Monday, June 27, 2016

बांधे हाथ व आंख पर पट्टी, कहा-भागो, फिर काट डाला

रविवार की रात तालिबानी अंदाज में अज्ञात लोगों ने तीन युवकों की टांगी से काट- काट कर हत्या कर दी। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस ट्रिपल मर्डर में सबसे पहले युवकों के हाथ पीछे कर कपड़े से बांधे गए। फिर आंखों पर पट्टी बांधी। इसके बाद दौड़ा- दौड़ा कर एक- एक कर सबको काट डाला। इस नृशंस हत्याकांड को राजधानी से महज ख्0 किलोमीटर दूर नामकुम थाना क्षेत्र की हहाप पंचायत के बुंडूबेड़ा के ककड़ी जंगल में अंजाम दिया गया। तीनों मृतक डुडुरदाग गांव के रहने वाले थे, जिनमें से दो सगे भाई थे। इनके नाम सिंगराय हजाम, विष्णु हजाम तथा शंकी चरण हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बंगाल की एक टॉवर कंपनी में मजदूरी का काम करते थे। टॉवर कंपनी का तार हहाप बुंडूबेड़ा गांव में स्थित सरना स्थल के बीच से जा रहा था। इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा पहले किया जा चुका था। उस दौरान इन तीनों युवकों व ग्रामीणों के बीच बकझक भी हुई थी। इसके बाद तीनों युवक बुंडूबेड़ा गांव से लौट गए थे। लेकिन, रविवार को तीनों युवक फिर एक सीबीजेड बाइक जेएच- 0क्बीई- ख्877 पर सवार होकर गांव गए हुए थे। बताया जाता है कि तीनों को गांव में दोबारा देखकर ग्रामीण एकजुट होने लगे। ग्रामीणों ने तीनों को बंधक बना लिया और कपड़े से हाथ को पीछे बांध दिया। आंखों पर पट्टी बांधी। इसके बाद उनलोगों को ककड़ी जंगल ले जाया गया, जहां उनलोगों को भागने के लिए कहा। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक- एक कर तीनों की गर्दन कुल्हाड़ी से काट डाली। एक युवक वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने उस पर भी टांगी से वार किया। टांगी से वार होने के बाद वह एक झाड़ी में गिर पड़ा। इसके बाद टांगी से काट कर उसकी भी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने टांगी को किया बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ और क्लू हाथ लगे हैं। उस आधार पर छानबीन की जा रही है.

शाम से ही लापता थे तीनों

परिजनों के अनुसार, तीनों युवक रविवार की शाम से ही लापता थे। इस संबंध में उनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.

क्वोट

तीनों की हत्या किन वजहों से हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। युवकों की पहचान हो गई है। आशंका है कि तीनों की हत्या आपसी दुश्मनी से हुई है। हालांकि जल्द ही हत्यारे का पता चल जाएगा। 

No comments:

Post a Comment