद्र भड़क गए। उन्होंने टीएसआई से गाली- गलौज कर दी। टीएसआई ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वो देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए।   Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

हे भगवान, बारिश न हो

यूं तो 11 का अंक शुभ माना जाता है। लेकिन शहर के वार्ड 11 संजय नगर में यह अंक भी जनता के लिए शुभ नहीं साबित हो सका। पुराना शहर और सुभाषनगर एरिया से इतर संजयनगर की हालत थोड़ी बेहतर है। यहां सड़कें थोड़ी चौड़ी हैं। एरिया की बनावट और बसाहट भी पुराने शहर की तरह कंजस्टेड नहीं है। लेकिन मानसून में बारिश के दौरान संजयनगर की तस्वीर भी जलभराव से जूझ रहे शहरी इलाकों से इतर नहीं। हकीकत तो यह है कि संजय नगर वार्ड की शुरुआत होते ही जलभराव वाले एरिया शुरू हो जाते हैं। बारिश में हालात ऐसे हो जाते हैं कि लोग पानी भरने से अपने ही घरों में कैद हो जाते हैं.

नहीं मालूम कब उतरेगा पानी

संजय नगर वार्ड में बाईपास शुरू होते ही कॉलोनी में जबरदस्त जलभराव की समस्या होती है। पानी निकासी के लिए ड्रेनेज व्यवस्था इस वार्ड में भी बेहद खराब है। चंद घंटों की मूसलाधार बारिश कई बार 4- 5 दिनों मे गलियों में नहर सा हालात बना देती है। एरिया के लोग घरों के अंदर ही रुकने को मजबूर होते हैं। या कमर तक पानी से निकलकर काम- धंधे में जाने की मशक्कत करनी पड़ती है। वार्ड के लोगों का कहना है कि कई बार पानी घरों में इतना भर जाता है कि पता ही नहीं चलता कि कब यह उतरेगा.

समवेल से भी नहीं राहत

ड्रेनेज सिस्टम न होने से नगर निगम की ओर से संजय नगर में एक समवेल लगाया गया है। कॉलोनी व गलियों में पाइप डालकर इन्हें समवेल से जोड़ा गया है। जलभराव होने की स्थिति में समवेल से पानी खंींचकर निकासी की जाती है। जो नजदीक स्थित एक तालाब में छोड़ा जाता है। लेकिन बारिश के दौरान यह तालाब ही पानी से भर जाता है। जिससे तालाब का ओवरफ्लो पानी वापस कॉलोनी में आता है। वहीं लोगों की शिकायत है कि समवेल का पंप भी रेगुलर नहीं चलता। कई बार यह खराब हो जाता है। इससे जलभराव की दिक्कत बनी रहती है. Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

साहब, अब तो जागो, खतरे में हैं मासूम

बीआरडी के बाल रोग विभाग के आईसीयू में ऑटोमेटिक सेक्शन मशीन एक सप्ताह से खराब है। इससे मासूमों की जान खतरे में है। पूर्वाचल के सबसे बड़े अस्पताल में संसाधनों की कमी से मासूमों की जिंदगी पर बन आई है। मासूमों की जान बचाने के लिए डॉक्टर रोजाना सात से आठ बार इसे मैनुअल चलाने को विवश हैं.

यह है मामला

वार्ड 100 बेड के आईसीयू में 12 मासूम वेंटिलेटर पर हैं। हर बेड के बगल में ऑटोमेटिक सेक्शन मशीन लगी है। बीते दस दिन से मशीन खराब पड़ी है। इसके कारण डॉक्टरों को मरीज की जान बचाने के लिए मैनुअल सेक्शन करना पड़ रहा है। इसके लिए मरीज को हर चार घंटे बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया जाता है। मैनुअल सेक्शन का काम दो रेजिडेंट पांच से छह मिनट के अंदर कर देते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इससे अधिक देर होने पर मासूम की मौत हो सकती है।  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

Friday, June 10, 2016

अजवा खजूर से रोजा खोलिए हुजूर

इबादत का पाक माह रमजान शुरू हो चुका है। रमजान में ज्यादातर मुस्लिम बंधु इफ्तार की शुरुआत खजूर से करते हैं। ऐसे में बाजार में विदेशी खजूर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। लोग बजट के अनुसार खजूर को खरीद रहे हैं। वहीं इसके साथ ही बाजार में फेनी और खजले की दुकानों पर भी लोगों की जबर्दस्त भीड़ देखी जा सकती है। एक अनुमान के मुताबिक महज तीन दिनों के भीतर ही करीब 6 कुंतल से ज्यादा फेनी और खजला बिक चुका है।

महकने लगा बाजार

रमजान पाक माह शुरू होते ही बाजार में खजूर की दुकानें पिछले कई दिनों से जगह- जगह सज गई हैं। खजूर विक्रेता आबिद हुसैन ने बताया कि पहली बार बाजार में जॉर्डन के खजूर 'अजवा' मंगाए गए हैं। जो लोगों की पहली पसंद हैं। अजवा खजूर के लिए मान्यता है कि मोहम्मद साहब ने कुछ पेड़ लगाए थे, उन्हीं की नस्ल के पेड़ों के ही खजूर हैं। जिसकी साइज आम खजूर से काफी बड़ी होती है। ये खजूर न्यूट्रिशन वाले होते हैं। इसकी प्राइस करीब 18 सौ रुपए से शुरू है। दूसरी ओर खजूर की अन्य वैराइटी में फर्द, खनेजी, कीमिया, बंचेज की प्राइस 80 से हजार तक है.

