20.7 MP सेंसर, 4.8 इंच डिस्प्ले के साथ
फोन का सबसे स्पेशल फीचर है, 20.7 MP सेंसर का कैमरा. इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन है. इसके साथ ही फोन का डिस्प्ले 4.8 इंच का है. फोन में हेक्सा कोर प्रोसेसर है जोकि फोन को और अच्छा बनाता है. हेक्सा कोर प्रोसेसर होने से फोन में बहुत आसानी से मल्टीटास्क किया जा सकता है. फोन 4.4 एंड्रॉइड किटकैट ओएस पर चलेगा. हाई मेगापिक्सेल काउंट के साथ ही इसमें 10x जूम है. जोकि किसी भी एंड्रॉइड फोन के लिए हाइयेस्ट है. शेक-फ्री शूटिंग के लिए कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. कैमरे में AF एसिस्टेड LED और जेनॉन फ्लैश है. जिससे सॉफ्ट और लो लाइट फोटोग्रैफी की क्वालिटी बेहतर की जा सकती है. K Zoom के कैमरा सेंट्रिक इंटरफेस तीन मोड हैं- स्मार्ट मोड, एक्सपर्ट मोड (प्रोग्राम एंड मैनुअल) और माई मोड. इससे आप फोटो खींचने से पहले बेटर सेट-अप कर सकते हैं.
फोटो ऐप्स का हब है K Zoom
सैमसंग ने इस फोन में कैमरा स्टूडियो 2.0 प्रोवाइड किया है जोकि फोटो ऐप्स का हब है. इनकी मदद से आप फोटो आसानी से एडिट और शेयर कर सकेंगे. सैंमसंग ने यह भी कहा कि डिवाइस में यूजर्स अपने भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. हलांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि बाकी ऐप्स कैसे डाउनलोड किए जाएंगे. एक बड़ा डिसअप्वांइटमेंट ये है कि Galaxy K Zoom से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती.
प्राइस
इंडिया में इसकी कीमत 29,999 रुपये है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए यह एक यूजफुल डिवाइस साबित होगी.
फोन का सबसे स्पेशल फीचर है, 20.7 MP सेंसर का कैमरा. इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन है. इसके साथ ही फोन का डिस्प्ले 4.8 इंच का है. फोन में हेक्सा कोर प्रोसेसर है जोकि फोन को और अच्छा बनाता है. हेक्सा कोर प्रोसेसर होने से फोन में बहुत आसानी से मल्टीटास्क किया जा सकता है. फोन 4.4 एंड्रॉइड किटकैट ओएस पर चलेगा. हाई मेगापिक्सेल काउंट के साथ ही इसमें 10x जूम है. जोकि किसी भी एंड्रॉइड फोन के लिए हाइयेस्ट है. शेक-फ्री शूटिंग के लिए कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. कैमरे में AF एसिस्टेड LED और जेनॉन फ्लैश है. जिससे सॉफ्ट और लो लाइट फोटोग्रैफी की क्वालिटी बेहतर की जा सकती है. K Zoom के कैमरा सेंट्रिक इंटरफेस तीन मोड हैं- स्मार्ट मोड, एक्सपर्ट मोड (प्रोग्राम एंड मैनुअल) और माई मोड. इससे आप फोटो खींचने से पहले बेटर सेट-अप कर सकते हैं.
फोटो ऐप्स का हब है K Zoom
सैमसंग ने इस फोन में कैमरा स्टूडियो 2.0 प्रोवाइड किया है जोकि फोटो ऐप्स का हब है. इनकी मदद से आप फोटो आसानी से एडिट और शेयर कर सकेंगे. सैंमसंग ने यह भी कहा कि डिवाइस में यूजर्स अपने भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. हलांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि बाकी ऐप्स कैसे डाउनलोड किए जाएंगे. एक बड़ा डिसअप्वांइटमेंट ये है कि Galaxy K Zoom से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती.
प्राइस
इंडिया में इसकी कीमत 29,999 रुपये है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए यह एक यूजफुल डिवाइस साबित होगी.
Source: Latest Tech Updates
No comments:
Post a Comment