Thursday, June 30, 2016

नेवी इंजीनियर के 5.50 लाख पर किया हाथ साफ

थाना सदर एरिया में शातिरों ने नेवी इंजीनियर की कार से बैग पार कर दिया। इंजीनियर ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए बैंक से रुपया निकाला था। पीडि़त थाना सदर में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

बैंक से निकाले थे रुपये

थाना सदर डिफेंस स्टेट निवासी भूपेंद्र इटेलियन कम्पनी में नेवी में इंजीनियर हैं। वह मूल रूप से बाद के रहने वाले हैं। छुट्टियों में वह घर पर आए हुए थे। उन्हें प्लॉट की रजिस्ट्री करानी थी। मंगलवार की दोपहर वह 11.15 बजे एमजी रोड स्थित सेंट्रल बैंक से साढ़े पांच लाख रुपये निकाले थे। रुपये चालक सीट के पास ड्रॉ में रख दिए थे। इसके बाद वह नंद चौराहे के पास पीएनबी से रुपये निकालने आए.

शीशा तोड़ कर रुपया पार किया

उन्होंने एक शोरूम के पास कार खड़ी कर दी। वह पीएनबी में टोकन लेकर फिर से बाहर आए। कार को देखा तो उसका शीशा टूटा हुआ था। अंदर रखे रुपये गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। इसी के बाद पुलिस को सूचना दी। पीडि़त के मुताबिक आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

No comments:

Post a Comment