7 मई, 1915: लुसीतानिया में एक अज्ञात स्थान पर ब्रिटिश यू बोट 139 डूबते
हुए. इसे जर्मनी की एक पनडुब्बी ने डुबा दिया था. इसमें करीब 1,150 लोगों
की जान चली गई थी, जिसमें औरतें, बच्चे और आदमी शामिल थे.
दिसंबर 1914: जर्मन गोलाबारी में उत्तरी इंग्लैंड में बर्बाद एक लाइट हाउस.
1014: बेल्जियम में येप्रेस के पास खंदक में मित्र राष्ट्रों के सैनिक हल्की गोलीबारी से बचने के लिए छिपे हुए.
वर्ल्ड वार-1 की 100वीं एनवर्सरी पर प्रथम विश्व युद्ध की कुछ दुलर्भ तस्वीरें जारी की गई हैं. इनमें युद्ध के दौरान जमीन और पानी में तबाही के निशान, शहरों में नागरिक जीवन तथा मोर्चे पर तैनात दुश्मनों को धूल चटाने को तत्पर सैनिक आप देख सकते हैं. भय के साये में खंदक में छिपे सैनिकों की आंखों में पले जीत के मंसूबे इन तस्वीरों में साफ दिखते हैं.
Find more Latest Photos from News Photos Gallery
No comments:
Post a Comment