Tuesday, June 7, 2016

लूट और चोरी बिहार में और सामान ठिकाने लगाते थे दिल्ली-महाराष्ट्र में

पटना पुलिस के हाथ अपराधियों का एक ऐसा गैंग लगा है जो चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम तो पटना में देते थे। लेकिन सामानों व ज्वेलरी को दिल्ली, महाराष्ट्र समेत दूसरे स्टेट में ठिकाने लगाते थे। इसी तरह महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में चोरी- लूट की वारदात को अंजाम देते थे और सामनों को पटना में ठिकाने लगाते थे। इस कारण लंबे समय से इस गैंग के अपराधी पुलिस की नजरों से बचे हुए थे। वारदात कहीं और सामान को कहीं ठिकाने लगाने के पिछे का सबसे बड़ा कारण ये था कि पुलिस इन पर शक न करे। लेकिन इस बार अपराधियों की शातिरगिरी नहीं चल सकी। पटना पुलिस की टीम ने गैंग में शामिल भ् शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी फुलवारी शरीफ थाना के आरके नगर मैदान के पास से हुई.

ऐसे आए गिरफ्त में

रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधियों को आरके नगर मैदान के पास देखा गया है। जो किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर फुलवारी शरीफ एएसपी राकेश कुमार की टीम ने रेड किया। मैदान की घेराबंदी कर लूट के वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे अपराधियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास पिस्टल, गोली, चाकू और इनकी निशानदेही पर लूट व चोरी के ज्वेलरी बरामद किया.

इस तरह करते थे रेकी

रात के अंधेरे में ये अपराधी लूट की वारदातों को अंजाम तो देते ही थे, इसके साथ ही खाली पड़े घर व अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दरअसल, अपराधियों ने चोरी करने के लिए खाली पड़े घर व फ्लैट्स की पहचान करने का एक अनोखा तरीका निकाल रखा था। दिन में अपराधियों का गैंग अलग- अलग इलाकों में रस्सी बेचने निकल जाता था। पहचान के बाद रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दे आसानी से फरार हो जाते थे।

गैंग में कई स्टेट के अपराधी हैं शामिल

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का गैंग काफी बड़ा है। गैंग में करीब दो दर्जन अपराधी शामिल हैं। खास बात ये है कि गैंग में शामिल अपराधी किसी एक शहर या स्टेट के रहने वाले नहीं हैं। गैंग में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के अपराधी शामिल हैं। पटना पुलिस को इन अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी। कुछ दिनों पहले ही इन्हीं अपराधियों ने फुलवारी शरीफ में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।  Read more http://inextlive.jagran.com/patna/

No comments:

Post a Comment