जिंदगी हार गई और मौत जीत गई. पिछले पांच दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रही तेजाब से जली आठ साल की राखी अब इस दुनिया में नहीं रही. मंगलवार की दोपहर तीन बजे उसने अंतिम सांस ली. हटिया की रहनेवाली राखी का रिम्स के बर्न वार्ड में 17 जुलाई से ट्रीटमेंट चल रहा था. वह 60 परसेंट तक जल चुकी थी. राखी की मौत के साथ उसके जलने का राज भी दफन हो गया. तमाम कोशिशों के बाद भी न तो राखी के फैमिली मेंबर्स और न ही पुलिस को यह पता चल पाया कि आखिर वह कैसे जली थी. सभी को राखी के होश में आने और बयान देने का इंतजार था, पर अब वह मुमकिन नहीं है. हालांकि, पुलिस इस मामले की छानबीन जारी रखेगी.
कहा था, पापा को बताएंगे
राखी पर एसिड अटैक हुआ या कुछ और कारणों से वह जली, यह मालूम करना अब पुलिस के लिए आसान नहीं है. जलने के बाद से ही राखी को होश नहीं था. रविवार को उसे कुछ देर के लिए होश आया था. आखिर उसकी यह हालत कैसे हुई, यह पूछे जाने पर राखी ने कहा था-पापा को बताएंगे. यह राखी के मुंह से निकले अंतिम शब्द थे. इसके बाद उसकी हालत गंभीर होती चली गई. सोमवार को उसे ऑक्सीजन लगाया गया और मंगलवार को आखिरकार उसकी मौत हो गई. राखी की मौत मामले की जांच कर रही हटिया डीएसपी ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके जलने का क्या राज है. इस सिलसिले में अब राखी के साथ रहनेवाले बच्चों से बात की जाएगी.
मिली थीं महिला आयोग की अध्यक्ष
झारखंड स्टेट वीमेन कमीशन की चेयरपर्सन महुआ माजी ने भी रविवार को रिम्स पहुंचकर बच्ची और उसके फैमिली मेंबर्स से मुलाकात की थी. हटिया डीएसपी निशा मुर्मू भी दो बार रिम्स में जाकर बच्ची के फैमिली से इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश की थी. हालांकि, न तो वूमेन कमीशन की चेयरपर्सन और न ही हटिया डीएसपी को राखी के जलने की वजह मालूम चल सकी. वैसे डॉक्टर्स का कहना था कि राखी की यह हालत एसिड अटैक के कारण हुई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.
राखी की मौत का जिम्मेवार कौन?
राखी के जलने के मामले पर सस्पेंस है. पुलिस को आशंका है कि रेल इंजन की भाप लगने से वह जल गई थी, तो दूसरी ओर उसपर एसिड अटैक किए जाने का मामला भी सामने आया. अब सवाल उठता है कि राखी पर अगर एसिड अटैक नहीं किया गया, तो फिर सिर्फ इंजन की भाप लगने से वह 60 परसेंट तक कैसे जल गई. यह बातें भी सामने आ रही है कि कोई पुलिसवाला राखी के परिवार पर दबाव बना रहा है. दरअसल कुछ देर के लिए होश में आने पर राखी ने कहा था कि किसी वर्दी वाले ने उसपर एसिड फेंका था. अब देखना है कि पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा पाती है या नहीं.
कहा था, पापा को बताएंगे
राखी पर एसिड अटैक हुआ या कुछ और कारणों से वह जली, यह मालूम करना अब पुलिस के लिए आसान नहीं है. जलने के बाद से ही राखी को होश नहीं था. रविवार को उसे कुछ देर के लिए होश आया था. आखिर उसकी यह हालत कैसे हुई, यह पूछे जाने पर राखी ने कहा था-पापा को बताएंगे. यह राखी के मुंह से निकले अंतिम शब्द थे. इसके बाद उसकी हालत गंभीर होती चली गई. सोमवार को उसे ऑक्सीजन लगाया गया और मंगलवार को आखिरकार उसकी मौत हो गई. राखी की मौत मामले की जांच कर रही हटिया डीएसपी ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके जलने का क्या राज है. इस सिलसिले में अब राखी के साथ रहनेवाले बच्चों से बात की जाएगी.
मिली थीं महिला आयोग की अध्यक्ष
झारखंड स्टेट वीमेन कमीशन की चेयरपर्सन महुआ माजी ने भी रविवार को रिम्स पहुंचकर बच्ची और उसके फैमिली मेंबर्स से मुलाकात की थी. हटिया डीएसपी निशा मुर्मू भी दो बार रिम्स में जाकर बच्ची के फैमिली से इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश की थी. हालांकि, न तो वूमेन कमीशन की चेयरपर्सन और न ही हटिया डीएसपी को राखी के जलने की वजह मालूम चल सकी. वैसे डॉक्टर्स का कहना था कि राखी की यह हालत एसिड अटैक के कारण हुई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.
राखी की मौत का जिम्मेवार कौन?
राखी के जलने के मामले पर सस्पेंस है. पुलिस को आशंका है कि रेल इंजन की भाप लगने से वह जल गई थी, तो दूसरी ओर उसपर एसिड अटैक किए जाने का मामला भी सामने आया. अब सवाल उठता है कि राखी पर अगर एसिड अटैक नहीं किया गया, तो फिर सिर्फ इंजन की भाप लगने से वह 60 परसेंट तक कैसे जल गई. यह बातें भी सामने आ रही है कि कोई पुलिसवाला राखी के परिवार पर दबाव बना रहा है. दरअसल कुछ देर के लिए होश में आने पर राखी ने कहा था कि किसी वर्दी वाले ने उसपर एसिड फेंका था. अब देखना है कि पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा पाती है या नहीं.
Source: Ranchi City News
No comments:
Post a Comment