बसों से होने वाले एक्सीडेंट पर ब्रेक लगाने के लिए रोडवेज विभाग ने अपनी वॉल्वो व स्कैनिया बसों में एंटी कोलीजन डिवाइस का ट्रायल शुरू कर दिया है। सेंसर बेस्ड ये डिवाइस बसों को हादसों से बचाने में कारगर साबित होगी। डिवाइस की खासियत है कि बस चलाते हुए अगर ड्राइवर को झपकी आ जाती है तो ये डिवाइस उसे नींद से भी जगा देगी। इसके बाद भी अगर ड्राइवर कोई रिसपांस नहीं देता है तो डिवाइस खुद बस में ब्रेक लगा देगी.
कंट्रोल करेगा बस की स्पीड
रेलवे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध तंत्र ने दुर्घटना को रोकने के लिए बसों में एण्टी कोलिजन डिवाइस का यूज करने की तैयारी की है। इस डिवाइस की विशेषता यह है कि बस चलाने के दौरान अगर ड्राइवर को झपकी आ जाती है तो ये डिवाइस सायरन बजा कर ड्राइवर को जगा देगी। वहीं बस की स्पीड आटोमैटिकली कंट्रोल भी कर देगी.
डिवाइस लगाएगी खुद ब्रेक
रास्ते में चलते वक्त अगर किसी बस के सामने कोई आ जाता है और निर्धारित दूरी पर ब्रेक नहीं लगता है तो ये डिवाइस खुद ही ब्रेक लगा देगी। इस डिवाइस में लगे सेंसर 20 मीटर तक की दूरी को ट्रेस करेंगे। पहले एक सायरन बजा कर ब्रेक लगाने का निर्देश देंगे, लेकिन अगर ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया तो खुद ब्रेक लगा देंगे। डिवाइस स्पीड के हिसाब से ब्रेक लगाएगी। यानी कि अगर स्पीड कम है तो ब्रेक देर में लगेगी और अगर स्पीड ज्यादा है तो ब्रेक भी जल्दी लगाएगी. Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/
कंट्रोल करेगा बस की स्पीड
रेलवे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध तंत्र ने दुर्घटना को रोकने के लिए बसों में एण्टी कोलिजन डिवाइस का यूज करने की तैयारी की है। इस डिवाइस की विशेषता यह है कि बस चलाने के दौरान अगर ड्राइवर को झपकी आ जाती है तो ये डिवाइस सायरन बजा कर ड्राइवर को जगा देगी। वहीं बस की स्पीड आटोमैटिकली कंट्रोल भी कर देगी.
डिवाइस लगाएगी खुद ब्रेक
रास्ते में चलते वक्त अगर किसी बस के सामने कोई आ जाता है और निर्धारित दूरी पर ब्रेक नहीं लगता है तो ये डिवाइस खुद ही ब्रेक लगा देगी। इस डिवाइस में लगे सेंसर 20 मीटर तक की दूरी को ट्रेस करेंगे। पहले एक सायरन बजा कर ब्रेक लगाने का निर्देश देंगे, लेकिन अगर ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया तो खुद ब्रेक लगा देंगे। डिवाइस स्पीड के हिसाब से ब्रेक लगाएगी। यानी कि अगर स्पीड कम है तो ब्रेक देर में लगेगी और अगर स्पीड ज्यादा है तो ब्रेक भी जल्दी लगाएगी. Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/
No comments:
Post a Comment