Monday, June 6, 2016

हजारीबाग शहर से हथियार के साथ पकड़ाए जेपीसी के को नक्सली

उग्रवादी संगठन जेपीसी से मुठभेड में लोहसिघना ओपी प्रभारी सुमन कुमार के नेतत्व में गठित टीम की के बाद भारी सफलता प्राप्त् की है। कटकमदाग चतरा सीमा क्षेत्र के मोहनियां जंगल में हुई मुठभेड में पुलिस ने एक कारबाईन, देशी राईफल, 177 राउंड कारतूस, आधा दर्जन मोबाइल, लेवी के 62 हजार नगद सहित पीठु, लेवी की रसीद सहित दो उग्रवादी सतीश कुमार पंडित गौरियाकरमा बरही तथा मनोज आनंद बिरहू सिमरिया, चतरा को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी भीमसेन टूटी ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।

लेवी की दर्ज थी एफआईआर

यह सफलता लोह¨सघना थाना में दर्ज लेवी के मामले से प्राप्त हुई। जहां सडक निर्माण में लगे संवेदक ने लेवी की शिकायत लोह¨सघना थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने लेवी मांगने वाला शख्स मो। बिलाल डाडी सिमरिया चतरा निवासी को भी गिरफ्तार किया है। उसके निशानदेही तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम का गठन कर उग्रवादियों को घेरेने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जैसे ही टीम मोहनियां जंगल पहुंची, उग्रवादियों ने फाय¨रग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस को भारी पडता देख कई लोग भाग निकले। मौके से दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया की उग्रवादी दस्ते का नेतृत्व् दशरथ यादव कर रहा था।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

संजय उपाध्याय नामक संवेदक ने 3 जून को लोह¨सघना ओपी में मंडई कोलघटटी सडक निर्माण को लेकर लेवी मांगने की शिकायत की थी। फोन लोकेशन के आधार पर टीम का गठन कर चार जून को कटकदाग के सलगा में बिलाल को गिरफतार किया गया था। पुछताछ में बिलाल ने बताया कि उसकी टीम जंगलों में किसी और घटना को अंजाम देने के लिए जमी है। सूचना पर निकली टीम से दस्ता को मुठभेड हो गई।   Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

No comments:

Post a Comment