सीतापुर के पास ही दो धार्मिक स्थान हैं. इनमें एक 'नैमिष शारणÓ है और दूसरा है 'मिश्रिखÓ. इन दोनों जगहों में सिर्फ इंडिया के ही नहीं, बल्कि अंदर कंट्रीज के लोग भी आते हैं. अक्सर टूरिस्ट लखनऊ से ही सीतापुर के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में यह सफर और भी खास हो जाता है. हम यहां आपको फोटो के जरिए इस सफर का हाल बता रहे हैं. आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने यह जानने की कोशिश की कि ऐशबाग से सीतापुर तक ट्रेन का यह सफर कितना सुहावना है. मगर सुहावना तो छोडि़ए, यह सफर बोझिल कर देने वाला निकला. रेलवे के इंतजामों में इतनी खामियां मिलीं कि टूरिस्ट के लिए यह सफर बोझिल ही साबित होगा. आइए देखते हैं इस सफर की कुछ झलकियां.
Source:
Latest News Photos
No comments:
Post a Comment