एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे वेलवेट मूवी के एक सीन में 35 किलो का गाउन पहना है. यह एक क्लब का सीन है जिसमें अनुष्का गाउन को पहनकर परफार्म कर रही हैं. इस गाउन के बारे में इसकी डिजाइनर ने बताया कि इस गाउन को पहनने में करीब दो घंटे का समय लगा. इसके साथ ही उन्हें शूटिंग की जगह तक पहुंचने के लिए दो लोगों की मदद की जरुरत पड़ी. ड्रेस डिजाइनर निहारिका भसीन इस बारे में आगे बताते हुए कहती हैं कि अनुष्का को इस भारी ड्रेस को पहन कर डांस नहीं करना था जो उनके लिए एक राहत की बात थी. लेकिन हमारे लिए इस ड्रेस को कैरी करना काफी मशक्कत का काम था. गौरतलब है कि श्रीलंका में बारिश के दौरान ड्रेस का ऊपरी हिस्सा थोड़ा खराब हो गया था.
अनुराग ने नेशनल अवार्डी डिजाइनर से ली मदद
अनुराग कश्यप ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बॉम्बे वेलवेट में ड्रेसेस के लिए एक नेशनल अवार्ड विनर ड्रेस डिजायनर की मदद ली और वह कोई और नही निहारिका भसीन हैं. इससे पहले निहारिका ने डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के लिए ड्रेस डिजाइन की थीं और जिसमें उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था. इसके अलावा निहारिका अनुष्का के लिए बैंड बाजा बारात में भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं. इस मूवी में निहारिका ने अनुष्का के लिए करीब 144 ड्रेसेज तैयार किए हैं.
Source: Bollywood News
No comments:
Post a Comment