बरेली कॉलेज में दूसरी कट-ऑफ के लिए काउंसलिंग प्रोसेस थर्सडे से शुरू हांगे. बीएससी की फर्स्ट ओपन कैटेगरी की कट-ऑफ लिस्ट जारी हुई थी, लेकिन सीटें ना भरने की वजह से ओपन की सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई. जिसमें मेरिट करीब ख् परसेंटाइल तक गिरानी पड़ी. वहीं बीकॉम की फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार ही एडमिशन प्रोसेस हो रहे हैं. जल्द ही इसकी भी सेकेंड कट-ऑफ जारी हो जाएगी.
सेकेंड कट-ऑफ के एडमिशन फ्क् जुलाई और क् अगस्त को
बीएससी बायो और मैथ्स की सेकेंड कट-ऑफ के लिए एडमिशन फ्क् जुलाई और क् अगस्त को कंडक्ट किए जाएंगे. मैथ्स के लिए फ्क् जुलाई को फ्09 से फ्80 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, जबकि क् अगस्त को फ्8क् से ब्फ्9 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. वहीं बायो में एडमिशन के लिए फ्क् जुलाई को रैंक ख्भ्फ् से फ्ख्0 तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, जबकि क् अगस्त को फ्ख्क् से फ्म्0 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है.
बीए में आज दो दिनों की काउंसलिंग
बीए कोर्स में एडमिशन के लिए फ्क् जुलाई को दो दिनों की काउंसलिंग कराई जाएगी. दरअसल फ्0 जुलाई को अवकाश होने के चलते फ्क् जुलाई को ही फ्0 की भी काउंसलिंग कराई जाएगी. थर्सडे को ख्ब्क् से म्ब्ब् रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है.
सेकेंड कट-ऑफ के एडमिशन फ्क् जुलाई और क् अगस्त को
बीएससी बायो और मैथ्स की सेकेंड कट-ऑफ के लिए एडमिशन फ्क् जुलाई और क् अगस्त को कंडक्ट किए जाएंगे. मैथ्स के लिए फ्क् जुलाई को फ्09 से फ्80 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, जबकि क् अगस्त को फ्8क् से ब्फ्9 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. वहीं बायो में एडमिशन के लिए फ्क् जुलाई को रैंक ख्भ्फ् से फ्ख्0 तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, जबकि क् अगस्त को फ्ख्क् से फ्म्0 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है.
बीए में आज दो दिनों की काउंसलिंग
बीए कोर्स में एडमिशन के लिए फ्क् जुलाई को दो दिनों की काउंसलिंग कराई जाएगी. दरअसल फ्0 जुलाई को अवकाश होने के चलते फ्क् जुलाई को ही फ्0 की भी काउंसलिंग कराई जाएगी. थर्सडे को ख्ब्क् से म्ब्ब् रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है.
Source: Bareilly Local News
No comments:
Post a Comment