Tuesday, July 29, 2014

Protest continue against csat

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की आईएएसस और उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्री परीक्षा से सीसैट को हटाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रतियोगियों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए मंडे को जगह जगह प्रदर्शन किया.

फ्0 को घेरेंगे आयोग कार्यालय

भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगियों ने आगामी पीसीएस परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर लल्ला चुंगी चौराहे पर एडमिट कार्ड जलाकर प्रदर्शन किया. मोर्चा सदस्य फ्0 जुलाई को सीसैट के विरोध में यूपीपीएससी का घेराव करेंगे. प्रदर्शन में कौशल सिंह, सुधीर सिंह, कुंवर साहब सिंह, सीताराम यादव, अभिषेक पांडेय, आनन्द प्रकाश चन्द आदि शामिल रहे.

दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने हिन्दू हास्टल के सामने स्थित मालवीय प्रतिमा के नीचे अपना क्रमिक अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रखा. यहां से छात्र अपनी मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग कार्यालय गए. वहां जाकर उन्होंने आयोग के चेयरमैन अनिल यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. क्रमिक अनशन पर बैठे विश्व प्रताप सिंह, राज सिंह, आदित्य राय, विवेक कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि यदि पीसीएस से सीसैट नहीं हटा तो वे तीन अगस्त को होने वाली परीक्षा को बाधित करेंगे.

छात्रों ने निकाली चेयरमैन की प्रतीकात्मक कर्मकांडी यात्रा

छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर यूपीएससी के चेयरमैन डीपी अग्रवाल की प्रतीकात्मक कर्ममांडी यात्रा निकाली और पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का घड़ा बांधकर सीसैट को पूरी तरह से समाप्त करने की शपथ ली. इस दौरान श्रीशचन्द्र दूबे, जितेश मिश्रा, शशिकांत तिवारी, विजय मिश्रा, अविनाश दूबे, हसीब अहमद आदि मौजूद रहे.

क्रमिक अनशन के लिए कसी कमर

छात्र युवा संघर्ष समिति ने भी सीसैट के विरोध में ट्यूजडे मार्निग से सुभाष चौराहे पर क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है. अनशन को सफल बनाने के लिए हुई बैठक में छात्रों ने परीक्षा कैंसिल होने तक आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. संजय पांडेय प्रचंड, रविशंकर सिंह, सर्वेश यादव, अजय कुमार राव, रत्नाकर त्रिपाठी, धीरज तिवारी आदि मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment