Tuesday, July 29, 2014

Jam problem in main road continue

सोमवार को भी दिनभर जाम के झाम से रांचीआइट्स परेशान रहे. सड़क पर रेंग-रेंगकर गाडि़यां चल रही थी. ईद की खरीदारी करने निकले लोगों को जाम के कारण बाजार पहुंचने में काफी परेशानी हुई. ऐसे वक्त में जब ईद का बाजार पूरे चरम पर हो, ट्रैफिक सिस्टम को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने कोई अतिरिक्त तैयारी नहीं की थी, जिसका खामियाजा लोगों को जाम में फंसकर भुगतना पड़ा.

अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट तक पैदल चलना मुश्किल

अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक और फिर वहां से डेली मार्केट. यहां जाम कुछ इस कदर था कि पैदल चलना भी मुश्किल जान पड़ रहा था. ईद बाजार को लेकर मार्केट में गहमागहमी पूरे चरम पर थी. लोगों को दस मिनट के सफर में घंटों लग गए. इस दौरान जाम से निपटने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही थी.

अलर्ट नही थी ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस को यह पहले से मालूम था कि ईद को लेकर खरीदारी का यह अंतिम दिन है. बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए लोग बाजार में पहुंचेंगे, इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने कोई विशेष तैयारी नहीं की थी. इंपॉर्टेट रोड्स पर भी फोर व्हीलर्स के रूट को डायवर्ट नहीं किया गया था, जिस कारण जाम और विकराल हो गया. जाम का नजारा शहर के कई और चौक-चौराहों में भी था.

सेंट मेरीज स्कूल में 'ईदगाह' का मंचन

सेंट मेरीज स्कूल डोरंडा में सोमवार को ईद-उल-फित्र सेलिब्रेट की गई. इस मौके पर उपन्यासकार प्रेमचंद्र की कहानी ईदगाह का मंचन किया गया. नाटक में कलाकार बने बच्चों ने अपने परफॉर्मेस से सभी का दिल जीत लिया. नाटक मंचन के दौरान नमाज अदा करने, गले लगने और ईद मुबारक के दृश्य में बच्चे काफी भावुक नजर आ रहे थे. इस मौके पर बच्चों ने डांस भी परफॉर्म किया. स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को ईद की बधाई दी.

ईद को लेकर नए कपड़ों का वितरण

रांची जिला दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से ईद को लेकर चुटिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लगाग 40 गरीब मुस्लिम बच्चों के बीच उपहार बांटे गए. कमिटी की ओर से साी बच्चों को नए कपड़े, चप्पल, जूते और टोपियां दी गईं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष मुनचुन राय ने की.

No comments:

Post a Comment