बाइकर्स गैंग ने बिष्टुपुर थाना गेट के सामने मंगलवार को दिनदहाड़े छह लाख रुपए लूट लिए। घटना उस समय हुई जब कदमा थाना क्षेत्र के रामजनम नगर की बूई नाग नामक महिला एसबीआई बिष्टुपुर ब्रांच से रुपए निकालकर बैंक परिसर से बाहर निकली थी। जानकारी मिलते ही एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद व डीएसपी जसिंता केरकेट्टा बिष्टुपुर थाना पहुंचीं। बूई नाग ने बताया कि उसके पति रामकृष्ण नाग टाटा स्टील कंपनी के कर्मचारी थे। रिटायर होने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वह घर पर ही रहने लगे। मंगलवार को वह अपने पोता ऋषभ नाग के साथ स्कूटी से दोपहर करीब क्ख् बजे बिष्टुपुर आई। स्कूटी को पार्किंग में लगाकर वह अपने पोता व भाई लिंगराज सेनापति के साथ स्टेट बैंक गई। बैंक से छह लाख रुपये निकाल कर उसने इसे अपने बैग में रखा। बैग में रुपये डालने के बाद उसका भाई लिंगराज सेनापति निकल गया और वह स्कूटी के पास आने लगी जो बिष्टुपुर थाना गेट के ठीक सामने बने पार्किंग स्पेस में खड़ी थी। वह अपनी स्कूटी के पास पहुंचती, तब तक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आये और उसका बैग छीनने लगे। उसने बैग को अपने कंधे से लटका रखा था। बैग के कंधे से नहीं निकलने के कारण वह नीचे गिर गई। इस बीच बैग की रस्सी टूट गई और बदमाश इसे बैग छीन कर फरार हो गये। वह जोर- जोर से चिल्लाने लगी। तभी उसका पोता ऋषभ भी पीछे आया लेकिन तब तक मोटरसाइकिल सवार दोनों अपराधी फरार हो गए।
फरार हो गए लुटेरे
जिस समय महिला के हाथों से बैग लूटा जा रहा था, किसी को कुछ समझ में नहीं आया। फिर लोगों ने देखा कि महिला नीचे गिर गई है और उससे दो युवक बैग छीन रहे हैं तो हिम्मत कर कुछ लोग दौड़े, जिसमें पैंथर सिक्यूरिटी कंपनी के गार्ड के अलावा पार्किंग का टिकट काटने वाला कृष्ण बिहारी भी शामिल थे। कृष्ण बिहारी ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ नहीं समझा, लेकिन जब तक वह समझते तब तक मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे भाग गए। महिला ने बताया कि वह घर बनवा रही है, जिसके लिए लेबर का पेमेंट देना था। पति के इलाज के लिये भी पैसे निकाले थे, लेकिन सब लुट गया।
पुलिस के लिए चुनौती
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। इसे उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है। इस क्षेत्र कोई बड़ी घटना घट सकती है, इसकी सूचना उन्हें थी और पुलिस को एलर्ट भी जारी किया गया था। यही कारण है कि जहां घटना हुई है, वहां एक पुलिस के जवान को निगाह रखने के लिए लगाया गया था। इसके बावजूद घटना घट गई। उन्होंने कहा कि मौके पर तैनात एक पुलिस जवान को निलंबित कर दिया है। वह इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कई स्तर से काम कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
घर से कर रहे थे पीछा
महिला बूई नाग का पीछा घर से ही किया जा रहा था। बदमाशों की एक टीम बैंक के अंदर थी तो दूसरी उसका स्कूटी के आसपास नजर रख रही था। बैंक से ज्यों ही महिला पैसा लेकर निकली, बैंक में तैनात पहली टीम ने दूसरे टीम जो बाहर थी, उसे अलर्ट कर दिया। इसके बाद घटना का अंजाम दिया गया।
यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। इस क्षेत्र किसी बड़ी घटना घट सकती है इसकी सूचना थी और पुलिस को एलर्ट भी जारी किया गया था। यही कारण है कि जहां घटना हुई है उसके पास एक पुलिस के जवान को निगाह रखने के लिए लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद घटना घट गयी. Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/
फरार हो गए लुटेरे
जिस समय महिला के हाथों से बैग लूटा जा रहा था, किसी को कुछ समझ में नहीं आया। फिर लोगों ने देखा कि महिला नीचे गिर गई है और उससे दो युवक बैग छीन रहे हैं तो हिम्मत कर कुछ लोग दौड़े, जिसमें पैंथर सिक्यूरिटी कंपनी के गार्ड के अलावा पार्किंग का टिकट काटने वाला कृष्ण बिहारी भी शामिल थे। कृष्ण बिहारी ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ नहीं समझा, लेकिन जब तक वह समझते तब तक मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे भाग गए। महिला ने बताया कि वह घर बनवा रही है, जिसके लिए लेबर का पेमेंट देना था। पति के इलाज के लिये भी पैसे निकाले थे, लेकिन सब लुट गया।
पुलिस के लिए चुनौती
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। इसे उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है। इस क्षेत्र कोई बड़ी घटना घट सकती है, इसकी सूचना उन्हें थी और पुलिस को एलर्ट भी जारी किया गया था। यही कारण है कि जहां घटना हुई है, वहां एक पुलिस के जवान को निगाह रखने के लिए लगाया गया था। इसके बावजूद घटना घट गई। उन्होंने कहा कि मौके पर तैनात एक पुलिस जवान को निलंबित कर दिया है। वह इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कई स्तर से काम कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
घर से कर रहे थे पीछा
महिला बूई नाग का पीछा घर से ही किया जा रहा था। बदमाशों की एक टीम बैंक के अंदर थी तो दूसरी उसका स्कूटी के आसपास नजर रख रही था। बैंक से ज्यों ही महिला पैसा लेकर निकली, बैंक में तैनात पहली टीम ने दूसरे टीम जो बाहर थी, उसे अलर्ट कर दिया। इसके बाद घटना का अंजाम दिया गया।
यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। इस क्षेत्र किसी बड़ी घटना घट सकती है इसकी सूचना थी और पुलिस को एलर्ट भी जारी किया गया था। यही कारण है कि जहां घटना हुई है उसके पास एक पुलिस के जवान को निगाह रखने के लिए लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद घटना घट गयी. Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/
No comments:
Post a Comment