Tuesday, June 21, 2016

कॉल डिटेल में कॉल ग‌र्ल्स के नंबर

शास्त्रीनगर के ट्रिपल मर्डर केस में जैसे- जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, मामला दिलचस्प होता जा रहा है। सेक्स और हत्या के मामले की इस पड़ताल में पुलिस को एक संदिग्ध मोबाइल नंबर हाथ लगा है, जो हत्या के महज 24 घंटे पहले ही खरीदा गया था। पुलिस अब ऐसा मान रही है कि इसी मोबाइल नंबर में हत्यारोपी और हत्या का राज छिपा है। पुलिस पूरी शिद्दत से उसका पता लगाने में जुट गई है। उधर पुलिस को रिया का भी एक नया मोबाइल नंबर हाथ लगा है, जिसे खंगाला जा रहा है.

देह व्यापार का मामला

शास्त्रीनगर के सेक्टर पांच निवासी चंद्रशेखर गुप्ता उनकी पत्‍‌नी पूनम गुप्ता और एक युवती रिया की शनिवार को अज्ञात ने हत्या कर दी थी। ट्रिपल मर्डर के इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो एक के बाद एक चौकाने वाले सच सामने आए। पुलिस को यह समझने बिल्कुल भी देर नहीं लगी कि यह कोई लूट का मामला नहीं है। पूरा मामला अब सेक्स स्कैंडल से जुड़ा हुआ है। जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि चंद्रशेखर के घर में देह व्यापार चल रहा था। इसी दौरान कुछ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई कि तीनों की हत्या कर दी गई.

फर्जी आईडी पर सिम

घटना के बाद बदमाश रिया का मोबाइल अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने चंद्रशेखर और उनकी पत्‍‌नी पूनम के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। जिसमें उन्हें रिया का नम्बर मिला। उसी दौरान यह पुष्ट हो गया था कि दंपति रिया को काफी समय से अच्छी तरह जानते थे। पूनम की कॉल डिटेल की जांच के दौरान एक संदिग्ध नंबर सामने आया, जिससे रिया से भी कई बार बात की गई थी। जब इस संदिग्ध नंबर को खंगाला गया तो उसकी आईडी फर्जी मिली। वह हत्या के महज 24 घंटे पहले ही एक्टिवेट कराया गया था।   Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

No comments:

Post a Comment