Wednesday, June 8, 2016

रौशन होंगे झारखंड के सभी सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल

राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। दो सालों में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में इस योजना के लिए 401.74 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय ने बताया कि जो स्कूल पावर ग्रिड से कनेक्ट होंगे, वहां ग्रिड से बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, जबकि बाकी स्कूलों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। कैबिनेट की इस अहम बैठक में 15 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जिसमें छह प्रस्ताव सड़क निर्माण से जुड़े हैं.

पहले चरण के लिए दौ सौ करोड़

राज्य सरकार ने पहले चरण में 14,469 मिडिल स्कूल, 51 कस्तूरबा गाँधी आवासीय स्कूल, और 6000 प्राथमिक विद्यालयों में बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया है। 2016- 17 फाइनेंसियल ईयर में यहां यह सुविधा दी जाएगी, जबकि 2017- 18 में 19,654 प्राइमरी स्कूल को रौशन किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में दो सौ करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे। कैबिनेट ने केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत 89 मॉडल स्कूल को स्टेट प्लान के तहत ट्रांसफर कर सरकार द्वारा संचालित किए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी.

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है। इसके तहत ं चिन्हित परिवार के सदस्यों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए राशि को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने का भी फैसला लिया गया है। असाध्य रोगों के इलाज के लिए सरकार की ओर से दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इस योजना में 72 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वालों को शामिल किया गया है।  Read more http://inextlive.jagran.com/ranchi/

No comments:

Post a Comment