राप्ती नदी का नाम आते ही सभी की जुबां पर गोरखपुर का नाम आ ही जाता है। जब बात घाटों की हो तो दूसरे शहरों में मौजूद घाटों की रौनक देखकर लोगों के जहन भी गोरखपुर में मौजूद इस नदी के घाट की वैसी ही तस्वीर बन जाती है। मगर जब लोग यहां आकर इसे करीब से देखते हैं तो उनकी सारे ख्यालात हवा हो जाते हैं। पर्यावरण का ख्याल रखने के साथ ही लोगों के इस दर्द को महसूस करते हुए गोरखपुराइट्स के फेवरेट न्यूज पेपर आई नेक्स्ट ने अब राप्ती घाट की तस्वीर बदलने की ठानी है। इसकी शुरुआत वर्ल्ड एनवायर्नमेंट डे के मौके पर हुई। आई नेक्स्ट की इस मुहिम में शहर के लोगों ने बाखूबी साथ निभाया। सुबह सवेरे हाथों में झाड़ू और फावड़ा लिए लोग राप्ती घाट पर पहुंचे और घटों मेहनत कर वहां मौजूद गंदगी साफ की।
चमकाने को उठे सैकड़ों हाथों
आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस एक्टिविटी में राप्ती नदी के घाट की सूरत बदलने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहे। छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब सभी के हाथों में फावड़ा और बेलचा नजर आया। लोगों के पहुंचने पर घाट का जो नजारा था, वह पूरा बदला- बदला नजर आने लगा। सफाई के दौरान यूथ तो यूथ सीनियर सिटीजन और महिलाएं भी फावड़ा और झाड़ू चलाने में पीछे नहीं रहे। यहां तक कि मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने भी फावड़ा चलाकर घाट पर मौजूद गंदगी साफ की.
एनएसएस वालंटियर्स ने किया सहयोग
राजघाट पर सुबह छह बजे आई नेक्स्ट टीम के साथ करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं में सबसे ज्यादा जोश देखने को मिला। अभियान को सफल बनाने में एनएसएस के वालंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला की अगुवाई में वालंटियर्स शिव प्रसाद शुक्ला, सूर्य प्रकाश मिश्रा, आकाश, अनिल पाल, शनि तिवारी, अभिषेक सिंह, देवकी नंदन पांडेय, हर्षित शुक्ला, राहुल वर्मा ने काफी मेहनत से घाटों की सफाई की। Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/
चमकाने को उठे सैकड़ों हाथों
आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस एक्टिविटी में राप्ती नदी के घाट की सूरत बदलने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहे। छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब सभी के हाथों में फावड़ा और बेलचा नजर आया। लोगों के पहुंचने पर घाट का जो नजारा था, वह पूरा बदला- बदला नजर आने लगा। सफाई के दौरान यूथ तो यूथ सीनियर सिटीजन और महिलाएं भी फावड़ा और झाड़ू चलाने में पीछे नहीं रहे। यहां तक कि मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने भी फावड़ा चलाकर घाट पर मौजूद गंदगी साफ की.
एनएसएस वालंटियर्स ने किया सहयोग
राजघाट पर सुबह छह बजे आई नेक्स्ट टीम के साथ करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं में सबसे ज्यादा जोश देखने को मिला। अभियान को सफल बनाने में एनएसएस के वालंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला की अगुवाई में वालंटियर्स शिव प्रसाद शुक्ला, सूर्य प्रकाश मिश्रा, आकाश, अनिल पाल, शनि तिवारी, अभिषेक सिंह, देवकी नंदन पांडेय, हर्षित शुक्ला, राहुल वर्मा ने काफी मेहनत से घाटों की सफाई की। Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/
No comments:
Post a Comment