Tuesday, July 29, 2014

Dunda turmoil in the department

डाबका में बन रहे फ्लैट्स पर आई नेक्स्ट की इंवेस्टीगेशन से डूडा में खलबली मच गई है. वहीं राजकीय निर्माण निगम के ऑफिस में तहलका मच गया है. डूडा के अधिकारियों ने वहां की स्थिति की रिपोर्ट बनाने को कहा है. साथ जल्द ही काम करने के आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि डूडा के मकानों का काम रुका होने के कारण वहां भैंसों का तबेला बन गया है. उस निर्माण पर अब क्0 करोड़ रुपए खर्च भी हो चुके हैं.

मांगी ग्राउंड रिपोर्ट

डूडा की प्रोजेक्ट इंजीनियर के अनुसार उन्होंने डाबका प्रोजेक्ट की ग्राउंड रिपोर्ट की मांग की है. जिसमें वहां कितना काम हुआ है? कितना काम बाकी है? मौजूदा कैसी है? ये तमाम बातें रिपोर्ट में मांगी हैं. प्रोजेक्ट इंजीनियर के अनुसार वहां भी भयावह और बुरी स्थिति के जिम्मेदार डूडा नहीं है. इसके कारणों का पता लगाया जाएगा. साथ ही संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएगा.

जल्द शुरू होगा काम!

वहीं राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार जल्द काम शुरू होने की बात कर रहे हैं. हमने इस बारे में अपर लेवल पर बात की है. जल्द ही रुपया आने वाला है. जैसे ही रुपया आएगा तुरंत काम शुरू हो जाएगा. वहीं डाबका के प्रोजेक्ट से गाय भैंसे के तबेले को हटाने की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दो सालों से वहां की स्थिति को देखने के लिए न तो डूडा की ओर से और न ही यूपीआरएनएनएल का कोई अधिकारी गया.

आई नेक्स्ट ने किया था खुलासा

सोमवार के अंक में आई नेक्स्ट ने 'तबेला बन गया भ्7म् लोगों का आशियाना' नाम से इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट प्रकाशित की थी. जिसमें इस बात का खुलासा किया गया था कि किस तरह से डूडा के एलआईजी फ्लैट्स तबेला बन गए. वहां पर आसपास के लोगों ने अपनी भैंसे चराने के अलावा बांधनी शुरू कर दी. लाखों रुपए के दरवाजे और खिड़कियां भी चोरी हो गई. उस प्रोजेक्ट पर करीब क्0 करोड़ रुपए का काम हो चुका था.

मैंने वहां ग्राउंड रिपोर्ट मांगी है. ये काफी गंभीर विषय है. करोड़ों रुपयों की बर्बादी इस तरह से नहीं की जा सकती है.

- सरस्वती सिंह, प्रोजक्ट इंजीनियर, डूडा

No comments:

Post a Comment