भोजपुरवासियों के लिए ख्7 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। भोजपुर को राजधानी पटना से जोड़ने को सोमवार से दोपहर बाद तीन बजे नई मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रें¨सग से नई ट्रेन का उद्घाटन किया। मौके पर आयोजित समारोह में सांसद आरके सिंह ने कहा कि आरा से पटना जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए सेवा काफी मददगार होगी।
उन्होंने बताया कि झारखंड की कई गाडि़यों को आरा से खोलने, आरा में वा¨शग पिट बनाने, मेंटेनेंस सुविधा उपलब्ध कराना आदि भी रेलमंत्री की प्राथमिकता में है। सांसद ने कहा कि आरा रेलवे स्टेशन पर ख्0 फीट चौड़े फुट ओवरब्रिज तथा एस्केलेटर निर्माण के अलावा शुद्ध पेयजल के लिए वें¨डग मशीन लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है।
शीघ्र ही पीपीपी मोड के तहत आरा रेलवे स्टेशन पर कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। आरा- सासाराम रेलपथ पर होने वाले विद्युतीकरण को भी बजट में शामिल किया गया है। मौके पर डीआरएम आरके झा, सीपीआरओ, अर¨वद कुमार रजक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने किया.
उन्होंने बताया कि झारखंड की कई गाडि़यों को आरा से खोलने, आरा में वा¨शग पिट बनाने, मेंटेनेंस सुविधा उपलब्ध कराना आदि भी रेलमंत्री की प्राथमिकता में है। सांसद ने कहा कि आरा रेलवे स्टेशन पर ख्0 फीट चौड़े फुट ओवरब्रिज तथा एस्केलेटर निर्माण के अलावा शुद्ध पेयजल के लिए वें¨डग मशीन लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है।
शीघ्र ही पीपीपी मोड के तहत आरा रेलवे स्टेशन पर कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। आरा- सासाराम रेलपथ पर होने वाले विद्युतीकरण को भी बजट में शामिल किया गया है। मौके पर डीआरएम आरके झा, सीपीआरओ, अर¨वद कुमार रजक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने किया.
Read more http://inextlive.jagran.com/patna/
No comments:
Post a Comment