विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार वूमेंस कॉलेज प्रबंधन ने पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी व एकेडमिक कोर्स के रूप में पीजी डिप्लोमा इन ह्ययूमन राइटस कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कॉलेज की ओर से पारित किए गये आठ प्रस्तावों पर अंतिम मुहर आठ जुलाई को होने वाली प्रशासनिक इकाई की बैठक में लगेगी। इस बैठक में यूजीसी की संयुक्त सचिव डॉ। मंजू सिंह भी शामिल होंगी। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा होनी है।
वूमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ। शुक्ला मोहंती के मुताबिक योग थेरेपी कोर्स शुरू करने के पीछे यूजीसी का तर्क यह है कि अभी कई कंपनियां, संस्थान व स्कूल योग थेरेपी को अपनाने लगे हैं। इस वजह आने वाले दिनों में इसके शिक्षक- शिक्षिकाओं की मांग तेज हो जाएगी। ऐसे में हमें शिक्षक- शिक्षिकाओं को तैयार करना होगा ताकि इससे रोजगार के अवसर पैदा हो सके। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन पतंजलि योग विश्वविद्यालय से करार करने जा रहा है। Read more http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/
No comments:
Post a Comment