भगवान भोलेनाथ को प्रिय सावन के तीसरे सोमवार को बाबा दरबार में कांवरियों का रेला उमड़ा. नतीजतन काशी का कोना-कोना हर हर महादेव, बोल बम, बोल बम के उद्घोष से गूंजता रहा. कांवरियों के अलावा बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई. बम-भोले का उद्घोष करते हुए शिवभक्त आगे बढ़ते जा रहे थे. शहर के दूसरे शिवालय महामृत्युंजय महादेव, केदारेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, रामेश्वरम महादेव में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका.
पिछली रात से ही लगी थी कतार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए रविवार की रात से ही लाइन लग गई थी. झूमते, गाते कांवरियों का रेला रात में ही बनारस पहुंचने लगा था. हर बार की तरह इस बार भी छत्ताद्वार से ही मंदिर में एंट्री दी जा रही थी. श्रद्धालुओं की कतार गोदौलिया से आगे लक्सा तक लगी दिखी. बाबा को बिना रुके अपनी श्रद्धा समर्पित करने का संकल्प लेने वाले डाकबमों ने भी बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया.
पिछली रात से ही लगी थी कतार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए रविवार की रात से ही लाइन लग गई थी. झूमते, गाते कांवरियों का रेला रात में ही बनारस पहुंचने लगा था. हर बार की तरह इस बार भी छत्ताद्वार से ही मंदिर में एंट्री दी जा रही थी. श्रद्धालुओं की कतार गोदौलिया से आगे लक्सा तक लगी दिखी. बाबा को बिना रुके अपनी श्रद्धा समर्पित करने का संकल्प लेने वाले डाकबमों ने भी बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया.
Source: Varanasi Local News
No comments:
Post a Comment