ट्यूजडे को मौसम बार-बार करवट बदल रहा था. कभी सुहाना मौसम तो कभी हल्की सी धूप. इस मौसम में कई प्रेमी युगल नैनी पुल पर मौसम का लुफ्त उठाने पहुंच गए. दोपहर के ढाई बज रहे थे. अचानक एक युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करते-करते रोने लगी. वह पुल के किनारे पहुंच गई. युवती को पुल की रेलिंग की तरफ जाते देखकर गार्ड उसके पास पहुंच गया. उसे लगा कि कहीं युवती छलांग न लगा दे. युवती ने तो कुछ नहीं किया. लेकिन, उसके फ्रेंड ने वह कर दिया जो आज तक किसी ने नहीं किया था. वह दौड़ता हुआ पुल के रेलिंग पर चढ़ता चला गया.
हर कोई हैरान रह गया
हैंडिंग पुल के बेस पिलर का ऊपरी हिस्सा करीब डेढ़ सौ फिट ऊंचा है. इस पर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनी हुई है. सीढ़ी तक पहुंचने के लिए रेलिंग के बाहर जाना पड़ता है. गार्ड के पहुंचने से पहले ही युवक रेलिंग से कूदकर उस स्थान पर पहुंच गया जहां से वह सीढि़यां चढ़ सकता था. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता वह पुल के पिलर के ऊपरी हिस्से पर पहुंच गया. यह देखकर पुल की सुरक्षा में लगे गार्ड भी सन्नाटे में आ गए क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था.
फिल्मी स्टाइल में किया ड्रामा
वैसे तो एक पिलर की लम्बाई ख्म्0 मीटर है. लेकिन, पुल के ऊपर से भी पिलर की लम्बाई डेढ सौ मीटर के आसपास है. इतना ऊपर पहुंच कर युवक खुशी से झूमने लगा. उसने मूवी के किसी एक्टर की स्टाइल में अपना शर्ट उतार दिया. फिर सलमान खान की स्टाइल में वहीं से डांस करने लगा. तरह-तरह की हरकतें करते वहां मौजूद पब्लिक को इंटरटेन करने लगा. देखते ही देखते पुल पर उसकी हरकतें देखने वालों का मजमा लग गया और ट्रैफिक डिस्टर्ब होने लगा. इस पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी.
पुलिस भी परेशान हो गई
पुल पर युवक के चढ़ने की जानकारी मिलते ही कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस भी उसकी हरकतें देखकर दंग थी. हर कोई उसे नीचे उतरने के लिए प्रयास करने लगा. लेकिन, न तो पुलिस वालों की बातें उसे सुनाई दे रही थी और न ही वह ऊपर से जो बोल रहा था वह नीचे खड़े पब्लिक को समझ में आ रहा था. देखने से सिर्फ यही लग रहा था कि वह मस्ती में चूर है.
पुलिस को उठाना पड़ा डंडा
पुल के पिलर से युवक को नीचे उतारना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया. कुछ देर में वहां एएसपी देव रंजन भी पहुंच गए. पुलिस अब प्लानिंग करने लगी कि उस युवक को कैसे नीचे उतारा जाए. इस दौरान पुल पर पब्लिक का जमावड़ा लग गया. देखते ही देखते पूरे पुल पर रोड जाम की स्थिति बन गई. अब पब्लिक को कंट्रोल करना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया. बार-बार समझाने के बाद भी कोई समझने वाला नहीं था. हर कोई अपनी गाड़ी पुल पर लगाकर मौज लेने लगा. इसके लिए बाद पुलिस ऑफिसर हरकत में आए और जगह खाली कराने के लिए डंडा दिखाने लगे. जब पुलिस का डंडा चला तब थोड़ा सा एरिया खाली हुआ.
मंगाया गया जाल
पुलिस उसे नीचे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड को बुला ली. नेशनल हाईवे की टीम भी पहुंच गई. बड़ा जाल मंगा लिया गया ताकि अगर अगर वह कूदे तो बचाया जा सके. लेकिन, अब सवाल यह था कि कौन उतना ऊपर चढ़े और युवक को कंट्रोल करे. फायर ब्रिगेड की टीम ने असफल कोशिश की. पूरे मॉब का शोर शराबा देखकर वह भी बैकफुट पर आ गई और टीम वापस बैरंग लौट गई. कुछ ही देर में यह खबर न्यूज चैनलों की खुर्शियां बन चुकी थी. पुल से गुजरने वालों की बात छोडि़ए लोग मैसेज और टीवी देखकर पुल पर पहुंचने लगे थे. हर तरफ से भीड़ वहां पहुंचने लगी. कार, बाइक और लोग पैदल ही पुल पर पहुंच कर नजारा देखने में जुट गए. हर कोई उस लड़के को देखना चाहता था कि जो ऊपर से झांक रहा था. कभी वह डांस करता तो कभी एक्सरसाइज करते हुए नजर आता.
