Wednesday, June 15, 2016

घर के आस-पास खाली जमीन में लगाएं पौधे

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जुलाई में सघन पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की सामाजिक संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं और जनपदवासियों से अपेक्षा की है। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोग अपने- अपने घरों, विद्यालयों, संस्थाओं में खाली पड़े स्थानों पर पौधरोपण कर करें। डीएम मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

9 लाख म्फ् हजार लगेंगे पौधे

उन्होंने कहा कि जिले में 9 लाख म्फ् हजार पौधे रोपित किये जाएंगे। इसमें सभी की सहभागिता, सहयोग और श्रमदान आवश्यक है। एक दिन के श्रमदान से हमारे चारों तरफ हरियाली दिखायी देने लगे तो वह हमारे विकास व सफलता का परिणाम होगा। डीएफओ मनोज सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पौधरोपण कार्यक्रम में दूसरे स्थान पर है। पौधरोपण कार्यक्रम के दिन श्रमिकों को भोजन- पानी की भी व्यवस्था की गयी है। विटनेस/ऑडीटर के फार्म को कैसे भरा जाय इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम के लिए जिले में क्फ्ब् स्थान चिह्नित किया गया है। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। मालती राय सहित बाल विकास, विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक और जागरूक नागरिक उपस्थित थे. Read more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

No comments:

Post a Comment