Wednesday, June 1, 2016

कैंपियरगंज मार्केट रोड पर 48 घंटे से फंसे वाहन

कैंपियरगंज मार्केट से होकर गुजरने वाली रोड पर 48 घंटे से एक ट्रक फंसा हुआ है। ट्रक के नहीं निकलने के कारण दो दिनों से रोड पर आवागमन बाधित है। वाहन दूसरी सड़क से होकर गुजर रहे हैं। वहीं कई दर्जन वाहन रोड पर ही फंसे हुए हैं। इससे

वाहन वालों के साथ ही मार्केट के लोगों को भी दिक्कत हो रही है।

पांच वर्ष पहले बनी सड़क

कैम्पियरगंज बस स्टेशन से होकर जाने वाली रोड पांच साल पहले ही बनी थी। एक- दो साल बाद ही रोड उखड़नी शुरू हो गई। रोड पर जगह- जगह गिट्टी उखड़कर फैल गए हैं और बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं। शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश से सड़क के गड्ढे पानी से भर गए। तब से रोड के गड्ढे में लगातार गाडि़यां फंस रही हैं। रविवार को फंसा ट्रक अभी तक नहीं निकला। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई हैं।

बड़े वाहन फंसे

मेन मार्केट के साथ ही सोनौली, नौतनवा, बस्ती, लखनऊ जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण बड़े वाहन फंस गए हैं। उनके निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है। छोटे वाहन तो दूसरे रास्तों से निकल जा रहे हैं लेकिन बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है।   Read more http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/ and http://inextepaper.jagran.com/

No comments:

Post a Comment