Thursday, July 10, 2014

Movie review humpty sharma ki dulhania 3 and half star

Movie review: हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया 3.5/5 star

Producer: Karan Johar, Hiroo Yash Johar

Director: Shashank Khaitan

Cast: Varun Dhawan, Alia Bhatt, Ashutosh Rana, Siddharth Shukla, Kenny Desai, Gaurav Pandey, Sahil Vaid

Rating: 3.5/5 star

राकेश हम्पटी शर्मा (वरुण धवन) एक बिंदास, फन लविंग और केयरफ्री बंदा है जिसके लाइफ में कोई एंबिशंस नहीं है और वो अपने फादर के बुक स्टोर में उनकी हेल्प करके सेटिस्फाइड है. उसके दो खास फ्रेंड हैं जिनके साथ मौज मस्ती करना उसका फेवरेट टाइम पास है. खास दिल्ली वाली जुगाड़ू किस्म का हम्पटी तब हैरान हो जाता है जब अंबाला से आई काव्या प्रताप सिंह (आलिया भट्ट) उसे मिलती है. चचंल, शोख और फैशनेबल काव्या दिल्ली  आई है अपनी शादी की शापिंग करने के लिए. उसके पापा ने उसकी शादी अंगद बेदी (सिद्धार्थ शुक्‍ला)से तय कर दी है. काव्या और हम्पटी नोक झोंक करते कब एक दूसरे के करीब आ जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता. काव्या को तो पता नहीं कि कब हम्पटी उसके लिए सीरियस हुआ. उसे तो अपने अट्रैक्शन का अहसास तब होता है जब अपनी फ्रेंड गुरप्रीत की शादी पर वो दोनों लुधियाना में दोबारा मिलते हैं.

शादी खत्म तो काव्या वापस अंबाला चली जाती है पर प्यार तो खत्म नहीं होता. काव्या जानती है कि उसके स्‍ट्रिक्‍ट फादर मिस्टर सिंह (आशुतोष राणा) इजीली नहीं मानेंगे. लेकिन हम्पटी जानता है कि उसे काव्या के अलावा और कुछ नहीं चाहिए इसलिए उसे हर हाल में काव्या के फादर और उसकी फेमिली को राजी करना है.  हम्पटी जी जान से उन्हें मनाने के जतन में लग जाता है ताकि उसे अपनी दुल्हनिया मिल सके. आखिर लंबी स्ट्रुगल और इंट्रस्टिंग इंसीडेंट के बाद वो मान जाते हैं.


डेब्युटेंड डायरेक्टर शशांक खेतान को बनी बनायी जमीन पर एक खूबसूरत कहानी और एनर्जेटिक एक्टर्स के साथ फिल्म बनाने का मौका मिला है जिसे उन्होंने अच्छी तरह से कैश किया है. वरुण धवन और आलिया भट्ट ने अपने करेक्टर्स को भरपूर इंज्वॉय किया है इसलिए वो काव्या और हम्पटी ही लगे हैं. दिल्ली‍ और पंजाब का फ्लेवर फिल्म में स्पाइस एड कर रहा है. फिल्म की कहानी 'दिल वाले दुल्हनिया' के इंडिया में लौटने की कहानी है. वो इसे DDLJ को ट्रिब्यूट मान भी रहे हैं. चाहे कुछ नया हो या ना हो पर फिल्म के तीन सबसे बड़े रीजन है जो आपको इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर करते हैं, सबसे पहले फिल्म का म्यूजिक जो इन दिनों सबकी जुबान पर है, दूसरा करण जौहर की फिल्मों की ग्रैंडनेस और तीसरा वरुण और आलिया की ऑन स्क्रीन स्पॉनेटेनियस कमेस्‍ट्री.    

Source: Movie Reviews

No comments:

Post a Comment