फरार हो गए लुटेरे
जिस समय महिला के हाथों से बैग लूटा जा रहा था, किसी को कुछ समझ में नहीं आया। फिर लोगों ने देखा कि महिला नीचे गिर गई है और उससे दो युवक बैग छीन रहे हैं तो हिम्मत कर कुछ लोग दौड़े, जिसमें पैंथर सिक्यूरिटी कंपनी के गार्ड के अलावा पार्किंग का टिकट काटने वाला कृष्ण बिहारी भी शामिल थे। कृष्ण बिहारी ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ नहीं समझा, लेकिन जब तक वह समझते तब तक मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे भाग गए। महिला ने बताया कि वह घर बनवा रही है, जिसके लिए लेबर का पेमेंट देना था। पति के इलाज के लिये भी पैसे निकाले थे, लेकिन सब लुट गया।
पुलिस के लिए चुनौती
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। इसे उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है। इस क्षेत्र कोई बड़ी घटना घट सकती है, इसकी सूचना उन्हें थी और पुलिस को एलर्ट भी जारी किया गया था। यही कारण है कि जहां घटना हुई है, वहां एक पुलिस के जवान को निगाह रखने के लिए लगाया गया था। इसके बावजूद घटना घट गई। उन्होंने कहा कि मौके पर तैनात एक पुलिस जवान को निलंबित कर दिया है। वह इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कई स्तर से काम कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
घर से कर रहे थे पीछा
महिला बूई नाग का पीछा घर से ही किया जा रहा था। बदमाशों की एक टीम बैंक के अंदर थी तो दूसरी उसका स्कूटी के आसपास नजर रख रही था। बैंक से ज्यों ही महिला पैसा लेकर निकली, बैंक में तैनात पहली टीम ने दूसरे टीम जो बाहर थी, उसे अलर्ट कर दिया। इसके बाद घटना का अंजाम दिया गया।
यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। इस क्षेत्र किसी बड़ी घटना घट सकती है इसकी सूचना थी और पुलिस को एलर्ट भी जारी किया गया था। यही कारण है कि जहां घटना हुई है उसके पास एक पुलिस के जवान को निगाह रखने के लिए लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद घटना घट गयी. Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/
No comments:
Post a Comment