Monday, June 20, 2016

50 हजार देकर पांच घंटे बाद आजाद हुआ इंटीरियर डिजायनर

हरियाणा के होडल में आगरा के इंटीरियर डिजायनर को बंधक बना लिया। हथियारबंदों ने उसके खाते से 50 हजार रुपये निकालने के बाद उसे छोड़ा। बंधक बनाया गया बल्केश्वर निवासी बताया जा रहा है। बल्केश्वर निवासी संजय कुमार अग्रवाल के पास गुरुवार को होडल से इंटीरियर डिजायनिंग के लिए कॉल आया। शनिवार को एक बजे होडल पहुंच गए। यहां पर पार्टी को फोन किया तो ऑटो में बैठकर एक कॉलेज आने को कहा। वहां पर रिशेप्शन ने वहां पर काम होने से मना कर दिया। कॉलेज के बार दो युवक बाइक पर आए और गलत कॉलेज पर आने की बात बोल कर साथ ले गए.

खेत में ले जाकर लूट लिया

वह उसे बाइक से पांच किमी अंदर खेत में ले गए। वहां पर तमंचा तान दिया और दो लाख रुपये मांगे इस पर वह घबरा गया और उसने कहा उसके पास रुपये नहीं है। बदमाशों ने एटीएम ले लिया। संजय ने एक रिश्तेदार को कॉल कर 40 हजार अकाउंट में डलवाए। बदमाशों ने जेब में रखे दस हजार रुपयों के साथ शाम सवा चार बजे अकाउंट खाली कर दिया।

पांच सौ थमा कर छोड़ दिया

हाईवे पर लाकर बदमाशों ने उसे पांच सौ रुपये देकर छोड़ दिया। वह थाने गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आगरा आकर वह सीओ छत्ता बीएस त्यागी के पास गया। पीडि़त के मुताबिक उनका कहना था कि मामला कोसी का है। पीडि़त का कहना था कि उसे समझ नहीं आ रहा अब वह कहां जाए.  Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

No comments:

Post a Comment