Wednesday, June 15, 2016

हर हर गंगे के उद्घोष से गूंजा गंगा घाट

ज्येष्ठ माह की दशहरा के पावन पर्व पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा मैया में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अíजत किया। ज्येष्ठ माह की दशहरा का ¨हदू धर्म में विशेष महत्व है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा मैया में स्नान कर पूजा अर्चना करने से परिवार में शांति, सुख व समृद्धि का वास रहता है.

हजारों लोग पहुंचे

मंगलवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का मखदूमपुर गंगा घाट पर पहुंचना प्रारंभ हो गया था। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं ने घाट पर पहुंचकर गंगा मैया में पवित्र स्नान कर सूर्य देव को अ‌र्घ्य सर्मिपत किए और गंगा किनारे पूजा अर्चना की । इस अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में पिंड दान भी किए। लोगों ने गंगा घाट पर अपनेच्बच्चों का मुंडन कराया और महिलाओं ने मेले में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा स्नान से उनके घर में सुख समृदद्धि का वास रहता है। वहीं गांव मखदूमपुर से गंगा नदी की धारा लगभग तीन किमी दूर होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग पर रेत के गुब्बार उड़ते नजर आए.गंगा की रेती में वाहन फंसने से श्रद्धालु परेशान रहे।  Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

No comments:

Post a Comment