गोवा की संस्कृति होगी बदनाम
पीडब्ल्यू मंत्री सुदीन धवालीकर ने मुतालिक के विचार से सहमति जताते हुए कहा है कि लड़कियों का छोटे कपड़े में पब जाना स्थानीय संस्कृति के खिलाफ है. और इसे बंद किया जाना चाहिए. पीडब्ल्यू मंत्री सुदीन धवालीकर ने कहा,'छोटे कपड़े में लड़कियों का पब जाना हमारी संस्कृति के लिए उपयुक्त नहीं है. अगर हम इसे मंजूरी देते हैं तो हमारी गोवा की संस्कृति का क्या होगा. कम कपड़े में लड़कियों का पब जाना समाज में गलत संदेश जाता है.
मुतालिक की हां में हां
मंत्री ने कहा कि मुतालिक जो कह रहे हैं वह गलत नहीं है. वह किसी धर्म के खिलाफ तो बोल नहीं रहे हैं. हर किसी को अपने धर्म के बारे में बोलने का अधिकार है. धावलीकर ने कहा कि मुतालिक पब संस्कृति के खिलाफ हैं और उनका इसका विरोध करना जायज है. हमें इस सब का खुलकर विरोध करना चाहिए. गौरतलब है कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने साल 2009 में मंगलूर के एक पब में महिलाओं और पुरूषों पर हमला किया था. उनका दावा था कि महिलाएं भारतीय मूल्यों का उल्लंघन कर रही हैं.
पीडब्ल्यू मंत्री सुदीन धवालीकर ने मुतालिक के विचार से सहमति जताते हुए कहा है कि लड़कियों का छोटे कपड़े में पब जाना स्थानीय संस्कृति के खिलाफ है. और इसे बंद किया जाना चाहिए. पीडब्ल्यू मंत्री सुदीन धवालीकर ने कहा,'छोटे कपड़े में लड़कियों का पब जाना हमारी संस्कृति के लिए उपयुक्त नहीं है. अगर हम इसे मंजूरी देते हैं तो हमारी गोवा की संस्कृति का क्या होगा. कम कपड़े में लड़कियों का पब जाना समाज में गलत संदेश जाता है.
मुतालिक की हां में हां
मंत्री ने कहा कि मुतालिक जो कह रहे हैं वह गलत नहीं है. वह किसी धर्म के खिलाफ तो बोल नहीं रहे हैं. हर किसी को अपने धर्म के बारे में बोलने का अधिकार है. धावलीकर ने कहा कि मुतालिक पब संस्कृति के खिलाफ हैं और उनका इसका विरोध करना जायज है. हमें इस सब का खुलकर विरोध करना चाहिए. गौरतलब है कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने साल 2009 में मंगलूर के एक पब में महिलाओं और पुरूषों पर हमला किया था. उनका दावा था कि महिलाएं भारतीय मूल्यों का उल्लंघन कर रही हैं.
Source: National News
No comments:
Post a Comment