नंदगांव रोड स्थित सबस्टेशन में रविवार सुबह एक ट्रांसफार्मर फुंकने के साथ ही कस्बे और देहात में भीषण बिजली संकट व्याप्त हो गया। गर्मी के कारण हाहाकार मच गया। नया ट्रांसफार्मर आने और इंस्टॉल होने में कम से कम बुधवार तक का समय लग जाएगा और तब तक पूरे क्षेत्र को बिजली संकट झेलना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान सबस्टेशन में रखे दूसरे ट्रांसफार्मर से रुक- रुक कर बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जाएगा।
रविवार की प्रात: करीब चार बजे कोसी- नंदगांव रोड स्थित 33 केवीए के विद्युत उपकेंद्र पर शहर एवं देहात में आपूर्ति के लिए 10- 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। जिनसे शहर के पांच एवं देहात के दो फीडरों को आपूर्ति की जाती है। रविवार प्रात: करीब चार बजे अचानक एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग ने पास के ट्रांसफार्मर की केबिलों एवं अन्य सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उपकेंद्र की आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर की जांच में पता चला कि आग से ट्रांसफार्मर की बु¨शग फट गई हैं, जिससे ट्रांसफार्मर में पानी भी चला गया है। जबकि पास के ट्रांसफार्मर और सामान में भी नुकसान हुआ है। टीमें दूसरे ट्रांसफार्मर को चालू करने में जुट गईं।
एसडीओ आर के पांडेय ने बताया कि घटना कैसे हुई , पता नहीं चल पाया है। नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। आपूर्ति ठप होने के बाद भीषण गर्मी में हालात बिगड़ गई। आम जन मानस कराह उठा। दोपहर तक लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। लोग गर्मी से बचने के लिए हाथ के पंखों का प्रयोग करते नजर आए - - एक ट्रांसफार्मर से की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था:: ट्रांसफार्मर के खराब होने के बाद ठप हुई सेवाओं के बहाल होने में तीन दिनों का समय लग सकता है। लिहाजा विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। एसडीओ आर के पांडेय ने बताया कि एक ट्रांसफार्मर से तीन - तीन फीडरों को लगाकर बारी बारी से आपूर्ति की जाएगी.- लगेगा लम्बा समय:::शहर की आपूर्ति व्यवस्था में करीब तीन दिन का अनुमानित समय लग सकता है। चूंकि ये बड़े ट्रांसफार्मर गाजियाबाद या फिर राजस्थान के जयपुर से ही आते हैं। रविवार होने के कारण कोई काम नहीं हो सका। सोमवार से ट्रांसफार्मर को लाने की फाइल प्रक्रिया से लेकर उसे लाने तक की प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि जानकार बताते हैं कि नए ट्रांसफार्मर को लगाने एवं उसकी जांच करने में करीब 10 से 12 घंटे का समय लग जाता है। अगर सबकुछ विभागीय अधिकारियों के मुताबिक भी होता रहा तो इसमें करीब तीन दिनों का समय लग सकता है। Read more http://inextlive.jagran.com/agra/
रविवार की प्रात: करीब चार बजे कोसी- नंदगांव रोड स्थित 33 केवीए के विद्युत उपकेंद्र पर शहर एवं देहात में आपूर्ति के लिए 10- 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। जिनसे शहर के पांच एवं देहात के दो फीडरों को आपूर्ति की जाती है। रविवार प्रात: करीब चार बजे अचानक एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग ने पास के ट्रांसफार्मर की केबिलों एवं अन्य सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उपकेंद्र की आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर की जांच में पता चला कि आग से ट्रांसफार्मर की बु¨शग फट गई हैं, जिससे ट्रांसफार्मर में पानी भी चला गया है। जबकि पास के ट्रांसफार्मर और सामान में भी नुकसान हुआ है। टीमें दूसरे ट्रांसफार्मर को चालू करने में जुट गईं।
एसडीओ आर के पांडेय ने बताया कि घटना कैसे हुई , पता नहीं चल पाया है। नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। आपूर्ति ठप होने के बाद भीषण गर्मी में हालात बिगड़ गई। आम जन मानस कराह उठा। दोपहर तक लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। लोग गर्मी से बचने के लिए हाथ के पंखों का प्रयोग करते नजर आए - - एक ट्रांसफार्मर से की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था:: ट्रांसफार्मर के खराब होने के बाद ठप हुई सेवाओं के बहाल होने में तीन दिनों का समय लग सकता है। लिहाजा विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। एसडीओ आर के पांडेय ने बताया कि एक ट्रांसफार्मर से तीन - तीन फीडरों को लगाकर बारी बारी से आपूर्ति की जाएगी.- लगेगा लम्बा समय:::शहर की आपूर्ति व्यवस्था में करीब तीन दिन का अनुमानित समय लग सकता है। चूंकि ये बड़े ट्रांसफार्मर गाजियाबाद या फिर राजस्थान के जयपुर से ही आते हैं। रविवार होने के कारण कोई काम नहीं हो सका। सोमवार से ट्रांसफार्मर को लाने की फाइल प्रक्रिया से लेकर उसे लाने तक की प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि जानकार बताते हैं कि नए ट्रांसफार्मर को लगाने एवं उसकी जांच करने में करीब 10 से 12 घंटे का समय लग जाता है। अगर सबकुछ विभागीय अधिकारियों के मुताबिक भी होता रहा तो इसमें करीब तीन दिनों का समय लग सकता है। Read more http://inextlive.jagran.com/agra/
No comments:
Post a Comment