Thursday, June 30, 2016

क्लासेज पर बदलाव की तलवार

 शैक्षिक सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ महीना का समय गुजरजाने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा परिषद अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स किस राइटर और पब्लिशर्स की बुक पढ़ेंगे। मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहली बार 11वीं और 12वीं के सिलेबस को अलग- अलग किया कर दिया है। अब ऐसी स्थिति में दो दिन बाद शुरू होने वाली क्लासेज में स्टूडेंट्स को किस किताब से पढ़ाया विभाग के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

एक जुलाई से लगेंगी क्लासेज

बता देंकि शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका हो, लेकिन सुचारू रूप से क्लासेज एक जुलाई से लगेंगी। लेकिन अभी तक शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिशा- निर्देश नहीं दिए हैं कि 11वीं और 12वीं की क्लासेज में किस राइटर और पब्लिशर्स की किताबें चलेंगी। दरअसल, शासन 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस इसलिए अलग- अलग कर दिया था कि उन्हें भारी- भारी किताबें न ढोनी पड़े। वहीं परिषद ने 11वीं और 12वीं के सिलेबस में हिन्दी साहित्य और हिन्दी सामान्य को अनिवार्य विषय के रूप में रखा है। बाकी सब्जेक्ट्स स्टूडेंट्स अपने से चुन सकते हैं।

कला वर्ग छात्रों के लिए विषय

कला वर्ग के स्टूडेंट्स हिन्दी के अलावा इतिहास, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संगीत गायन, चित्रकला, भूगोल, क प्यूटर, गृहविज्ञान, कप्यूटर, सैन्य विज्ञान, मानव विज्ञान, काष्ठ कला सैन्य विज्ञान समेत 18 विषयों में चार मनचाहे सब्जेक्ट चुन सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment