दस लाख सीटों तक चलेगी मेगा सेल
स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों को सस्ती हवाई सेवा अवेलेबल कराने के लिए एक मेगा सेल शुरू की है. इस सेल में कंपनी 10 लाग टिकटों की बिक्री करेगी. गौरतलब है कि इन टिकटों की बिक्री 999 रुपये से शुरू होगी. हालांकि यह टिकट का बेस प्राइज है. इसके ऊपर कई तरह के टैक्स लगेंगे जिससे टिकट का कंपलीट प्राइस ज्यादा होने की संभावना है.
ट्रेन से भी सस्ती हो गई हवाई यात्रा
स्पाइस जेट की इस मेगा सेल से भारत में हवाई यात्रा ट्रेन से भी सस्ती हो गई है. गौरतलब है कि हाल ही में भारत में ट्रेनों का किराया बढ़ा है. इसलिए यह स्पाइस जेट का एयर टिकट ट्रेन के एसी 2 से भी सस्ता है. मसलन अगर आप लखनऊ से दिल्ली तक का एग्जिक्यूटिव क्लास का टिकट कराते हैं तो आपको 1915 रुपये का टिकट पड़ता है और स्पाइस जेट की फ्लाइट सिर्फ 1576 रुपये में आपको दिल्ली पहुंचा सकती है.
सेल चलेगी कुछ दिनों तक
स्पाइस जेट की यह मेगा सेल बस थर्सडे तक चलेगी. इसको वेडनेसडे को लांच किया गया है. इस स्कीम के तहत खरीदे गए टिकट पर 6 जनवरी से 24 अक्टूबर 2015 तक यात्रा की जा सकती है. गौरतलब है इससे पहले स्पाइस जेट ने एक रुपये के टिकट की स्कीम लांच की थी जिसमें लोग एक रुपये देकर टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन डीजीसीए को इस स्कीम को बंद कराना पड़ा था. स्पाइस जेट की इस स्कीम से अन्य एयरलाइंसों पर टिकट सस्ते करने का दवाब बनता है.
स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों को सस्ती हवाई सेवा अवेलेबल कराने के लिए एक मेगा सेल शुरू की है. इस सेल में कंपनी 10 लाग टिकटों की बिक्री करेगी. गौरतलब है कि इन टिकटों की बिक्री 999 रुपये से शुरू होगी. हालांकि यह टिकट का बेस प्राइज है. इसके ऊपर कई तरह के टैक्स लगेंगे जिससे टिकट का कंपलीट प्राइस ज्यादा होने की संभावना है.
ट्रेन से भी सस्ती हो गई हवाई यात्रा
स्पाइस जेट की इस मेगा सेल से भारत में हवाई यात्रा ट्रेन से भी सस्ती हो गई है. गौरतलब है कि हाल ही में भारत में ट्रेनों का किराया बढ़ा है. इसलिए यह स्पाइस जेट का एयर टिकट ट्रेन के एसी 2 से भी सस्ता है. मसलन अगर आप लखनऊ से दिल्ली तक का एग्जिक्यूटिव क्लास का टिकट कराते हैं तो आपको 1915 रुपये का टिकट पड़ता है और स्पाइस जेट की फ्लाइट सिर्फ 1576 रुपये में आपको दिल्ली पहुंचा सकती है.
सेल चलेगी कुछ दिनों तक
स्पाइस जेट की यह मेगा सेल बस थर्सडे तक चलेगी. इसको वेडनेसडे को लांच किया गया है. इस स्कीम के तहत खरीदे गए टिकट पर 6 जनवरी से 24 अक्टूबर 2015 तक यात्रा की जा सकती है. गौरतलब है इससे पहले स्पाइस जेट ने एक रुपये के टिकट की स्कीम लांच की थी जिसमें लोग एक रुपये देकर टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन डीजीसीए को इस स्कीम को बंद कराना पड़ा था. स्पाइस जेट की इस स्कीम से अन्य एयरलाइंसों पर टिकट सस्ते करने का दवाब बनता है.
Source: Business News
No comments:
Post a Comment