70 परसेंट बढी डिमांड

खजूर की बिक्री जमकर हो रही है। आमतौर पर फलों की दुकानों से गुलजार रहने वाली मंडियों खजूर की दुकानों से गुलजार हो गई हैं। मार्केट में बैथलहम, जॉर्डन, ईराक और ईरान, ट्यूनिशिया समेत अन्य देशों के खजूद बेहद पसंद किए जा रहे हैं। फलमंडी में खजूर विक्रेता इरफान ने बताया कि यूं तो पूरे साल ही खजूर की बिक्री होती है, लेकिन रमजान में इसकी डिमांड करीब 70 परसेंट तक बढ़ जाती है। क्योंकि खजूर में कैल्शियम, विटामिंस व अन्य हेल्थ के लिए जरुरी केमिकल्स होने की वजह से यह रोजेदारों के लिए काफी हेल्दी होता है.  Read more Bareilly News http://inextlive.jagran.com/bareilly/

अब नहीं जाएगी हाइवे पर हादसे में जान

नेशनल हाइवेज पर होने वाले हादसे पर लगाम लगाने के लिए नई पहल की जा रही है। इसके तहत केंद्र सरकार नई एंबुलेंस को लाने की तैयारी में है, जिसमें एक ही समय में चार पेशेंट्स को ले जाने की सुविधा होगी। साथ ही सीरियस पेशेंट्स को सेलाइन टेस्ट के साथ ही ईसीजी की सुविधा भी उसी एंबुलेंस में मुहैया कराई जाएगी। यह जानकारी सड़क, परिवहन, राजमार्ग व पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी। उन्होंने बताया कि बड़े एक्सीडेंट में कई लोग एक साथ गंभीर रूप से घायल होते हैं। वह समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है.

एक्सीडेंट प्रोन एरियाज में होगी तैनात

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एंबुलेंस में जहां चार पेशेंट्स को एक साथ ले जाने की सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर इसमें और भी कई बेहतर सुविधाएं मौजूद रहेंगी। एक्सीडेंट के दौरान सीरियस पेशेंट्स को वेंटिलेटर के साथ ही सेलाइन, ईसीजी की भी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इतना ही नहीं इस एंबुलेंस की एक और खास बात यह है कि इसमें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए गए वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए भी सामान मौजूद रहेंगे। इसमें गाड़ी को काटने के सामान भी रहेंगे। इससे एक्सीडेंट के केसेज में फौरन ही रेस्क्यू प्रॉसेस शुरू की जा सकेगी। नितिन गडकरी ने बताया कि इन एंबुलेंस के लिए एक्सीडेंट प्रोन एरियाज को प्वाइंट आउट किया जाएगा और वहां उनकी तैनाती की जाएगी। इससे दुर्घटना के समय लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी.

व्यापारियों को 'फ्लाइंग बोट' की सौगात

गडकरी ने बताया कि अब तक इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के लिए अब तक रोड ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इससे सामान भेजने या मंगवाने में व्यापारियों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसका असर जनता की जेब पर भी पड़ता है। उन्हें सस्ते सामान की भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने हवा और पानी दोनों में ही चलने वाली बोट का प्रस्ताव बनाया है। इसका नाम फ्लाइंग बोट दिया है। इसका फायदा यह है कि इससे लोगों का सामान पानी के जरिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा, जिसकी लागत रोड ट्रांसपोर्ट से कई गुना कम होगी.  Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

OMG! एक लड़की 25 लड़के क्‍या कर रहे थे स्‍कूल के टॉयलेट में

वीडियो हुआ वायरल तो हुई जानकारी
मामला तब सामने आया जब एक वीडियो शेयरिंग एप स्‍नैपचैट के जरिये पूर स्‍कूल में वायरल हो गया। घटना ली काउंटी के साउथ फोर्ट मेयर्स हाई स्‍कूल की है। यहां पर एक 15 साल की लड़की ने स्‍कूल के टॉयलेट में 25 लड़को के साथ सेक्स किया था। इस घटना की खबर जब स्‍कूल प्रशासन को हुई तो उनके होश उड़ गए। इस लड़की ने अपने स्‍कूल के टॉयलेट में 25 लड़को के साथ बारी-बारी सेक्‍स किया। लड़के एक-एक कर के बाथरूम में  जा रहे थे।

एक ही दिन में बनाए 25 लड़कों से संबंध
सूत्रों की माने तो सभी लड़के फुटबॉल के खिलाड़ी थी। सभी ने बारी-बारी लड़की के साथ सेक्स किया। वहीं इस इस मामले पर स्‍कूल के प्रशासन का कहना है इस मामले अभी तक किसी ने कोई शिकायत नही की है। इस मामलें में अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। लेकिन इस घटना को सुनने वाला हैरान है। आखिर एक लड़की कैसे 25 लड़को से एक ही दिन में सेक्स कर सकती है। फिलहाल इस मामलें के बाद स्‍कूल  में लगे सीसीटीवी के माध्यम से उनकी पहचाना करने की कोशिश की जा रही है। 

Read more Odd News and Interesting News