उत्तराखंड परिवहन विभाग भी अब सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए लोगों की प्रॉब्लम्स सॉल्व करेगा. परिवहन विभाग ने सोशल साइट फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया है. दिल्ली की तर्ज पर शुरू हो रही इस कवायद के पीछे परिवहन विभाग के अधिकारियों का आम जनता से डायरेक्ट जुड़ना बताया जा रहा है. प्रक्रिया के तहत इस फेसबुक पेज पर पब्लिक फ्रेंड लिस्ट में शामिल होंगी. 'रोड सेफ्टी' के तहत फे्रंड लिस्ट में शामिल लोगों को प्रति दिन एमवी एक्ट की एक धारा से रूबरू कराया जाएगा. विभाग के इस फेसबुक पेज को स्वयं परिवहन आयुक्त एस रामास्वामी हैंडल करेंगे. जबकि, हर दिन पेज को अपडेट करने के लिए बकायदा एक पूरा स्टाफ तय किया जा रहा है.
अपनी प्रॉब्लम करें शेयर
हाल ही में पिछले दिनों फेसबुक के इस पेज का उद्घाटन परिवहन मुख्यालय में किया गया. परिवहन मुख्यालय के अनुसार अब जनता सीधे परिवहन आयुक्त को अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं. अगर समस्या गंभीर हुई तो संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को समस्या के निराकरण के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही पेज पर हर दिन एमवी एक्ट की पाठशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसके तहत रोड साइन, यातायात नियम, रोड सेफ्टी का पाठ फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों को पढ़ाया जाएगा. मुख्य संपादक के अलावा पेज के संपादक, सहायक परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा के अतिरिक्त दो अन्य अधिकारियों को उप संपादक बनाया गया है.
----------------------
ऐसे जाएं विभाग के फेसबुक पेज पर
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि फेसबुक पेज की कवायद एक अभिनव प्रयास है. इससे जहां काम में पारदर्शिता आने के साथ ही आम लोगों को सीधे आरटीओ कार्यालय की पॉलिसी और नियम भी पता चल सकेंगे. फेसबुक के अकाउंट पर जाने के लिए 'सर्च' बार में उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट लिखना होगा. इसके बाद फेसबुक पेज पर लाइक करके आप पेज की फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
अपनी प्रॉब्लम करें शेयर
हाल ही में पिछले दिनों फेसबुक के इस पेज का उद्घाटन परिवहन मुख्यालय में किया गया. परिवहन मुख्यालय के अनुसार अब जनता सीधे परिवहन आयुक्त को अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं. अगर समस्या गंभीर हुई तो संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को समस्या के निराकरण के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही पेज पर हर दिन एमवी एक्ट की पाठशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसके तहत रोड साइन, यातायात नियम, रोड सेफ्टी का पाठ फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों को पढ़ाया जाएगा. मुख्य संपादक के अलावा पेज के संपादक, सहायक परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा के अतिरिक्त दो अन्य अधिकारियों को उप संपादक बनाया गया है.
----------------------
ऐसे जाएं विभाग के फेसबुक पेज पर
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि फेसबुक पेज की कवायद एक अभिनव प्रयास है. इससे जहां काम में पारदर्शिता आने के साथ ही आम लोगों को सीधे आरटीओ कार्यालय की पॉलिसी और नियम भी पता चल सकेंगे. फेसबुक के अकाउंट पर जाने के लिए 'सर्च' बार में उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट लिखना होगा. इसके बाद फेसबुक पेज पर लाइक करके आप पेज की फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
Source: Dehradun Hindi News
No comments:
Post a Comment