Friday, July 4, 2014

Goa governor questioned by the cbi in augustawestland chopper deal may resign

गोवा गवर्नर से सीबीआई ने की पूछताछ, अब देंगे इस्‍तीफा

हेलिकॉप्‍टरों के चयन में शामिल
वांचू रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. उन्‍हें गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वांचू उस एसपीजी के प्रमुख थे जो प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और परिवारों की सुरक्षा करती है. एसपीजी प्रमुख होने के नाते वह हेलिकॉप्‍टरों के चयन में शामिल थे. मई 2012 में वांचू गोवा के राज्‍यपाल बने थे. उनका कार्यकाल 2017 में समाप्‍त होने वाला है. लेकिन खबरों के मुताबिक वांचू इस्‍तीफा कभी भी दे सकते हैं 

नारायणन पहले दे चुके इस्‍तीफा
हेलिकॉप्‍टरों की खरीद में हुए घोटाले में पूछताछ के बाद वांचू गवर्नर पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं. सीबीआई इसे पहले एमके नारायणन से भी बतौर गवाह पूछताछ की थी. सीबीआई के संयुक्‍त निदेशक ने कोलकाता में नारायणन का बसान दर्ज किया था. हालांकि उन्‍होंने पूछताछ के तीन दिन बाद 27 जून को पश्चिम बंगाल के गवर्नर पद से इस्‍तीफा दे दिया था. वांचू ने बतौर एसपीजी प्रमुख फ्लांइग हाइट(जिस ऊंचाई पर हेलिकॉप्‍टर उड़ता है) को 6,000 मीटर से घटाकर 4,500 मीटर करने की अनुमति प्रदान की थी. प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति सहित अन्‍य वीवीआईपी के लिए हेलिकॉप्‍टर खरीदने के वास्‍ते एंग्‍लो इंडियन कंपनी से 2010 में 12 हेलिकॉप्‍टर की डील हुई थी. डील 3,600 करोड़ में हुई थी. अगस्‍ता-वेस्‍टलैंड और फिनमेकेनिका कंपनी की ओर से घूस दिये जाने के आरोपों के चलते जनवरी में यूपीए सरकार ने डील कैंसिल कर दी थी.

No comments:

Post a Comment