मोहल्ले से देखते रहे
नैनी पुल का टावर कई मोहल्ले से दिखता है. पुल पर युवक के चढ़े होने की जानकारी मिलते ही कीडगंज और बैरहना एरिया से लोग अपने अपने छतों पर चढ़ कर देखने लगे. हर कोई इसी सीन को देखना चाह रहा था. पुल के पिलर पर चढ़े होने के कारण युवक को देखना आसान हो गया था. वह दूर से ही नजर आ रहा था. यह देख लोग एक दूसरे को फोन करके भी बता रहे थे.
हर किसी ने कैद की तस्वीर
पुल पर युवक के चढ़ने की सीन को सिर्फ मीडिया वाले ही नहीं अपने कैमरे में कैद कर रहे थे बल्कि ढेर साले लोग अपना कैमरा लेकर वहां पहुंच गए. हर कोई युवक की हरकतें कैमरा में कैद कर रहा था. उससे ज्यादा लड़के और लड़कियां अपने मोबाइल में पूरी पिक्चर बना रहे थे. भीड़ देखकर युवक कभी कभी बाहर निकल रहा था और सबके सामने डिप्स मार रहा था.
किसी ने पागल तो किसी ने सनकी कहा
जिस तरह से युवक पुल के पिलर पर चढ़ कर ड्रामा कर रहा था उसे देख कर हर कोई अपने तरीके से उसे संबोधित करने में जुटा रहा. किसी ने उसे सनकी प्रेमी कहा तो कोई उसे पागल बोल रहा था. कुछ लोगों का कहना था कि वह आधा पागल है. कई बार कीडगंज एरिया में उसे देखा गया है.
हाथरस का रहने वाला युवक
और कोई रास्ता न सूझने पर कीडगंज पुलिस ने कुछ देर के लिए उसे अकेला छोड़ दिया. पुलिस को लगा कि शाम ढलने पर वह खुद नीचे उतरेगा. पुलिस का सोचना एकदम सही निकला. शाम को सवा छह बजे युवक अपने आप नीचे उतरा. वहां मौजूद कीडगंज पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई. युवक ने अपना नाम राज कुमार बताया. उसके पिता का नाम विष्णु सिंह है. वह हाथरस का रहने वाला है. कीडगंज एसओ ने बताया कि कुछ देर बाद वह जब रिलेक्स हो जाएगा तब फिर पूछताछ की जाएगी. क्रास चेक किया जाएगा कि वह कितना सच बोल रहा है.
हर कोई हैरान रह गया
हैंडिंग पुल के बेस पिलर का ऊपरी हिस्सा करीब डेढ़ सौ फिट ऊंचा है. इस पर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनी हुई है. सीढ़ी तक पहुंचने के लिए रेलिंग के बाहर जाना पड़ता है. गार्ड के पहुंचने से पहले ही युवक रेलिंग से कूदकर उस स्थान पर पहुंच गया जहां से वह सीढि़यां चढ़ सकता था. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता वह पुल के पिलर के ऊपरी हिस्से पर पहुंच गया. यह देखकर पुल की सुरक्षा में लगे गार्ड भी सन्नाटे में आ गए क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था.
फिल्मी स्टाइल में किया ड्रामा
वैसे तो एक पिलर की लम्बाई ख्म्0 मीटर है. लेकिन, पुल के ऊपर से भी पिलर की लम्बाई डेढ सौ मीटर के आसपास है. इतना ऊपर पहुंच कर युवक खुशी से झूमने लगा. उसने मूवी के किसी एक्टर की स्टाइल में अपना शर्ट उतार दिया. फिर सलमान खान की स्टाइल में वहीं से डांस करने लगा. तरह-तरह की हरकतें करते वहां मौजूद पब्लिक को इंटरटेन करने लगा. देखते ही देखते पुल पर उसकी हरकतें देखने वालों का मजमा लग गया और ट्रैफिक डिस्टर्ब होने लगा. इस पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी.
पुलिस भी परेशान हो गई
पुल पर युवक के चढ़ने की जानकारी मिलते ही कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस भी उसकी हरकतें देखकर दंग थी. हर कोई उसे नीचे उतरने के लिए प्रयास करने लगा. लेकिन, न तो पुलिस वालों की बातें उसे सुनाई दे रही थी और न ही वह ऊपर से जो बोल रहा था वह नीचे खड़े पब्लिक को समझ में आ रहा था. देखने से सिर्फ यही लग रहा था कि वह मस्ती में चूर है.
