सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड काफी महत्वपूर्ण होते हैं। यात्री किस वक्त कहां पर है इसका पता साइन बोर्ड से लग जाता है। इन साइन बोर्ड का सबसे अच्छा इस्तेमाल लेह-मनाली हाईवे पर किया गया है। जहां पर बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने इन साइन बोर्ड पर कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिसे पढ़ने के बाद सड़क पर चलने वाला हर शख्स ठहाके मारकर हंसेगा। हालांकि इसके साथ ही इसमें एक मैसेज भी दिया गया है। आइए पढ़ें बोर्ड पर लिखे ये स्लोगन....
1. लॉंग ड्राइव पर गए हैं तो गाड़ी जरा आराम से चलाएं। कहीं थोड़े समय का ये थ्रिल आपकी जान न ले ले।
2. एक बार हुए स्लिप तो हॉस्पिटल की मिल जाएगी ट्रिप।
3. तो समझ गए न...गाड़ी चलाते वक्त सोना नहीं है।
4. पड़ोसी से प्यार तो करें, लेकिन ड्राइविंग के दौरान नहीं।
5. शराब, स्पीड और ओवरलोड से बचकर रहें।
6. यह कोई रैली नहीं है डियर, तो फिर जल्दी किस बात की।
7. ये तो भई गजब है...अब आपको कौन सा LATE पसंद है।
8. जिंदगी तो वैसे ही छोटी है तो उसे और छोटा न बनाए।
1. लॉंग ड्राइव पर गए हैं तो गाड़ी जरा आराम से चलाएं। कहीं थोड़े समय का ये थ्रिल आपकी जान न ले ले।
2. एक बार हुए स्लिप तो हॉस्पिटल की मिल जाएगी ट्रिप।
3. तो समझ गए न...गाड़ी चलाते वक्त सोना नहीं है।
4. पड़ोसी से प्यार तो करें, लेकिन ड्राइविंग के दौरान नहीं।
5. शराब, स्पीड और ओवरलोड से बचकर रहें।
6. यह कोई रैली नहीं है डियर, तो फिर जल्दी किस बात की।
7. ये तो भई गजब है...अब आपको कौन सा LATE पसंद है।
8. जिंदगी तो वैसे ही छोटी है तो उसे और छोटा न बनाए।
No comments:
Post a Comment