Thursday, July 31, 2014

htc j butterfly with snapdragon 801 and waterproof rating launched

वाटरप्रूफ होगा यह स्‍मार्टफोन
HTC का स्‍मार्टफोन J Butterfly सिंगल और ड्यूल दोनों फॉर्मेट में मिलेगा. यह स्‍मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट के ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करेगा. HTC के J Butterfly की डिस्‍प्‍ले 5 इंच की है. अगर इस फोन की सबसे खास बात देखी जाये तो इस स्‍मार्टफोन पर पानी गिरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्‍योंकि यह वाटरप्रूफ है. अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर आपको कई एप्‍लीकेशन एक साथ चलाने में काफी सहूलियत प्रदान करेगा.

ड्यूल LED फ्लैश का कैमरा
HTC का यह स्‍मार्टफोन फोटो खींचने के शौकीन लोगों के लिये काफी आरामदायक है. J Butterfly स्‍मार्टफोन में 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस कैमरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दोनों कैमरों में LED फ्लैश की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही इसमें 2जीबी की रैम भी लगी हुई है. अगर मेमोरी पर ध्‍यान दें तो इसमें 32जीबी की इनबिल्‍ट मेमोरी मिलेगी. HTC के इस फोन में आपको 2600mAH की बैटरी भी उपलब्‍ध है.

स्‍पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android 4.4 KitKat OS
डिस्‍प्‍ले- 5 इंच
प्रोसेसर- 2.5GHz quad core
रैम- 2GB
मेमोरी- 32GB Internal, 128GB Micro SD
कैमरा- 13MP rear camera, 5MP Front (LED Flash)
बैटरी- 2700mAh battery   

No comments:

Post a Comment