पुलिस को उठाना पड़ा डंडा
पुल के पिलर से युवक को नीचे उतारना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया. कुछ देर में वहां एएसपी देव रंजन भी पहुंच गए. पुलिस अब प्लानिंग करने लगी कि उस युवक को कैसे नीचे उतारा जाए. इस दौरान पुल पर पब्लिक का जमावड़ा लग गया. देखते ही देखते पूरे पुल पर रोड जाम की स्थिति बन गई. अब पब्लिक को कंट्रोल करना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया. बार-बार समझाने के बाद भी कोई समझने वाला नहीं था. हर कोई अपनी गाड़ी पुल पर लगाकर मौज लेने लगा. इसके लिए बाद पुलिस ऑफिसर हरकत में आए और जगह खाली कराने के लिए डंडा दिखाने लगे. जब पुलिस का डंडा चला तब थोड़ा सा एरिया खाली हुआ.
मंगाया गया जाल
पुलिस उसे नीचे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड को बुला ली. नेशनल हाईवे की टीम भी पहुंच गई. बड़ा जाल मंगा लिया गया ताकि अगर अगर वह कूदे तो बचाया जा सके. लेकिन, अब सवाल यह था कि कौन उतना ऊपर चढ़े और युवक को कंट्रोल करे. फायर ब्रिगेड की टीम ने असफल कोशिश की. पूरे मॉब का शोर शराबा देखकर वह भी बैकफुट पर आ गई और टीम वापस बैरंग लौट गई. कुछ ही देर में यह खबर न्यूज चैनलों की खुर्शियां बन चुकी थी. पुल से गुजरने वालों की बात छोडि़ए लोग मैसेज और टीवी देखकर पुल पर पहुंचने लगे थे. हर तरफ से भीड़ वहां पहुंचने लगी. कार, बाइक और लोग पैदल ही पुल पर पहुंच कर नजारा देखने में जुट गए. हर कोई उस लड़के को देखना चाहता था कि जो ऊपर से झांक रहा था. कभी वह डांस करता तो कभी एक्सरसाइज करते हुए नजर आता.
मोहल्ले से देखते रहे
नैनी पुल का टावर कई मोहल्ले से दिखता है. पुल पर युवक के चढ़े होने की जानकारी मिलते ही कीडगंज और बैरहना एरिया से लोग अपने अपने छतों पर चढ़ कर देखने लगे. हर कोई इसी सीन को देखना चाह रहा था. पुल के पिलर पर चढ़े होने के कारण युवक को देखना आसान हो गया था. वह दूर से ही नजर आ रहा था. यह देख लोग एक दूसरे को फोन करके भी बता रहे थे.
हर किसी ने कैद की तस्वीर
पुल पर युवक के चढ़ने की सीन को सिर्फ मीडिया वाले ही नहीं अपने कैमरे में कैद कर रहे थे बल्कि ढेर साले लोग अपना कैमरा लेकर वहां पहुंच गए. हर कोई युवक की हरकतें कैमरा में कैद कर रहा था. उससे ज्यादा लड़के और लड़कियां अपने मोबाइल में पूरी पिक्चर बना रहे थे. भीड़ देखकर युवक कभी कभी बाहर निकल रहा था और सबके सामने डिप्स मार रहा था.
किसी ने पागल तो किसी ने सनकी कहा
जिस तरह से युवक पुल के पिलर पर चढ़ कर ड्रामा कर रहा था उसे देख कर हर कोई अपने तरीके से उसे संबोधित करने में जुटा रहा. किसी ने उसे सनकी प्रेमी कहा तो कोई उसे पागल बोल रहा था. कुछ लोगों का कहना था कि वह आधा पागल है. कई बार कीडगंज एरिया में उसे देखा गया है.
हाथरस का रहने वाला युवक
और कोई रास्ता न सूझने पर कीडगंज पुलिस ने कुछ देर के लिए उसे अकेला छोड़ दिया. पुलिस को लगा कि शाम ढलने पर वह खुद नीचे उतरेगा. पुलिस का सोचना एकदम सही निकला. शाम को सवा छह बजे युवक अपने आप नीचे उतरा. वहां मौजूद कीडगंज पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई. युवक ने अपना नाम राज कुमार बताया. उसके पिता का नाम विष्णु सिंह है. वह हाथरस का रहने वाला है. कीडगंज एसओ ने बताया कि कुछ देर बाद वह जब रिलेक्स हो जाएगा तब फिर पूछताछ की जाएगी. क्रास चेक किया जाएगा कि वह कितना सच बोल रहा है.
Source: Allahabad City News
No comments:
Post a Comment