Wednesday, June 1, 2016

4.20 करोड़ बिना सन्नाटे में इलाज

 मरीजों को बेहतर इलाज देने की स्वास्थ्य विभाग की एक और कवायद सफेद हाथी साबित हो रही। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ओपीडी के पीछे बनाई गई नई इमारत पूरी तरह तैयार होने के बाद भी मरीजों के इलाज के लिए सुनसान पड़ी है। सरकार ने नई इमारत का निर्माण तो करा दिया, लेकिन यहां मरीजों के लिए सर्जिकल वार्ड से लेकर उनके ऑपरेशन की सुविधा मुहैया नहीं करा सका। नई इमारत के स्टैबलिशमेंट के लिए हॉस्पिटल को शासन से बजट जारी न होने से यहां मरीजों का इलाज शुरू न हो सका है। ऐसे में इमारत में स्टैबलिशमेंट के लिए हॉस्पिटल प्रशासन ने शासन से 4.20 करोड़ का बजट मुहैया कराने की अपील की है।

एक महीने पहले हैंडओवर

2010 में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अपग्रेडेशन के तहत इस इमारत का करीब 4.37 करोड़ से निर्माण की योजना बनी थी। लेटलतीफी के बीच अप्रैल 2016 में यह इमारत पूरी हुई। हालांकि, बजट की कमी के चलते इसका एक फ्लोर का निर्माण नहीं कराया गया। इमारत में सर्जिकल व ऑर्थो मेडिकल वार्ड के 70 बेड की व्यवस्था होनी है। वहीं दो मेजर ऑपरेशन थिएटर या ओटी का निर्माण हुआ है। 2 मई को सीएमओ की ओर से इस नई इमारत का हैंडओवर भी हॉस्पिटल को कर दिया गया। लेकिन महीना बीतने के बावजूद नई इमारत का मरीजों के लिए उद्घाटन न कराया जा सका.  Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/ and  http://inextepaper.jagran.com/

No comments:

Post a Comment