Tuesday, July 1, 2014

Goa minister says girls visiting pubs in short dresses against culture

लड़कियों के छोटे कपड़े पहनकर पब जाने पर हो पाबंदी

गोवा की संस्‍कृति होगी बदनाम 
पीडब्‍ल्‍यू मंत्री सुदीन धवालीकर ने मुतालिक के विचार से सहमति जताते हुए कहा है कि लड़कियों का छोटे कपड़े में पब जाना स्‍थानीय संस्‍कृति के खिलाफ है. और इसे बंद किया जाना चाहिए. पीडब्‍ल्‍यू मंत्री सुदीन धवालीकर ने कहा,'छोटे कपड़े में लड़कियों का पब जाना हमारी संस्‍कृति के लिए उपयुक्‍त नहीं है. अगर हम इसे मंजूरी देते हैं  तो हमारी गोवा की संस्‍कृति का क्‍या होगा. कम कपड़े में लड़कियों का पब जाना समाज में गलत संदेश जाता है.


मुतालिक की हां में हां
मंत्री ने कहा कि मुतालिक जो कह रहे हैं वह गलत नहीं है. वह किसी धर्म के खिलाफ तो बोल नहीं रहे हैं. हर किसी को अपने धर्म के बारे में बोलने का अधिकार है. धावलीकर ने कहा कि मुतालिक पब संस्‍कृति के खिलाफ हैं और उनका इसका विरोध करना जायज है. हमें इस सब का खुलकर विरोध करना चाहिए. गौरतलब है कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने साल 2009 में मंगलूर के एक पब में महिलाओं और पुरूषों पर हमला किया था. उनका दावा था कि महिलाएं भारतीय मूल्‍यों का उल्‍लंघन कर रही हैं.

Source: National News

No comments:

Post a Comment