हालत में तेज सुधार
दुनिया में मोटो रेस के चैंपियन माइकल शूमाकर का पिछले साल स्कीइंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के समय से शूमाकर कोमा में चल रहे थे और उन्हें हाल ही में होश आया है. हालांकि वे अभी पूरी तरह से ठीक नही हुए हैं. इस बारे में उनकी पत्नी कोरिना शूमाकर का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार आ रहा है. हालांकि शूमाकर हैल्थ में सुधार की स्पीड काफी स्लो है लेकिन सुधार हो रहा है.
वाइफ को करते हैं आंसर
शूमाकर अपने इलाज के दौरान अपनी पत्नी की आवाज पर अच्छी तरह से रिस्पॉंड करते हैं. हालांकि जब दूसरे लोग बोलते हैं तो उनका रिस्पॉंस उतना क्विक नही होता है.
फिर से नही होगी रेस में वापसी
सात बार के विश्व विजेता माइकल शूमाकर की रेस के मैदान पर वापसी मुश्किल है. इस एक्सीडेंट में शूमाकर की खोपड़ी चट्टान से टकरा कर टूट गई थी. इससे उनके दिमाग पर चोट आई है. इसके साथ ही एक स्विटजरलैंड के डॉ. एरिक रिएडरर ने कहा है कि शूमाकर कभी भी पूरी तरह से रिकवर नही कर पाएंगे. उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
दुनिया में मोटो रेस के चैंपियन माइकल शूमाकर का पिछले साल स्कीइंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के समय से शूमाकर कोमा में चल रहे थे और उन्हें हाल ही में होश आया है. हालांकि वे अभी पूरी तरह से ठीक नही हुए हैं. इस बारे में उनकी पत्नी कोरिना शूमाकर का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार आ रहा है. हालांकि शूमाकर हैल्थ में सुधार की स्पीड काफी स्लो है लेकिन सुधार हो रहा है.
वाइफ को करते हैं आंसर
शूमाकर अपने इलाज के दौरान अपनी पत्नी की आवाज पर अच्छी तरह से रिस्पॉंड करते हैं. हालांकि जब दूसरे लोग बोलते हैं तो उनका रिस्पॉंस उतना क्विक नही होता है.
फिर से नही होगी रेस में वापसी
सात बार के विश्व विजेता माइकल शूमाकर की रेस के मैदान पर वापसी मुश्किल है. इस एक्सीडेंट में शूमाकर की खोपड़ी चट्टान से टकरा कर टूट गई थी. इससे उनके दिमाग पर चोट आई है. इसके साथ ही एक स्विटजरलैंड के डॉ. एरिक रिएडरर ने कहा है कि शूमाकर कभी भी पूरी तरह से रिकवर नही कर पाएंगे. उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
Source: Sports News
No comments:
Post a Comment